shabd-logo

PM मोदी ने किया 'भारत रत्न' अटल के प्रतिमा का अनावरण

26 दिसम्बर 2019

4273 बार देखा गया 4273
featured image

article-imagearticle-image🔴 पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी के 95 वी जयंती पर लोकभवन मे प्रतिमा अनावरण के दौरान मौजूद रहे गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ व पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी

🔴 89 लाख रुपये की लागत से निर्मित 5 हजार किलो के वजन से अष्टधातु की बनी स्वर्गवासी अटलजी की प्रतिमा राजस्थान के जयपुर मे की गई तैयार

🔴 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- अफवाहों पर न दे ध्यान, बहकावे मे हिंसा न फैलाए

🔴 संजय चाणक्य

लखनऊ/दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के लोकभवन में 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। अष्टधातु से बनी अटलजी की यह सबसे ऊंची प्रतिमा है, जो 5 हजार किलो वजनी है। इसकी लागत 89 लाख रुपए है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम परमेडिकल यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी। मोदी ने कहा-अटल यूनिवर्सिटी यूपी में मेडिकल की पढ़ाई को समग्रता और सम्पूर्णता देगी। पाठ्यक्रम से परीक्षा तक इसमें एकरूपता होगी। मेडिकल कॉलेज हो, डेंटल कॉलेज हो, पैरामेडिकल कॉलेज हो, नर्सिंग हो, चिकित्सा से जुड़े हर कोर्स को यह विश्वविद्यालय आगे बढ़ाएगा। सरकारी, निजी सभी संस्थानों का एफलिएशन इसी विश्वविद्यालय से होगा। इस विश्वविद्यालय के बनने से यूपी की चिकित्सा शिक्षा में और सुधार आएगा।


article-image

🔴 दिल्ली में अटल भूजल योजना कि किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले दिल्ली में अटल भूजल योजना की शुरुआत की। इस योजना से सात राज्यों के 8350 गांवों को फायदा होगा। वहीं,मनाली को लेह से जोड़ने वाली सुरंग को "अटल टनल" नाम रखा गया। पीएम श्री मोदी ने कहा अटल जल योजना हो या फिर जलजीवन मिशन से जुड़ी गाइडलाइन, यह 2024 तक देश के हर घर तक जल पहुंचाने के संकल्प को पूरा करने का बड़ा कदम है। पानी ही घर, खेत और उद्योग सबको प्रभावित करता है। पानी के स्रोतों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। यह हम सब के लिए चिंता का विषय है। हम सब को मिलकर इस संकट से निपटने के लिए काम करना होगा।’’ पीएम ने कहा कि हमने उपलब्ध पानी के सही संचयन और वितरण पर ध्यान दिया है। पानी की हर बूंद का इस्तेमाल सुनिश्चित किया। पहले पानी के प्रबंधन से जुड़ा काम अलग-अलग विभागों में बंटा हुआ था। इस वजह से कहीं केंद्र और राज्य सरकारों में विवाद बना रहता था। जलशक्ति मंत्रालय ने इस खांचों में बंटी व्यवस्था को दुरुस्त किया है। मोदी ने कहा जहां तक संभव हो रिसाइकल पानी का इस्तेमाल हो। टॉयलेट कैसा हो, फ्लश में कितना पानी जाए, यह ध्यान में रखना होगा। यह सब स्टार्टअप वाले कर सकते हैं। मुझे भरोसा है कि इससे ऐसी व्यवस्था विकसित होगी, जिससे कम से कम पानी इस्तेमाल होगा। सबसे ज्यादा पानी का उपयोग हमारे यहां खेती में होता है। खेती के पुराने तरीके से बहुत सा पानी बर्बाद हो जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां सोच बनी हुई है कि बाल्टीभर पानी से नहाएं न तो लगता नहीं कि नहाए हैं। ऐसे ही किसानों को लगता है कि जब तक खेत लबालब नहीं भरा हो तो खेती ठीक नहीं है। पानी जमीन के लिए है या पौधे के लिए, यह समझ ही नहीं है। यह किसान का भी दोष नहीं है। हमने उस तक सही बात पहुंचाई ही नहीं है।’’


article-image

🔴 क्या है अटल भूजल योजना

योजना से उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और राजस्थान को फायदा होगा। 6 हजार करोड़ की योजना को मंगलवार को कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। इसमें 3 हजार करोड़ वर्ल्ड बैंक और 3 हजार करोड़ केंद्र सरकार देगी। केंद्र ने यह फैसला किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लिया है।योजना में पानी के सही इस्तेमाल, जल सुरक्षा और जल बजट पर जोर दिया जाएगा।

🔴 श्रद्धांजलि दी

इससे पहलेमोदी ने बुधवार को‘सदैव अटल’ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत कई नेताओं ने समाधिपर पुष्पांजलि अर्पित की।

🔴 राजनाथ बोले-विपक्ष भी करता है अटलजी की सराहना

"अटल बिहारी मेडिकल यूनिवर्सिटी"* की आधारशिला रखे जाने से पूर्व आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'अटल जी एकमात्र ऐसे नेता थे जिनकी सराहना विपक्ष की लोग भी करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू ने तो बहुत पहले ही कह दिया था कि इनके अंदर देश का प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है।' रक्षामंत्री ने आगे कहा कि 'देश के लिए अटल जी ने जो काम करके दिखाया है, उसके लिए हम उनकी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। लखनऊ लंबे समय तक अटल जी का संसदीय क्षेत्र रहा है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी लखनऊ का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। अटल जी एक तरह से अजातशत्रु थे। हमें आज भी उनसे प्रेरणा मिलती रहती है।'

🔴 लोकभवन मे लगायी गयी अटलजी प्रतिमा

गौरतलब है कि राजधानी के लोकभवन मे भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अष्टधातु की प्रतिमा सबसे ऊंची है। 89 लाख रुपये की लागत से निर्मित पांच टन की इस प्रतिमा को राजस्थान मे मगाया गया। इस संबंध में 11 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें मूर्तियां लगाने के प्रस्ताव पर सहमति बनी थी। कहना न होगा कि पूर्व पीएम स्वर्गीय वाजपेयी की जयंती पर प्रदेश सरकार द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के अंतिम दिन मूर्ति के अनावरण का कार्यक्रम था, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया।

article-image

🔴 सीएम योगी बोले- 45 जिलों में खोले जा रहे मेडिकल कॉलेज

अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए सीएम योगी ने कहा, 'यूपी सरकार ने प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से अटलजी के कर्मभूमि बलरामपुर में उन्हीं के नाम से मेडिकल कॉलेज बनाने की प्रक्रिया शुरू की है। यूपी के सभी मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज की संबद्धता के लिए अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जा रही है।' मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, ' प्रधानमंत्री जी के संज्ञान में लाना चाहता हूं कि आज आपने जो शिलान्यास किया है, 1947 से 2016 तक यूपी में केवल 15 जिलों में मेडिकल कॉलेज थे लेकिन आपकी प्रेरणा से 45 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। सात मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश शुरू हो गए हैं और अगले सत्र में आठ और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश शुरू होने जा रहे हैं। बलरामपुर और जौनपुर में राज्य सरकार की ओर से मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। इसके लिए आपको धन्यवाद देना चाहते हैं।'

🔴 प्रतिमा मे 90 फीसदी से ज्यादा किया गया है ताबे उपयोग

उप्र के संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वाईपी सिंह ने बताया कि प्रतिमा में 90% से ज्यादा तांबे का प्रयोग किया गया है। राजस्थान के जयपुर में प्रतिमा को तैयार किया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी। 50 एकड़ में बनने वाली यह यूनिवर्सिटी कमल के आकार में बनेगी।

