"जय गणेश, जय हो गणपति की, मंगलमूर्ति, सुजान,
प्रथम पूज्य सारे देवों में, श्री गणेश भगवान,
एकदंत हैं, दयावंत प्रभु, शिव-गौरी के लाल,
विघ्नहर्ता, सुखकर्ता, सबका सदा करें कल्याण,
पूजा करे जो गणनायक की, शरण प्रभु के आए,
गौरीनंदन कष्ट हरें, दें रिद्धि-सिद्धि, धन-धान,
रुके ना उसका काज कोई, ना बाधा सम्मुख आए,
गजानन होत सहाए भक्त के, देत अभय वरदान"