shabd-logo
Shabd Book - Shabd.in

मेरी नेपाल यात्रा

डॉ एस पी खाण्डे

0 अध्याय
0 व्यक्ति ने लाइब्रेरी में जोड़ा
0 पाठक
निःशुल्क

नेपाल विदेश यात्रा (26 मई 2022 से 3 जून 2022) विदेश भ्रमण की मेरी दिली तमन्ना बहुत पहले से ही थी। हालांकि गत वर्ष 2021 की दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में मुझे मालदीव जाने का मौका मिला था किंतु पासपोर्ट नहीं बन पाने के कारण इस विदेश यात्रा से मैं वंचित रह गया। विदेश यात्रा की तमन्ना फिर से दिल मे ही किसी कोने में सिमट के रह गयी और अपने आप को तसल्ली देता रहा कि चलो फिर कभी। वर्ष 2022 के अप्रैल के महीने में दैनिक भास्कर नामक दैनिक समाचार पत्र में छपी हुई एक विज्ञापन के द्वारा पता चला की श्री त्रिपुर यात्रा संस्था द्वारा देश, विदेशों की तीर्थाटन हेतु लोगों को समूह में ले जाया जाता है। पेपर में दिए गए संस्थान के नंबर में संपर्क करने पर इनके द्वारा प्रदाय की जाने वाली विभिन्न प्रकार के पैकेज़ों के बारे में पता चला। नेपाल विदेश यात्रा में इनके द्वारा तीर्थ यात्रियों को रेल गाडी से बिलासपुर स्टेशन से नेपाल के सीमावर्ती भारतीय राज्य के सीमा पर ले जाया जाता है तत्पश्चात बस के द्वारा नेपाल देश के विभिन्न शहरों का भ्रमण कराया जाता है। इनके द्वारा चलाए जा रहे भ्रमण पैकेज की दो श्रेणी थी, पहली वातानुकूलित श्रेणी जिसकी कीमत ₹20,500 एवं दूसरी साधारण श्रेणी जिसकी कीमत ₹16,500 थी। वातानुकूलित श्रेणी के पैकेज वाले यात्रियों को संपूर्ण यात्रा के दौरान वातानुकूलित की सुविधा जैसे रेलगाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी की बोगी में आरक्षित सीट, होटल में निवास के समय वातानुकूलित श्रेणी का कमरा तथा भ्रमण के दौरान वातानुकूलित बस में लाने ले जाने की व्यवस्था थी। उसी प्रकार साधारण श्रेणी के पैकेज में समस्त यात्रा के दौरान जैसे रेल में शयनयान श्रेणी की सीट, निवास के दौरान साधारण कमरा तथा भ्रमण के दौरान साधारण बस के द्वारा सफर कराया जाना था। संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के पश्चात् गर्मी के मौसम को देखते हुए वातानुकूलित श्रेणी का पैकेज सर्वोत्तम जान प्रतीत हुआ। उनके द्वारा बताया गया कि विशेष मेगा ऑफर के तहत 15 दिवस पूर्व कोई भी पैकेज को आरक्षित करने पर 20% की विशेष रियायत दिया जा रहा है। अपने जान-पहचान से बात करने पर 2-3 सदस्य भ्रमण के लिए तैयार हुए इसलिए 16 अप्रैल 2022 को मैंने 4 सदस्यों श्रीमती आभा टाइगर, श्रीमती सविता वस्त्रकार, सुश्री गणेश खाण्डे जी एवं मेरा प्रति सदस्य  

meri nepal yatra

0.0(0)

पुस्तक के भाग

no articles);
अभी कोई भी लेख उपलब्ध नहीं है
---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए