shabd-logo

मैं मीटर हूँ

4 जुलाई 2023

11 बार देखा गया 11

मैं मीटर हूँ।

विद्युत संस्कृति के प्रारंभ में ऊर्जा के संरक्षक और पालनकर्ता परमपिता आदि अभियंता ने मेरी रचना इस उद्देश्य से की,कि वे समाज मे हो रहे विद्युत ऊर्जा के दुरुपयोग और उसकी चोरी पर अंकुश लगा सकेंगे। काफी हद तक वे सफल भी हुए और मेरे जैसे कई मीटरों से ऊर्जा मापी जाने लगी और ऊर्जा के निरंकुश दोहन पर रोक भी लगी। मुझे भी इसी निमित्त बनाया गया और मेरा सौभाग्य की स्वयं मेरे निर्माता कंपनी द्वारा मुझे उपभोक्ता के दीवार पर टांगा गया। मैं सुख और आनंद के सागर में डूब गया कि अब मेरे भीतर से विद्युत ऊर्जा का संचार होगा।मेरा पुत्र PT और पुत्री CT मिलकर मुझसे बहने वाली ऊर्जा का मापन करेंगे। किन्तु मेरा दुर्भाग्य की सौभाग्य के तहत मुझे उपभोक्ता के खाते से लिंक कर दिया गया और आधार से भी लिंक कर दिया गया पर विद्युत से अभी तक लिंक नही किया गया। क्या मैं बिना उद्देश्य पूर्ति के ही नष्ट कर दिया जाऊंगा ?? हे ! आदि अभियन्ता..हे! परमपिता...... मुझ बालक पर भी उपकार करो । मेरे निर्माता व पालनकर्ता को सद्बुद्धि प्रदान करो कि वे मुझे मेरे उद्देश्य की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करें और मुझे उपभोक्ता के परिसर के विद्युत केबिल से लिंक कराएं। मेरे लिए खाली आधार से लिंक होने का कोई औचित्य नही है।

आपका भक्त
मीटर संख्या-धुंधली हो गई है 

1
रचनाएँ
हाईटेंशन
0.0
विद्युत विभाग में कार्य करते हुए अनुभवों का संग्रह।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए