shabd-logo

आई पी एल से जुड़े विवाद

1 अप्रैल 2023

13 बार देखा गया 13

सपने बिखर जाते हैं , हमें जब झंडे झुकाने वाले मिल जाते हैं।
देश की तकदीर को बेचने के लिए, ग्राहक मिल जाते हैं।
मन में जोश, जुनून और जज्बात होते थे।
जब हमारे देश की विजय के चर्चे होते थे।


आई पी एल आया है जब से, क्रिकेट की फजीहत हो गई।
मैच फिक्सिंग के वाद बढ़ने लगे, सट्टे की खाई हो गई।
देश के सितारे और धुरंधर शामिल हो गए।
दिल की धड़कनों में जो बसते थे,चेहरे उजागर हो गए।



बेच दिया किसी ने देश की आबरू को ,किसी ने ईमान बेच दिया।
किसी ने बेचा एक व्यक्ति को,किसी ने पूरा मैदान बेच दिया।
जहां प्रतिभाओं की जरूरत है, वहां घूसखोरी ने कदम जमाये है।
क्योंकि सत्य और ईमान के चेहरों ने,जमीर बेचने के वीरा खाये हैं।


क्रिकेटर ही नहीं एंपायर भी बिक गये।
 बोर्ड के सदस्य भी निकले छुपे रुस्तम,लोभ मोह में वे भी झुक गये।
वह वक्त था जब दिल और जान से,देश की खातिर विजय होते थे।
तन और मन का समर्पण था, निष्ठा से ना समझौता करते थे।।



दायित्व समझते थे, निस्वार्थ भाव से काम होता था।
हर शख्स के दिल में इसलिए,उनका नाम होता था।
नफरत सी जन दिल में फ़ैल गई,लोग विश्वास खो चुके हैं।
क्रिकेट के देख घोटाले,लोग हताश हो चुके हैं।।




7
रचनाएँ
निरंतर प्रवाह
0.0
दैनिक जीवन के लिए तैयार की गई लफ्जों के अल्फाजों से सजाई गई यह पुस्तक आपके जीवन के लिए कुछ महत्वपूर्ण संदेश प्रसारित करेगी। जो निस्संदेह आपके जीवन में कुछ ना कुछ नया करने का जोश और उत्साह पैदा करेगी। सुबह की हर नई किरण से लेकर सूर्यास्त की अंतिम किरण से लफ्जों को उठाते हुए तुम्हें जिंदगी के नये अहसासों से रूबरू कराएगी। इस पुस्तक का हर लफ्ज़ एक-एक मोती से बनने वाली माला की तरह तुम्हारे जिंदगी में नये परिवर्तन लाने की जिद्द के लिए आपके सामने प्रस्तुत होने वाली है।
1

आई पी एल से जुड़े विवाद

1 अप्रैल 2023
4
1
0

सपने बिखर जाते हैं , हमें जब झंडे झुकाने वाले मिल जाते हैं।देश की तकदीर को बेचने के लिए, ग्राहक मिल जाते हैं।मन में जोश, जुनून और जज्बात होते थे।जब हमारे देश की विजय के चर्चे होते थे।आई पी एल आया है ज

2

दोस्ती

7 अक्टूबर 2023
0
0
0

भंवरे और कली के संबध जैसी होती है दोस्ती।सुख और दुख में सहारा बन निखरती है दोस्ती।।मैने दोस्ती की स्वाद चखा, बड़ा मीठा होता है। मैने दोस्ती का अनुभव किया , यहां सुखों का सागर होता है।।सच्चाई और व

3

इजरायल और हमास युद्ध

8 अक्टूबर 2023
0
0
0

आखिरकार यह धर्म की लड़ाई कब तक रूक पायेगी।। धर्म और राजनीति के नाम पर दुनिया में आम लोगों को कब तक बकरा बनाया जायेगा ।। कभी रुस और यूक्रेन का युद्ध, कभी उत्तरी कोरिया और साउथ कोरिया का युद्ध।।युद

4

उत्तराखंड सुरंग हादसा

29 नवम्बर 2023
0
0
0

दुआ करें हम ईश्वर से , सुरंग में फंसे लोगों की । रहे सुरक्षित अंदर सुरंग में, हमदर्दी है मेरे दिल की।पहले जान बचाओ उनकी , जो मौत से लड़ रहे सुरंग में।सांत्वना दो उन परिवारों को , जो अनचाहे फंस गए

5

cop शिखर सम्मलेन

2 दिसम्बर 2023
0
0
0

COP 28 30 नवम्बर २०२३ से सयुंक्त अरब अमीरात की अध्यक्षता में शुरू हुआ है. जिसका मुख्य उद्देश्य विश्व जलवायु में होने वाले परिवर्तनों से है.  आज पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन से बुरी तरह चिंतित है  तेरह द

6

विधानसभा चुनाव 2023

4 दिसम्बर 2023
0
0
0

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में जनता ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने अपने अपने प्रतिनिधियों को बड़ी सत्यता और सतर्कता के साथ चुना. कोई राज्य हो या केंद्र सरकार उसके प्रतिनिधियों की शक्ति जनता

7

सशस्त्र सेना दिवस

6 दिसम्बर 2023
0
0
0

मुझे याद है उन शहीदों की शहादत जिन्होंने मेरे देश के लिए कुर्बानियां दी . कभी न सोचा की मेरा क्या होगा जन से बढ़कर देश की सेवा की. ममता सिसक सिसक कर उस आँगन में आज भी रोती है जहाँ उस सैनिक की स्मृति

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए