shabd-logo

पितृ दिवस

17 जून 2018

149 बार देखा गया 149
  • #बाप_दिवस- __________ पितृ/ बाप दिवस प्रसिद्धि फादर्स डे के रूप में पाया है, बाप -वाह वाह ऐसा शब्द जो कोई बोलकर अपना सीना 95 सेंटीमीटर फूला महसूस करने लगता है , ★रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं (सब सुने होंगे) लेकिन इस शब्द के गर्त में कितने त्याग,कर्तव्य,दायित्व छिपे हैं वह सिर्फ बाप समझता है, ऐसी ही एक बार बचपन में पिताजी से बोल दिया- आप हम भाइयों में सबसे ज्यादा किसे प्यार करते हैं, जबाब- बेटा जब बाप बनना तब यही प्रश्न मैं आपसे करूँगा, भले ना पूछे पर जबाब मिल चुका है।। मात्र शब्दों में बाप को दर्शा देना मिथक है, फिर भी 90 के दशक के बाप को लेकर बहुत ज्यादा प्रसन्नता ना मिल पाती है जो जिंदगी भर बाप ही बने रहे, हमारे जैसे तमाम छुटपुट लेखक लिखने के पहले हजार बार सोचते होंगे कहीं हमारा यह पोस्ट बाप तक पहुंच ना जाए और पेशी हो जाये, यानी जिस बाप समय के साथ बेटे को उसका नेतृत्व सौंप देना चाहिए था अभी भी उसका नेतृत्व कर रहे हैं, क्या करना है,क्या नही करना है बाप निर्धारित कर रहे हैं, किसी योजना,परियोजना में उसके विचारों को कोई महत्त्व नही दे रहे हैं, ऐसे बाप चाहते तो हैं बेट्वा लीडर बने पर गर्दन झुकाकर, और जब गर्दन झुकी ही रह गयी तो लीडर कैसा, जो बच्चा बाहर इसलिए कायर घोषित हो गया कि गर लड़ लिए तो बाप बहुत ठोंकेगे, इसलिए कोई निर्णय ना लिया की बाप को ये नही पसंद, वहां बाप अपने समस्त दायित्वों का निर्वहन करते हुए भी औलाद के प्रेम से वंचित रह जाता है, हालाँकि प्रेम दोनों तरफ रहता है एक अपने स्वाभाव का मारा है जो औलाद को गले नही लगा पाता तो दूसरा भय का मारा है जो चाह के भी करीब नही जा पाता, बाप में उसे बाप के बजाय शेर नजर आता है, यह बाप की निंदा या बुराई नही बल्कि हमारी पीढ़ी में इन कुछ सुधारों को तवज्जो मिलना चाहिए, वही धारणा नही वर्मा जी का लड़का साइंस तो तुम आर्ट कैसे, ठाकुर साब की बिटिया मारी जिला हिला दी तुम लिच्छड़ रह गए, ई तुलनात्मक्ता से हमारी पीढ़ी को उबर संस्कार और सभ्यता को समाहित किये हुए मित्रवत बाप तो बनना होगा भाई, बाकी किसे पता बेटवा पुलिस चोर के खेल में बनेगा क्या, बनेगा वही जो वो चाहेगा, ।।। फिर भी बाप जीवन का वो सहारा है जो हमारे कंधे को मजबूत और फौलादी बनाता है, बाप वही है जो अपने जीवन का सबकुछ औलाद पर खुद उससे हारने के लिए लगाता है। ..... नमन बाप,वंदन बाप।।जय राष्ट्र बाप दिव्स

अरुन शुक्ल की अन्य किताबें

1

बदलता बचपन

16 जून 2018
0
1
0

हाल में 1 दिन के लिए गांव गया था,क्योंकि घूप अपने चरम पर थी इसलिए कहीं ना जाकर घर के बाहर ही बच्चों के साथ मस्ती कर रहा था और मन ही मन अपने बचपन और इनके बचपन की तुलना भी कर रहा था, मुझे जहाँ तक अपना बचपन याद है- गर्मी के माह में एक्जुन्नी( 12 बजे तक) विद्यालय हो जाया करता

2

पितृ दिवस

17 जून 2018
0
0
0

#बाप_दिवस- __________ पितृ/ बाप दिवस प्रसिद्धि फादर्स डे के रूप में पाया है, बाप -वाह वाह ऐसा शब्द जो कोई बोलकर अपना सीना 95 सेंटीमीटर फूला महसूस करने लगता है , ★रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं (सब सुने होंगे) लेकिन इस शब्द के गर्त में कितने त्याग,कर्तव्य,दायित्व छिपे हैं वह सिर्फ बाप समझता

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए