shabd-logo

इज्जत!

19 दिसम्बर 2023

5 बार देखा गया 5
इज्जत यानी सम्मान ! मान ,मर्यादा !आदर ! प्रतिष्ठा ! आबरू !

सम्मान !हमें किस तरह से प्राप्त होता है ? पैसे से, उम्र से, या हमारे रुतबे से , कभी-कभी हम, अपने बाहुबल या धन के जोर पर किसी को दबा देते हैं या किसी दूसरे से ,मान और प्रतिष्ठा में अधिक होते हैंऔर वह हमारा सम्मान करने लगता है। हम उसे ही इज्जत समझ बैठते हैं, कि देखो , हमारी कितनी इज्जत कर रहा है ? किंतु वह यह नहीं समझ रहा है कि वह मजबूरीवश या तुम उससे शक्ति में अधिक हो इसीलिए तुम्हें सम्मान दे रहा है। कोई अधिकारी अपने बड़े पद पर है या कोई नेता है , उसे सम्मान मिलता है ,उसके पद के लिए ,जब तक वह कुर्सी पर है ,सम्मान का अधिकारी रहता है, कुर्सी से उतरते ही, उसकी औकात उसे दिखा दी जाती है। क्या यह इज्जत है ? नहीं, यह उसके पद का सम्मान था। उसका नहीं। सम्मान तो तब होता है , जब उसके कुर्सी पर न रहने पर भी, लोग उसकी इज्जत करते हैं , उसके पीठ पीछे भी उसकी सराहना करते है ,असल में यही उसकी इज्जत है ?



कोई पैसे वाला है, उसके बहुत से नौकर लगे हुए हैं, उसको सम्मान देते हैं , उसके अधीनस्थ होकर, अपना कार्य करते हैं , क्या यह इज्जत है ? और आदमी खुश होता है कि लोग मेरा सम्मान कर रहे हैं, मुझे इज्जत दे रहे हैं। उसकी यह इज्जत, उसके पैसे से है। वह अपना कर्म करते हैं, इतनी मेहनत करते हैं ,उसके बदले उन्हें'' मेहनताना'' मिलता है। वह उनकी रोजी-रोटी का मालिक है , इसीलिए उसे इज्जत दे रहे हैं। यदि वे उसके नौकर नहीं होते, तब भी क्या वह उसका, उतना ही उसका सम्मान करते। इज्जत उस व्यक्ति की नहीं है, जिसके पास पैसा है, जिसके पास रुतबा है, जिसके पास शक्ति है क्योंकि यह सभी जब तक उसके पास है तब तक उसकी इज्जत है। उसके पश्चात कोई उसे पूछेगा भी नहीं , यह सब बहुत से लोग जानते हैं लेकिन फिर भी भ्रम में जीना चाहते हैं। 

इज्जत व्यक्ति के कर्मों से उसे मिलती है, यदि वह अपने अधीनस्थ व्यक्तियों के साथ मधुर व्यवहार करता है , काम के समय पर काम भी कर लेता है किंतु उनकी परेशानियों को भी समझता है, उसके पद पर न रहने पर भी, उनके मन में उसके प्रति जो सद्भावना होती है , वही उसे इज्जत दिलाती है। जिस तरह धन कमाया जाता है ,उस तरह ही'' इज्जत भी कमाई जाती है,किन्तु अपने कर्म ,व्यवहार और सोच द्वारा।'' जबरदस्ती छीनी नहीं जाती ,' इज्जत 'एक भावना है , जो व्यक्ति के व्यवहार से, दूसरे व्यक्ति के मन पर अपना प्रभाव छोड़ जाती है, हृदय से स्वतः ही उसके प्रति सम्मान उमड़ने लगता है।आदरभाव जाग्रत हो उठता है। वरना पीठ पीछे तो नेताओं को भी गालियाँ मिलती हैं। 

 एक तरह से देखा जाए तो इज्जत और सम्मान दोनों शब्दों में भी मामूली सा अंतर है, यदि हम कोई श्रेष्ठ कार्य करते हैं , जैसे लेखन ,समाज सेवा, कोई अच्छा व्यवसाय, जो आम जनता या लोगों के हित में हो। तब तुम्हें सम्मान मिलता है। समाज के सामने तुम्हें 'सम्मानित' किया जाता है। इसमें भी आपका कर्म ही ,उस सम्मान को दिलवाने में अपना योगदान देता है , किंतु इस सम्मान को प्राप्त करने के पश्चात भी ,यह आवश्यक नहीं की सभी के हृदय में आपके प्रति सम्मान और इज्जत हो क्योंकि ऐसे'' सम्मान पत्र ''भी आज पैसे के बल पर मिल जाते हैं। 

