ये पुस्तक हमारे जीवन में आने वाले उतार और चढ़ाव को दर्शाती है। हम बहुत से सपने देखते हैं।हमारे अंदर बहुत सी आशाएं होती हैं ,जिसकी वजह से हमें ये ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत लगती है।जब हम बच्चे होते हैं तो बडों को देखकर लगता है कि कितनी अच्छी ज़िन्दगी है उनकी न कोई रोकने वाला ,न कोई टोकने वाला ।जो चाहे वो कर सकते हैं।लेकिन तब हमें क्या पता होता है कि बड़ा होने का मतलब क्या है?