shabd-logo

इकरारनामा भाग -1

12 नवम्बर 2021

17 बार देखा गया 17

रिचमोंड टाउन , बैंगलोर
       (कर्नाटक)












300 करोड़ एक ,,,,,,,,,300 करोड़ दो ,,,,,,,,,! कोई और है जो बोली लगाना चाहता है । अगर हाँ तो जल्दी कीजिये वरना ये शानदार सिंघानिया मैन्सन  शर्मा एन्ड संस ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ का हो जाएगा ।
उस आदमी ने कुछ देर वेट किया पर किसी की आवाज ना आने पर वो फिर बोला और 300 करोड़ ,, 400 करोड़ ! वो आदमी कुछ बोलता इससे पहले एक आवाज माहौल में गूंज गयी । उस आदमी के साथ साथ वँहा बैठे बड़े - बड़े बिजनेसमैन एक साथ पीछे की तरफ मुड़े तो सामने 27 - 28 साल का एक नोजवान रॉयल ब्ल्यू शर्ट और ब्लेक पेंट पहने खड़ा था । आंखों पर ब्लेक गॉगल , हाथ मे महंगी घड़ी , शर्ट की बाजू मोड़ रखी थी , जिम से बनाया गया फिट शरीर , सांवला रंग , नैन नक्स इतने कुछ खास नही पर पर्सनेलिटी ऐसी की किसी को भी मुड़कर देखने के लिए मजबूर कर दे । वैसे भी इंसान की जेब मे पैसे हो तो उसकी चमक चेहरे पर नजर आ ही जाती है और उस चमक के आगे अच्छी से अच्छी रंगत खुद को फीका ही महसूस करती है ।
उसे इस तरह अचानक ऑक्शन के बीच देख वँहा बैठे सारे बिजनेस मैन आपस मे खुसर फुसर करने लगे ।
मि जोशी मि वर्मा से - ये लड़का है कौन जो सीधे 100 करोड़ रुपए बढ़ा रहा है ।
मि वर्मा - आप नए हो क्या इस देश मे ।
मि जोशी - हां । अभी अभी मैंने इंडिया में अपना बिजनेस शिफ्ट किया है , क्यों ...?
मि वर्मा - अगर यंहा के होते तो पूछते नही ये कौन है । सिसोदिया एम्पायर्स का नाम सुना है ।
मि जोशी - अरे सुना है , मैं तो कब से उनके मालिक रिधान सिसोदिया से मीटिंग की कोशिश कर रहा हु पर उनके पास टाइम ही नही है । एक 5 मिनट की मीटिंग भी नही हो पा रही उनके साथ । तो क्या ये रिधान सिसोदिया है ...?
मि वर्मा - नही ! ये उनका मैनेजर कम बेस्ट फ्रेंड आदित्य वसिष्ठ है । रिधान के सारे काम यही हेंडल करता है ।
मि जोशी - ओह्ह ! तो फिर मि सिसोदिया कंहा है ?
मि वर्मा - अब उनका मैनेजर आ गया है वो भी आ ही जाएंगे । वैसे भी ये विला अब इनका हो ही गया है । सीधे 100 करोड़ बढाकर इन्होंने गुंजाइश ही नही छोड़ी किसी और के लिए ।
मि जोशी - ये 200 करोड़ का विला  300 करोड़ तक पहुंच गया उसके बाद  100  करोड़ और आपको नही लगता मि सिसोदिया ने घाटे का सौदा किया है ।
मि वर्मा हंसकर - रिधान सिसोदिया को अपने प्राइड के आगे पैसों की कोई कीमत नही । उसने डबल रेट कर दी इस जगह की जानते हो क्यों ....?
मि जोशी - क्यूँ ....?
मि वर्मा - ताकि यंहा बैठे हम सभी बिजनेसमैंस को नीचा दिखाकर खुद के गुरुर को सेटिसफाइड कर सके । उसे पैसों में घाटा मंजूर है पर अपने गुरुर को रत्ती भर भी कम करना नही । उसने इतनी लेट एंट्री की ताकि हम सब इस विला को लेने का सपना देखे और वो 1 सेकंड में इस सपने को चूर कर दे और देखिए इसने कर दिया । मि शर्मा कितने खुश थे इस विला को लेने के लिए पर उनकी खुशी को रिधान सिसोदिया ने एक पल में छीन लिया । यही है रिधान सिसोदिया जिसे दूसरों के सपने रौंदना बहुत पसंद है ।
