मिला बेशक वो मुझसे हाँ मगर मिला ही नहीं,
बहार आयी पर देखो प्रशून खिला ही नहीं ,
दुवायें नाम उसके हमने कर दी यूँ अपनी,
शिकायत यूँ तो है लेकिन कोई गिला भी नहीं।।।
3 अगस्त 2017
मिला बेशक वो मुझसे हाँ मगर मिला ही नहीं,
बहार आयी पर देखो प्रशून खिला ही नहीं ,
दुवायें नाम उसके हमने कर दी यूँ अपनी,
शिकायत यूँ तो है लेकिन कोई गिला भी नहीं।।।