"संघर्ष ना आए जिस राह में,वह मंजिल मेरा परिणाम नहीं।
संघर्षों भरी राह तय करना , जिंदगी की मंजिल के लिए आसान नहीं।
जो आसानी से पथ तय हो जाये, वह तेरी जिंदगी को एक दिन मुसीबत बना देगा।
जिस दिन आयेंगे राह में मोड़,वह दिन तेरी हिम्मत को थका देगा।
क्योंकि कनक भी पीटने से निखरता है,और हीरा घिसने पर चमकता है।
मुसीबतें सिर्फ डराती है तुम्हें मानव, संघर्षशील जीवन ही लंबे वक्त तक चलता है।
हार गये जो संघर्षों से डरकर,राह के मोड़ पर ही रूक गये।
थक गये जो आसान राह पाकर , मद में अंधे हो दुष्कर पथ चल गये।
तमन्नाएं होती है हर दिल में, लेकिन इरादे मेहनत के नहीं होते।
मेहनत करने वाले राही,अंधड़ से डरकर नहीं डटते।
हौसला मत तोडना अपनी जिंदगी का,तेरी मंजिल जरुर मिल जायेगी।
एक बार संघर्ष होगा जरुर,फिर तेरी जिंदगी की कहानी बदल जायेगी""