अंधविश्वास का कोई निश्चित कारण न होता है ।यह मन का ऐसा विश्वास है जो व्यक्ति अपने मन में मान बैठता है और उससे निकलना ही न चाहता ।अंधविश्वास का अर्थ ही हैकिसी चीज़ पर आँखें मूँद कर ,बिना विवेक का प्रयोग किए ,बिना सत्य जाँचे परखे विश्वास जमा लेना ।ये अधिकतर अशिक्षा के कारण होता है ।लोग अंधविश्वास के चक्कर में क्या क्या न कर जाते हैं ।अंधविश्वास के कभी कभी बहुत गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं ।लोग अंधविश्वास के चक्कर में बच्चे की बलि तक दे देते हैं ।अंधविश्वास से बचने के लिए लोगों का स्वस्थ चिंतन व जागरुक होना आवश्यक होता है ।