मोबाइल डाटा के अधिक खर्च से परेशान हैं, तो अपनाएं ये तरीके
अधिक डाटा यूज व इससे होने वाले भारी मोबाइल बिल्स से परेशान होकर, मोबाइल डाटा ऑफ करने लगे हैं आप... समझ नहीं आ रहा कि, आखिर कहां खर्च हो रहा डाटा, इसके लिए क्या करते हैं आप। चलिए पेश है कुछ टिप्स जिससे आप अपने मोबाइल डाटा के खर्च पर नियंत्रण रख सकेंगे।
1 जो भी app आपने स्थापित(install) किया है उस app मे जाकर उस app के setting पर click करे(दबाय)
notification या push notification को बंद करे|
ऐसा सभी apps पर करे|
2,मोबाइल के setting पर जाय इसके बाद data usage को दबाय , यंहा पर किस app पर कितने data use(उपयोग) हुय है देख पायन्गे| यही पे उपर एक symbole(mark-चिन्ह)[•••] होता है उसे दबायि,आपको
*restrict background data
(r.b.d)
*auto sync data(a.s.d)
*show wi fi usage
इन सभी को बंद करे (✔ राइट का निशान हटाय)
3, Gmail email को खोल इसके setting मे जाकर इसके notification बंद करे|
4, Whatsapp के setting मे जाय autometic image download को बंद करे| और notification को बंद करे
5 Facebook notification को बंद रखे
important(आव्श्यक-जरुरी)
प्ले स्टोर (play store से कुछ भी download करने के लिये ristrict background data को on (चालू) करे(✔ का निशान हटाय)
play store use (उपयोग ) के बाद फिर R.B.S. को बंद कर दे(✔का निशान लगाय)