shabd-logo

पावका न: सरस्वती

30 जून 2022

29 बार देखा गया 29

मां सरस्वती वंदना


हे मां सरस्वती, हंसवहिनी कृपा करो,

अपने ज्ञान ज्ञोत से जगत का अंधकार हरो,


बुद्धि विद्या प्रदान करो हे मां शास्त्ररुपिणी,

जन-जन को ऊर्जावान‌ करो मां सुवासिनी,


द्वेष,क्रोध,लोभ,मद को मिटाकर सबके अंतर्मन से ,

हे मां पदमाक्षी प्रेम संवेदना का नवसंचार करो,


हे मां सुरवंदिता तुम हो अति सौम्य और कल्याणी,

अपने विद्या के प्रकाश से उद्धार करो मां वाग्देवी सौदामिनी,


नित शीश झुकाकर करु मां ब्रह्मी तुम्हें मैं नमन 

कृपा करना मां वसुधा, सदा पापमुक्त रहे सबका मन।

नंदिता माजी शर्मा ©®



नंदिता माजी शर्मा की अन्य किताबें

2
रचनाएँ
अदृश्य पंखों की उड़ान
0.0
यह किताब नंदिता माजी शर्मा द्वारा विभिन्न विधाओं में लिखी गई स्वरचित रचनाओं का काव्य संग्रह है जिसमें विविध विषयों पर केंद्रित उत्कृष्ट रचनाएं संकलित है

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए