shabd-logo

मेरी सांसे तो तेरी साँसो से ही चलती है

22 सितम्बर 2021

24 बार देखा गया 24
मेरी सांसे तो तेरी सासों से ही चलती है

मेरी सांसे तो तेरी सासों से ही चलती है, तुमसे ही दिल की धड़कन मेरी धड़कती है।
ख़ुश हो जाता ये दिल नाम तुम्हारा सुनते ही, तुमसे ही जिंदगी खुशहाल होती है।।
पहचान जाते तुम्हारे खुशबू से तुम्हें, तुम्हारी सुगंध जेहन में मेरे बसती है।
आवाज़ सुनते ही जान जाते आ रहें आप, आप के पायल की आवाज़ दिल में मेरी बजती है।।
हो कितने खास मेरे लिए तुम, मेरे दोस्त ही तुम्हें ये बता सकते है ।
घर वाले मेरे जानते तुम्हें अच्छे से, चाहो तो तुमसे मिलने भी आ सकते है।।
करते इंतजार आपके बात करने का, इंतजार दिन से रात होने तक करते है।
बताते अपनी हर अनकही बात आपसे, अपने हाल से रूबरू तुमको करवाते है।।
नहीं वजूद आपके बिना मेरा कुछ, आपसे ही हम प्यार करते है।
होना चाहते आपके ही अब हम,
आपके ही बन कर रहना चाहते है
और कितना करेगा एक तरफ़ा प्यार संस्कार उससे तू, तेरा प्यार बहुत सच्चा है।
करवा दे रूबरू अपने प्यार से उसे, तेरा प्यार बहुत सच्चा है।।

संस्कार अग्रवाल

Sanskar Agrawal की अन्य किताबें

27 सितम्बर 2021

आंचल सोनी 'हिया'

आंचल सोनी 'हिया'

आपकी राइमिंग अच्छी लगी।😊👍

22 सितम्बर 2021

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए