पलके भींग जाती है
पलके भींग जाती है ,
आज भी ,
जब याद आती है तेरी |
खुशियों से भरा संसार है पास मेरे ,
पर कमी तेरी महसूस होती है ,
आज भी |
तुझे मुझसे प्यार ना था ,
कल भी ,
पर तुझे याद किये बिना ,
मैं रह नहीं पाता ,
आज भी |
धक से धरक जाता है ,
दिल मेरा सुन के नाम तेरा ,
आज भी |
जीरो थी कीमत मेरी ,
नजरो में तेरी ,
कल