लोगों को अक्सर कहते सुना गया है-'' इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी।'' कई बार ऐसा होता है ,जो बड़े-बड़े पदाधिकारी हैं, मंत्री हैं , उनके कार्यों को देखकर ,बाहरी जनता उन्हें सम्मान देती है, किंतु घर में उनकी तनिक भी इज्जत नहीं। जो कार्य वह देश के लिए श्रद्धा से नतमस्तक होकर करते हैं। उसके परिवार वालों को नहीं लगता, कि उनके लिए भी यह सम्माननीय हैं । अपने परिवार वालों के लिए ही तो कमाता है, रात दिन मेहनत करता है, एक मुकाम हासिल करता है , किन्तु परिवार वालों के मन में वह सम्मान नहीं आ पाता है क्योंकि जो व्यवहार वह बाहर करता है ,उसके विपरीत व्यवहार में घर में करता है। कई बार ऐसा दोहरा जीवन भी जीते हैं लोग ! संपूर्ण जिंदगी इज्जत के लिए, न्योछावर कर देते हैं और लोगों के दिलों में जगह बना भी लेते हैं , किंतु उनकी तनिक सी भी गलती या इस परिवार से हुई, गलती !उसके संपूर्ण जीवन की प्रतिष्ठा को मिट्टी में मिलाने में, तनिक भी देर नहीं लगती। जो सम्मान बाप -दादा ने कमाया, बच्चों के व्यवहार से सब नष्ट हो जाता है। 

इसीलिए बच्चों में आरंभ से ही ,अच्छे संस्कार, और उनके मन में अच्छी विचारधारा , के लिए अच्छी शिक्षा का प्रबंध किया जाता है। घर का वातावरण भी इसीलिए अच्छा करने की आवश्यकता है। ताकि जो हमारे बड़ों ने जो सम्मान प्राप्त किया है वह मिट्टी में ना मिल जाए। कहा जाता है, जो व्यवहार बड़े करते हैं, वही बच्चे भी सिखते हैं , किंतु इंसान एक सामाजिक प्राणी है, समाज में रहकर अच्छे और बुरे लोगों से जुड़ता है अपने अनुभव के आधार पर, वह उनके साथ ऐसा ही व्यवहार करता है। किंतु परिवार में, कम से काम ऐसा व्यवहार तो करे, जो बच्चों पर गलत असर ना डालें। कई बार बड़े ही अपने से बड़े बुजुर्गों पर व्यंग्य करते हैं, उनकी बातों की अवहेलना करते हैं, वह यह भूल जाते हैं कि उनका यह व्यवहार उनके बच्चों पर क्या असर डाल रहा है ? आगे उन्हें भी बुजुर्ग ही बनना है , दूसरे किसी व्यक्ति ने यदि कोई कार्य किया है, तो उसकी मेहनत को नजरअंदाज ना करें। कम से कम उन्हें यह तो एहसास होना चाहिए किआज जिस मुकाम पर वह व्यक्ति है, आज अपनी ही मेहनत पर यहां तक पहुंचा है , उसे कार्य की सराहना तो कर ही सकते हैं। 

इज्जत किसी की बपौती नहीं, कि पीढ़ी दर पीढ़ी चली आए, अपने हिस्से की इज्जत इंसान को स्वयं कमानी होती है। किंतु आजकल बाहरी वातावरण, कुछ तो घरों में भी ऐसा हो रहा है , बच्चे माता-पिता का ही सम्मान नहीं करते , उनके मन में उनकी ही इज्जत नहीं है। क्या माता-पिता अपने बच्चों के लिए संपूर्ण जीवन नहीं लगा देते हैं ? तब उनके मन में उनके प्रति सम्मान क्यों नहीं रहता ? इज्जत क्यों नहीं रहती ? क्योंकि बाहरऔर कहीं -कहीं घरों में भी वातावरण , उच्चश्रंखल , विद्रोही , धन के प्रति आकर्षण , उन्मुक्त जीवन जीना सिखाता है। उनकी सोच में स्वार्थ ,लालसा इतनी भर जाती है कि वह अपने उन लोगों का ही सम्मान नहीं कर पाते हैं, जो उन्हें पालते -पोसते हैं और बड़ा करते हैं।घर की बहु -बेटियां भी घर की इज्ज़त हुआ करती थीं ,कुछ लोग अभी भी मानते हैं ,किन्तु आने वाली पीढ़ी इस बात को कितना सम्मान देगी ? ये तो आने वाला समय ही बताएगा। 



कुछ वाक्यांश - इस तरह से बन सकते हैं -मोदी ने जी ने, जो हमारे देश की'' प्रतिष्ठा ''बढाई है, अपने देश में ही नहीं ,बाहरी देशों में भी जो'' सम्मान ''प्राप्त किया है, वह आज तक कोई नहीं कर सका। 

हमारे देश के सैनिक, अपने देश के'' मान'' के लिए मर मिटने के लिए तैयार रहते हैं ,अपनी जान की भी परवाह नहीं करते। 

बेटियां अपने माता-पिता के '' मान- सम्मान'' और'' इज्जत के लिए ''अपनी जान की भी परवाह नहीं करती।

आज का नेता जागरूक हो रहा है ,अपने देश की खोई ''प्रतिष्ठा ''को पुनः लौटाने के लिए प्रयासरत हैं।  

सारांश यही है, ''अपने कर्मों के आधार पर इज्जत कमाई जाती है, बपौती में मिलती नहीं।'' यदि तुम्हारा धन देखकर ,तुम्हारा पद देखकर, तुम्हारी शक्ति देखकर कोई तुम्हें सम्मान दे रहा है, तो वह इज्जत नहीं, जरूरी नहीं कि उसके हृदय में भी, तुम्हारे प्रति वही सम्मान हो , जो वह दिखला रहा है। ''

                             '' इज्जत की खातिर लोग, मर मिटे, हो गए कुर्बान !''
18
रचनाएँ
आलेख
0.0
हमारे जीवन में अथवा समाज में हम कुछ ऐसा देखते या सुनते हैं जिन पर कई बार हम सहमत होते हैं और कई बार सहमत नही होते तब उस विषय पर हमारे विचार हमारी सोच उसके पक्ष या विपक्ष में हमें लिखने पर बाध्य कर देती है। कई बार किसी चीज की जानकारी हम लेख द्वारा ही जान सकते हैं या किसी को जानकारी दे भी सकते हैं। अपने विचारों से किसी को अवगत कराना चाहेंगे तब भी लेख ही ऐसा माध्यम है। उन विचारों से कुछ लोग सहमत हो सकते हैं, कुछ सहमत नहीं हो सकते सभी की अपनी अपनी सोच है। किसी को बाध्य नही किया जा सकता किंतु अपने लेखों द्वारा दूसरे व्यक्ति तक अपने विचार पहुंचाए अवश्य जा सकते हैं। अपनी समीक्षाओं द्वारा उन विचारों पर अपना मत सकते हैं।
1

शिक्षक और समाज निर्माण

5 सितम्बर 2022
1
1
1

नमस्कार दोस्तों आज'' शिक्षक दिवस ''है ,आज ही के दिन ''डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन ''का भी जन्म दिवस भी  है। वो शिक्षक ,जो एक राष्ट्र का निर्माण करने की भी क्षमता रखता है। माता -पिता बालक के प्रथम गुर

2

शिक्षक और समाज निर्माण

5 सितम्बर 2022
3
0
2

नमस्कार दोस्तों आज'' शिक्षक दिवस ''है ,आज ही के दिन ''डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन ''का भी जन्म दिवस भी  है। वो शिक्षक ,जो एक राष्ट्र का निर्माण करने की भी क्षमता रखता है। माता -पिता बालक के प्रथम गुर

3

हवेली का रहस्य (भाग १)

15 अक्टूबर 2022
0
0
0

कामिनी ,हाँ !ये ही तो नाम है ,अंगूरी देवी की छोटी बहु का। वो एक पढ़ी -लिखी ,समझदार लड़की है ,अंगूरी देवी का बेटा भी पढ़ा -लिखा अफसर है। निहाल सिंह ,किन्तु कामिनी तो उसे निहाल ही कहती है । अंगूरी दे

4

सकारात्मक, नकारात्मक सोच

20 अक्टूबर 2022
1
0
1

सोच तो सोच ही होती है ,चाहे वो'' नकारात्मक ''हो या ''सकारात्मक'' ! हम सोचते नहीं -कि हमें कब और क्या सोचना है ?वरन परिस्थितियों के आधार पर हमारी सोच स्वतः ही परिवर्तित हो जाती है। कहने और सुनने में आत

5

माँ

14 मई 2023
1
0
0

माँ ,वो ही तो मुझे इस दुनिया में लाई है। उसी ने तो ,ये रंगीन दुनिया दिखलाई है। माँ ,ने ही तो ,मेरे जैसी 😇 रचना रचाई है। उसी ने रीति -रिवाज़ों की सीख़ सिखलाई है।धन्य है ,वो माँ जिसने ये द

6

आध्यात्म

8 अगस्त 2023
0
0
0

मानव ,जब इस संसार में अपनी आँखें खोलता है ,तब उसे समाज ,रिश्ते ,प्रकृति और इस संसार की रंगीनियां नजर आती हैं, और वो इन सबमें अपने को उलझा लेता है। कुछ लोग इस संसार के मोह से शीघ्र ही ,बाहर आ जाते हैं।

7

मातृत्व!

