shabd-logo

हिंदी हो सर्वोपरि

14 सितम्बर 2022

23 बार देखा गया 23
 हिन्द मे जन्मा हूं मै हिन्दी मेरी भाषा है । 
हिन्दी हो सर्वोपरि यह मेरी अभिलाषा है ।। 
सोते, खाते, उठते बैठते मात्र भाषा मे बात करे।
फिर क्यू मात्र दिवस के लिये हम इसका प्रचार करे।।

अधिक कमाई हो रही अब देखो हिन्दी फिल्मो से। 
राजनीति मे भी बदलाव हुआ है हिन्दी के ही भाषण से ।।
आज हिन्दी भाषा का परचम फेला है सारे जग में।
फिर कैसे बाँध सकते है हम मात्र भाषा को एक दिन मे।।

बिन हिन्दी विधवा है सारी भाषा भारत के अन्दर।
बिन हिन्दी जो बात करे वह लगता है हमको बन्दर।।
हिन्दी भाषा के अन्दर मां सरस्वती बसती है । 
भारत वासी की वाणी मे सिर्फ हिन्दी ही जचती है ।। 

तरक्की वही करता है जिसको हो निज भाषा का ग्यान।
बिन निज भाषा के मानव धरा पर मृत पशु समान  ।।
निज भाषा अपूर्ण सही पर अन्य भाषा से उत्तम है । 
निज भाषा मे ही लगता हमको बस अपना पन है ।।

4
रचनाएँ
आजादी का अमर इतिहास
0.0
इस किताब मे देश की आजादी को लेकर व देश के वीर सपूतो के ऊपर लिखी समस्त रचनाओं को संग्रहित किया गया हैं।
1

वंदे मातरम् भूल गये

11 अगस्त 2022
0
0
0

जो वंदे मातरम् बना हमारी आजादी का मूल मंत्र।जन गण मन गण गा कर के हम मना रहे गणतंत्र ।।मना रहे गणतंत्र भूल हम उसी वंदे मातरम् को।टैगोर हमको याद रहा भूल गये बंकिमचंद्र को।।जिस बंकिमचंद्र ने लिख डाली आनन

2

हिंदी दिवस

14 सितम्बर 2022
1
0
1

सब अग्रेजी अग्रेजी करते....मैं हिन्दी के गुण गाता हूं...मेरी भाषा सर्वोपरि है...मैं सबको समझाता हू.....मैं सबको समझाता हूं..अपनी भाषा जो हिन्दी है...वह मां भारती के भाल की..एक जगमगाती बिन्दी है...आभूष

3

हिंदी हो सर्वोपरि

14 सितम्बर 2022
0
0
0

हिन्द मे जन्मा हूं मै हिन्दी मेरी भाषा है । हिन्दी हो सर्वोपरि यह मेरी अभिलाषा है ।। सोते, खाते, उठते बैठते मात्र भाषा मे बात करे।फिर क्यू मात्र दिवस के लिये हम इसका प्रचार करे।।अधिक क

4

हिन्दी का प्रचार

15 सितम्बर 2022
0
0
0

आज हमारे भारत में भी हिंदी दिवस मनाया जाता हैं।हम हिन्दी से दूर हुए हैं यह अब हमें जताया जाता हैं।।हिन्दी के प्रचार को हिन्दुस्तान में अभियान चलाया जाता हैं।हम भी हिंदी भाषी हैं अब यह हमें बताया जाता

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए