जब हो मन उदास,
जवाबों की हो तलाश,
बिन पूछे ही प्रश्नो के
उत्तर दे जाती है माँ |
न जाने कैसे सब ,
जान जाती है माँ ?
मेरी हर परेशानी,
आँखों से ही जान जाती
बस यही एक प्रश्न
बेजवाब छोड़ जाती है माँ ,
कि क्यों सब कुछ
पहचान जाती है माँ?
भावनाओं पर हो प्रहार,
या हो जाये मन की हार
दिल के आईने में बस
सिर्फ एक दिखती है माँ|
माँ तो माँ है, तभी तो
याद आ ही जाती है माँ |