अभी चुनाव में देरी है लेकिन नेताजी अपनी लॉलीपाप रूपी वादे की गठरी खोलने लगे हैं कोई कहता है कि आपके प्रदेश को जापान बना दूँगा|अमेरिका बना दूँगा |लॉलीपाप की पैकेट खोलते हुए नेता जी बोले भाइयों बहनो अगर हमारी सरकार बनी तो हम भारत को बदल देंगें |चुनाव जीते तो कुछ साल बाद एक आदमी ने पूँछा कि नेता जी अपना देश तो नहीं बदला |तो नेता जी बोले कि बदल तो गया भारत देखो कितना कर्ज भारत के ऊपर लद गया |ये अपने देश को बदलने का पहला प्रयास था |