मेरी यह नई किताब मेरे स्क्रिप्ट और फिल्मों में मेरे स्ट्रगल के बारे में है. मैंने लगातार संघर्ष किया लेकिन मुझे सफलता नहीं मिली है और अब मै फिर से किताबों की दुनिया की ओर लौटी हूँ क्योंकि कुछ न कुछ तो करना है तो क्यों न लेखकों के मार्गदर्शन हेतु कुछ प्रैक्टिकल तौर पर काम किया जाये? मेरा यंही मूल उद्देश्य रहा है कि जो लोग ईमानदारी से लिख रहें है उन्हें सही मार्गदर्शन दूँ क्योंकि जो ठगी मेरे साथ हुईं इसकी वजह से जो डिप्रेशन मैंने झेला वो सब बहुत ही दुःखद है. एक लेखक बहुत पैसे वाला नहीं होता उसके पास जो सिमित साधन होते है उसी में वो लेखन की साधना करता है लेकिन जो सपने लेकर वो मुंबई जाता है वंहा उसके उल्टा होता है. अपने इन्हीं संघर्षो पर लिखने के अलावा अपने सांग और स्क्रिप्ट भी मै इस पोर्टल पर छापवाउंगी ताकि आप जान सके कि क्या होती है स्क्रिप्ट राइटिंग? इसकी बारीकीयां... pls!मुझे जिस भी की बोर्ड पर लिखना होता है कई बार उसमें छोटी और बड़ी ई के शब्द सही नहीं आ पाते तो इस तकनीकी त्रुटि हेतु क्षमा चाहूंगी.
5 फ़ॉलोअर्स
13 किताबें