1 सितम्बर 2023
2
1
2

एक लड़की ,जब तक अपने घर में है ,तब तक उसका रिश्ता ,बहन ,बेटी ,बुआ के रिश्तों से जुडा होता है। विवाह के पश्चात ,लड़की से औरत के रूप में ,उसकी पद्दोन्नति होती है ,इसके साथ ही ,उससे नए रिश्ते बनते और जु

8

प्रॉमिस डे!

17 दिसम्बर 2023
0
0
0

करता रहा ,अपने आप से वादा, जिंदगी में सफल बनने का, ना सोचा था -यह वादा आज इस तरह सताएगा।'' जी का जंजाल'' बन जाएगा। वादे की खातिर कोई रिश्ता ना रहा। आज पहुंचा, जिस मक़ाम पर ,कोई अपना ना रहा। वादा बहुत क

9

इज्जत!

19 दिसम्बर 2023
0
0
0

इज्जत यानी सम्मान ! मान ,मर्यादा !आदर ! प्रतिष्ठा ! आबरू !सम्मान !हमें किस तरह से प्राप्त होता है ? पैसे से, उम्र से, या हमारे रुतबे से , कभी-कभी हम, अपने बाहुबल या धन के जोर पर किसी को दबा देते हैं

10

गुमशुदा नोट

7 जनवरी 2024
0
0
0

जीवन सुचारु रूप से चल रहा था, सब कुछ सही तो था। अचानक ही ऐसी घोषणा सुनकर, सब हतप्र्भ रह गए। सबकी जुबां पर एक ही सवाल था -यह कैसे हो गया ? यह क्या कर दिया ? किसी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था , सबके दिलो

11

कश्मीर की सैर

24 जनवरी 2024
0
0
0

आओ !कहीं वादियों में खो जाते हैं, प्रकृति की सुंदरता का अनुभव करते हैं। ऐसी प्रकृति जहां पर स्वर्ग का आभास हो। सुंदर-सुंदर,मनभावन पुष्प खिले हों , झील का किनारा हो, लोगों का रहन-सहन भी अलग है और शिका

12

सोशल मीडिया

27 जनवरी 2024
0
0
0

सोशल मीडिया ,के माध्यम से, लोगों से मिलने और उनसे जुड़ने का आपको मौका मिलता है किन्तु वो कौन लोग हैं ?जिन्हें कुछ को हम जानते भी हैं और कुछ को नहीं जानते हैं। किन्तु'' सोशल मीडिया'' के माध्यम से जानने

13

सहज सपने

2 अप्रैल 2024
1
0
0

सहज, सरल सपना, सिर्फ निद्रा में ही,बंद आँखों से देखे जा सकते हैं और नींद में ही पूर्ण हो सकते हैं। नींद में तो न जाने, हम राजा भी बन जाए, कठिन से कठिन कार्य पूर्ण कर दें। सोते हुए ,ये सपने बड़े हसीन

14

आधा सच

7 अप्रैल 2024
0
0
0

आधा सच ''हो या ''आधा झूठ'', यह एक फरेब है ,मानव को उलझाने का , न ही उसे वास्तविकता का पता चल पाता है, उस ''अधूरे सत्य'' को लिए घूमता रहता है। मीठे और धीमे विष की भांति ही 'अधूरा सत्य' है किंतु पूर्ण

15

घोड़े की सवारी

30 अप्रैल 2024
0
0
0

घुड़सवारी ''बीते जमाने की बात हो गई है , 'घुड़सवारी 'और ''हाथी की सवारी'' शाही सवारी मानी जाती थी। शाही लोग ही, इनका अधिकतर प्रयोग करते थे। सामान्य जन भी घोड़े की सवारी का आनन्द ले लिया करते थे। राज

16

गुरु महिमा

21 जुलाई 2024
0
0
0

गुरु परंपरा की रीत निराली,गुरु ही है ,सब कर्मों पर भारी,गुरु ही मेरा मान है ,मेरी पहचान है। गुरु बिन ,सब काज अधूरे ,ऐसे गुरु को बारंबार प्रणाम है। स्नेहसिक्त , ऐसे प्रभु के चरणों में कोटि-क

17

स्वच्छ अभियान

21 जुलाई 2024
0
0
0

Homereality of lifeSvchchh abhiyaanbylaxmi-July 21, 20240कुछ दिनों पहले मैंने सुना -लोग कहते है -यार !विदेशों में कितनी स्वच्छता है ? वहां के लोगों का रहन-सहन कितना अच्छा है ?यहां भारत में क्या है ?गं

18

संकल्प

19 सितम्बर 2024
0
0
0

संकल्प का दूसरा नाम,'' प्रतिज्ञा ''भी है ,जैसे भीष्म पितामह ने ली थी किंतु उसके कारण उन्हें और उनके राज्य को अनेक कष्टों का सामना करना पड़ा। तभी आज के समय में यदि कोई कहता है -मैं यह कार्य नहीं करूंगा

---

किताब पढ़िए