सामाजिक तथ्यों से जुड़े कुछ किस्से जो व्यक्तिगत जीवन पर हावी हैं और घुटन ,अवसाद, एकाकीपन आदि नकारात्मक भावों का सबसे बड़ा कारण भी । प्रस्तुत किताब में यही दर्शाने की कोशिश की गई है । पात्र और घटनाएं भले ही काल्पनिक हैं परंतु कथा-वस्तु और निष्कर्ष बिल्कुल प्रासंगिक एवं उद्देश्यपूर्ण हैं। कृपया कहानियों को पढ़ा जाए एवं इनपर मूल्यवान टिप्पणियां दी जाएं ताकि कलम आगे भी ऐसा ही कुछ लिखने के लिए प्रेरित होती रहे।
6 फ़ॉलोअर्स
10 किताबें