8 सितम्बर 2024
"घर अपना, खेत और खलिहान छुड़ाकर हम से,
नौकरी ने हमें किराएदार बना रखा है"
ओम
4 फ़ॉलोअर्स
D
"तेरे क़दमों में चाँद-तारों को बिछाऊँ मैं, तेरी तारीफ़ में कोई नगमा गुनगुनाऊँ मैं, बिन तुझे देखे दिल को चैन अब नही मिलता, कोई तरकीब बता दूरियाँ मिटाऊँ मैं, यूँ हैं जीवन की भागदौड़ में मशरूफ़ बहुत, साथ तेरा मिले तो जिंदगी भुलाऊँ मैं, कोई महफ़िल, कोई त्यौहार या कोई रश्म-ए-वफ़ा, इक बहाना तो हो की तुझसे म
जिदंगी जैसी है यारो; खूबसूरत है,है ख़ुशी की भी ग़मों की भी जरुरत है,ना चला है जोड़ जीवन में किसी भी वीर का,वक़्त के साम्राज्य में किसकी हुकूमत है ?बचपना, क्या बुढ़ापन,कैसी जवानी है,तेरी-मेरी, यार सबकी इक कहानी है,मुस्कुराहट खिल रही थी जिन लबों पे कल तलक ,आज उन आँखों में भी खामोश पानी है,था कही जिन आँखों
तेरी चाहत के तोहफे हैं,जो इन आँखों से बहते हैं,नहीं तू संग फ़क्त इनको तो मेरे पास रहने दे,महज़ आंसू बता इनको न तू अपमान कर इनका,मेरी उल्फत के मोती हैं, तू इनको ख़ास रहने दे,ज़माना, वक़्त और मजबूरियां मैं सब समझता हूँ,तू जा बेशक, तू मेरे संग तेरा एहसास रहने देन मुझसे छीन ये उम्मीद तू मेरा नहीं होगा,भले झू
हमको ख्वाबों में ख्यालों में तुम बसा लेना,अपने होठो पे हमको गीतों-सा सजा लेना,हम क़यामत तलक न साथ तेरा छोड़ेंगे,हम हैं हाज़िर, हमें जब चाहे आजमा लेना,कोई महफ़िल हो या तन्हाई का आलम कोई,बड़ी मशरूफ़ रहो या रहो खोयी-खोयी ,हर घड़ी साथ निभाने का तुमसे वादा है,जी में जब आये, हमें बेझिझक बुला लेना,साथ कोई दे न दे
तुम जिसे ठुकरा गयी, वो अब जग को रास आ रहा है,जो सुना तुमने नहीं वो धून ज़माना गा रहा है,तुमने बोला था न बरसेगी जहाँ एक बूँद भी कल,उस जमीं के नभ पे इक्छित काला बादल छा रहा है,रात के डर से अकेला तुमने छोड़ा था जिसे कल ,उसकी खातिर आज सजकर, सूर्य का रथ आ रहा है,काँच का टुकड़ा समझकर फेंक आई तुम जिसे थी,पैसो
मिला बेशक वो मुझसे हाँ मगर मिला ही नहीं,बहार आयी पर देखो प्रशून खिला ही नहीं ,दुवायें नाम उसके हमने कर दी यूँ अपनी,शिकायत यूँ तो है लेकिन कोई गिला भी नहीं।।।
हर घड़ी गम से गुफ़्तगू में निकल जाती है,गम अगर छोड़े कभी तो कहीं ख़ुशी से मिलूं,आँखों में अश्क़ की नदियां-सी उभर आती है,आँखों के अश्क़ रुके तो कहीं हँसी से मिलूं,राह कोई भी चलूँ जख्म हैं स्वागत में खड़े,दर्द फुर्सत दे अगर तो कहीं राहत से मिलूं,रोजमर्रा की जरूरतों से जंग जारी है,प्यास-पानी से बढे बात तो चाह
हो आँखों में भले आँसू, लबों को मुस्कुराना है,यहाँ सदियों से जीवन का,यही बेरंग फ़साना है,है मन में सिसकियाँ गहरी,दिलों में दर्द का आलम,मगर हालात के मारे को महफ़िल भी सजाना है,नहीं मंजिल है नजरों में, बहुत ही दूर जाना है,थके क़दमों को साहस को,हर इक पल ही मनाना है,खुद ही गिरना-सम्भलना है,खुद ही को कोसना अ
खुश रहे वो ,इसलिए ये दर्द भी सहना पड़ा,मन न था ,फिर भी मुझे ,उसे अलविदा कहना पड़ा,थी नहीं हसरत कभी जीना पड़े उसके बिना,उसके लिए हर वक़्त ही मरते हुए जीना पड़ा, एक उसके बिन अकेला इस कदर मैं हो गया,हर जख्म तनहा अकेले खुद मुझे सीना पड़ा,उसकी ख्वाहिस थी की मैं जिन्दा रहू,मेरा नाम हो,बस इसलिए ही जिन्दगी का ये