मि जोशी - इंटरेस्टिंग ! बस एक बार मिटिंग फिक्स हो जाए इस बन्दे के साथ तो बिजनेस का मजा आ जाए ।
मि वर्मा मुस्कुराते हुए - मैं भी पिछले 2 साल से एक मीटिंग का वेट कर रहा हु । आप भी आ जाइये लाइन में ।जब तक वो खुद नही चाहता कोई उसके समय मे से 1 सेकंड भी नही चुरा सकता ।
मि जोशी - अच्छा ! वैसे इनके परिवार में कौन कौन है ?
मि वर्मा - इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा तो नही पता बस यही जानते है कि परिवार के नाम पर एक दादाजी ही है , और कोई नही ।
मि जोशी आगे कुछ बोलते तभी अचानक से तेज हवा शुरू हो गयी । सबकी नजर ऊपर गयी तो वँहा मौजूद उस  भीड़ के ऊपर एक चॉपर नजर आया । चॉपर की ही वजह से वँहा हवा इतनी तेज महसूस हो रही थी । वँहा मौजूद लोग अचानक इतनी तेज हवा से अस्त व्यस्त हो गए । चॉपर उन सबके ऊपर से होता हुआ । उस विला के ऊपर मंडराने लगा ।  विला की छत से कुछ ही दूरी पर रुके उस चॉपर में से एक जूते की जोड़ी नजर आई और अगले ही पल ब्लेक कलर का थ्री पीस सूट पहने वो शख्श बाहर निकला और उस विला की छत पर उतरकर सबके सामने और सबसे ऊपर आकर खड़ा हो गया जैसे बताना चाहता हो कि वो सब हमेशा  उससे नीचे ही रहेंगे । उसको देखते ही आदित्य के साथ आए उसके बॉडीगार्ड्स विला की तरफ दौड़ पड़े । वो शख्श कोई और नही इंडिया का नम्बर वन बिजनेस टाइकून रिधान सिसोदिया ही था । 6 फ़ीट की हाइट , गेहुंआ रंगत जिसमें पैसों की चमक साफ नजर आ रही थी। उसने अपना गॉगल हटाया तो उसकी कन्ची आंखे नजर आई । आई लेसेज नॉर्मल लड़कों के मुक़ाबले कुछ गहरे । आंखे ज्यादा बड़ी नही छोटी - छोटी आंखे , ब्राउन हल्की बियर्ड वैसे ही ब्राउन गहरे बाल जो इस वक्त हवा से माथे पर आ रहे थे ।   जिम करके आकर्षक बॉडी बनाई हुई जिससे 32 साल का वो इंसान 25 का ही नजर आता था । इन सबके अलावा हमेशा की तरह चेहरे पर आई एम द बेस्ट नजर आने वाला घमंड बरकरार था ।  रिधान सिसोदिया बिजनेस की दुनिया मे एक्टिव गर्ल्स के लिए मोस्ट एलिजिबल बेचलर था पर उसे तो जैसे प्यार मोहब्बत , शादी - वादी से शख्त नफरत थी।  हां अपनी शारीरिक जरूरते पूरी करने के लिये वो कभी पीछे नही हटा पर किसी से भी सम्बन्ध बनाने से पहले वो उन लड़कियों से कह देता की वो उसकी जिंदगी में सिर्फ एक रात की मेहमान है । उन लड़कियों को भी इससे कुछ खास फर्क नही पड़ता वो भी बस अपनी जरूरते पूरी करती । कुछ एक ऐसी लड़कियां थी जो सच मे उसके साथ जिंदगी बिताने के सपने देखती पर उन्हें वो बिल्कुल भाव नही देता । उसके चेहरे से मोहब्बत के लिए छलकने वाली नफरत , बताने के लिए काफी थी कि शायद कोई घाव मिला था उसे इस मोहब्बत  से  । 
उसके बॉडीगार्ड्स ऊपर आए और उसे प्रोटेक्ट करते हुए विला से बाहर की तरफ ले जाने लगे । बाहर निकलते समय आदित्य रिधान के राइट साइड में आकर खड़ा हो गया । उसका राइट साइड में खड़ा होना ही बताने के लिए काफी था कि वो रिधान का राइट हेंड है । रिधान और आदित्य आगे , बॉडीगार्ड्स चारो तरफ और बाकी का स्टाफ उनके पीछे चलते हुए सबके बीच पहुंच गए ।

क्रमशः 

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए