शीर्षक --हिंदी दिवस
आओ चलो करो अभिनन्दन,
सब मिलकर मन से,
अपनी हिंदी भाषा का,
मिलकर सब करें दिल से वंदन।
भारत की शान है हिंदी,
हमसब की पहचान है हिंदी,
इसे न समझो एक भाषा,
हिंदी भारत का अभिमान है।
ये तो भारत माता की जान है,
हिंदी तो हिंदुस्तान की आवाज है,
हिंदी से ही प्यारा हिंदुस्तान है,
इसके अस्तित्व न खोने देंगे,
हिंदी हमसब का स्वाभिमान है।
सबसे सरल भाषा है हिंदी,
जीवन की परिभाषा है हिंदी,
पूरा विश्व जुड़ा है हिंदी से,
हिंदी ही तो हमारी मातृभाषा है।
हिंदी सबको लगती है प्यारी,
हिंदी सारे जहाँ से है न्यारी,
हिंदी भाषा क़ो बचाना है अब,
हमसब की है जिम्मेदारी।
हिंदी क़ो बस भाषा न समझो,
हिंदी ही तो जीवन का आधार है।
बोलो सारी भाषाएँ,
पर हिंदी से न करो दूरी,
नई पीढ़ी क़ो भी हिंदी,
पढ़ना है जरुरी।
ये बात सबको समझाना है
हिंदी भाषा हमसब नही है मजबूरी।।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें 🙏🙏