हर घड़ी गम से गुफ़्तगू में निकल जाती है,गम अगर छोड़े कभी तो कहीं ख़ुशी से मिलूं, आँखों में अश्क़ की नदियां-सी उभर आती है,आँखों के अश्क़ रुके तो कहीं हँसी से मिलूं, राह कोई भी चलूँ जख्म हैं स्वागत में खड़े,दर्द फुर्सत दे अगर तो कहीं राहत से मिलूं, रोजमर्रा की जरूरतों से जंग जारी है,प्यास-पानी से बढे बात तो
साथ तुम दो जो अगर जिंदगी बदल जाये ,मुश्किलों के सभी हल आज ही निकल जाये, आये दिन लड़खड़ाते रहते हैं ये मेरे कदम,हाथ तुम थाम लो सारे कदम संभल जाये, इक तुम्हारी कमी से रब से गिले-शिक़वे हैं,तुम जो मिल जाओ शिकायत की शाम ढल जाये, यूँ मेरी राह को काँटों ने सजाया है मगर,साथ तुम जो चलो कलियाँ हजार खिल जाये, जि
हो जो फुर्सत तो आ के मिल ले कभी, हर घड़ी तुझको ही बुलाता हुं,सोचता हूँ तुझे ही मैं अक्सर, गीत तेरे ही गुनगुनाता हुं,तु तो मशरूफ़ दूर बैठी है, तेरी यादों से दिल लगाता हुं,तेरी चाहत में जो भी लिखता हुं, तेरी तस्वीर को सुनाता हुं,यादें देती हैं तेरी जब दस्तक, खुद को भी मैं तो भूल जाता हुं,बेख़बर अजनबी मे
हमने पूछा कि मोहब्बत का फ़साना क्या है,उसने बोला यूँ ही कुछ पल का याराना-सा है,दिल के बदले में जहाँ दर्द-ए-दिल हैं लेते लोग,मन को बहलाने का बेकार बहाना-सा है,बस किताबो में,कहानी में सिमट बैठा है जो,लोगों की याद में इक गुजरा जमाना-सा है,सच की धरती पे सिसक तोड़ चुकी दम कब की,ख्वाब में आज भी उल्फ़त वो सुह
छोड़ के राहें प्यारी चाहत की,जाने किस रास्ते पे चल निकले,तु गलत, मैं गलत, इन्ही सब में है खबर कितने अपने कल निकले ?लम्हें अनमोल कितने खो बैठें,किमती कितने अपने पल निकले ?इतनी सिद्धत से पाले हैं नफरत,कैसे उल्फ़त का कोई फल निकले,एक मौका दे एक -दूजे को,सब शिकायत की बर्फ गल निकले,ख्वाहिशे तो फन्ना हुई; रो
"उसको जाने हुए हैं बस कुछ दिन, फिर भी अपना-सा वो लगे मुझको,वैसे बेशक ही वो हकीकत है, जाने सपना-सा क्यों लगे मुझको, उसकी बातों में बात कुछ तो है, उसकी हर बात भा गई मुझको, उसमे मासूमियत है कुछ ऐसी, पल में ही रास आ गई मुझको... "
"उलझन, परेशानी, समस्या से ग्रसित सदा ही मन होगा, ज्ञानशून्य धरती सारी और ज्ञानशून्य गगन होगा, शिक्षक से ही तो मुमकिन है; तेज शिक्षा का, प्रगति का, बिन शिक्षक तो अंधकारमय; जग होगा, जीवन होगा" ओम
ना कोई बाधा, ना ही उलझन, ना मुश्किल, परेशानी, बाकी मन में रहे न उसके दुविधा का कोई नाम, ग्रह, नक्षत्र, स्वयं काल भी नतमस्तक है उसके आगे, जिसने मन में बसा लिया है पुरुषोत्तम श्री राम, लाख जतन कर को
"जय गणेश, जय हो गणपति की, मंगलमूर्ति, सुजान, प्रथम पूज्य सारे देवों में, श्री गणेश भगवान, एकदंत हैं, दयावंत प्रभु, शिव-गौरी के लाल, विघ्नहर्ता, सुखकर्ता, सबका सदा करें कल्याण, पूजा करे जो गणना
"घर अपना, खेत और खलिहान छुड़ाकर हम से, नौकरी ने हमें किराएदार बना रखा है" ओम
"आज हिंदी दिवस है, समस्त सरकारी कार्यालयों में, और कुछ निजी कार्यालयों में भी, सभाएं बड़ी ही सुन्दर सजी हैं, बड़े बड़े लोग आएं हैं, प्रतीत होता है, विरानो में जैसे गुलशन समायें हैं, चेहरों