तीज का त्यौहार आया है,
खुशियों का उपहार लाया है,
सजना का संग साथ हो,
जिंदगी में बस प्यार ही प्यार हो।
माथे पर सदा बिंदिया चमकती रहे,
हाथों में खनकती चूड़ियाँ रहे,
पाँव में पायल की छमछम हो,
मांग में लाल सिंदूर सजा रहे,
सोलह श्रृंगार करके,
सच्चे विश्वास के साथ,
साजन का बस संग साथ हो।
सजनी को साजन का प्यार,
मिले तीज के पावन त्यौहार,
के संग संग सजनी को सजना,,
का प्यार मिले हर जन्म में।
प्यार की फुहार के संग संग,
तीज के त्यौहार पर सबको मिले,
अखंड सौभाग्य का वरदान मिले,
हर सजनी को सजना का बस,
संग संग साथ मिले एक दूजे के,
संग संग साथ साथ बस प्यार,
बरसता रहे पिया मिलन का।
तीज के त्यौहार के संग संग,
साजन का साथ हो,
प्यार की बरसात हो,
मौसम जो संग लाया है,
तीज के त्यौहार का।।
हरतालिका तीज की बहुत सारी शुभकामनायें
पिया की प्यारी प्यारी सजनी को
🌹💐💐❤🌹😍❤🌹💐🙏🙏