🔴 लखनऊ में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) औरराष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध को लेकर उत्तर प्रदेश में लखनऊ समेत 22 जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। प्रधानमंत्रीके दौरे पर भी प्रदर्शन हो सकते हैं। इसके मद्देनजर सुरक्षा बलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए

संजय चाणक्य की अन्य किताबें

1

गरीब भारत रिच इण्डिया

14 दिसम्बर 2019
0
1
0

"वक्त लिख रहा कहानी इक नए मजमून की !जिसकी सुर्खियों को जरूरत है हमारे खून की !!"अगर हम आपसे कहे कि आजाद हिन्दुस्तान के दो नाम है पहला गरीब भारत और दुसरा रिच इण्डिया तो शायद आप मुझे सिरफिरा कहेगें। या फिर अवसादग्रस्त । हो सकता है आप अपनी जगह पर सही हो। क्याोंकि आप वही

2

द्धितीय बाबाधाम के नाम से विख्यात है बाबा महेन्द्रनाथ

15 दिसम्बर 2019
0
3
0

यहा आस्था है, विश्वास है। प्रेम है सदभाव है।यहा हर नाउम्मीदो की उम्मीद है। यहा न कोई बडा है न कोई छोटा । न कोई ब्राह्मण है न कोई छुद्र। यहा ‘ ‘ ‘ राजा हो या रंक ‘ सभी एक समान है।क्योंकि यहां साक्षात देवाधिदेव महादेव बास करते है। यहा सच्चे मन से मागी गई हर मुरादे महादेव की कृपा से पूरी होती है। ऐसी

3

श्रीराम के बासी नदी को एक भागीरथ की दरकार

15 दिसम्बर 2019
0
0
0

" बचाकर रखना बासी को जरूरत कल भी बहुत होगी।यकीनन आने वाली पीढ़ी इतनी पाक भी नही होगी।।" भगवान राम के इच्छा से नारायणी से निकलकर कुशीनगर जनपद के विभिन्न श्रेत्रो से होकर तकरीबन साठ किलो मीटर की यात्रा तय करने के बाद पुन: नारायणी से समाहित हो जाने वाली "बासी नदी "अपने अस्तित्व बचाने के लिए संघर्षरत है

4

संसार की सर्वश्रेष्ठ माँ तुम्हें शत शत नमन

16 दिसम्बर 2019
0
2
0

"मा मुझे आपकी याद सताती है, मेरे पास आ जाओं ! थक गया हू मुझे अपनें आंचल में छुपा लो !! हाथ अपना फेरकर मेरे बालों में ! एक बार फिर से बचपन की लोरिया सुना दो !!’’ 27 जून बहुतेरो के लिए महज एक तारीख है। तमाम भाई-बन्धुओ के लिए यह तारीख खुशियों से भरा यादगार दिन है, इतिहास रचने वा

5

दक्खिन का दर्द

23 दिसम्बर 2019
0
0
0

संजय चाणक्य " तेरा मिजाज तो अनपढ़ के हाथों का खत है! नजर तो आता है मतलब कहां निकलता है!!’’ मेरी नानी बचपन में कहती थी कि दक्खिन की ओर मुह करके खाना मत खाओं,दक्खिन की ओर पांव करके मत सोओं। गांव में बड़े-बुजुर्ग कहते थे कि गांव के दक्खिन टोला में मत जाना। हमेशा सोचता था

6

PM मोदी ने किया 'भारत रत्न' अटल के प्रतिमा का अनावरण

26 दिसम्बर 2019
0
1
0

🔴 पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी के 95 वी जयंती पर लोकभवन मे प्रतिमा अनावरण के दौरान मौजूद रहे गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ व पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी🔴 89 लाख रुपये की लागत से निर्मित 5 हजार किलो के वजन से अष्टधातु की बनी स्व

7

शिक्षक के फर्जी नियुक्ति के मामले डीआईओएस ने शासन को भेजी रिपोर्ट

28 दिसम्बर 2019
0
0
0

🔴 तिलमिलाए शिक्षक ने दी डीआईओएस को जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज🔴 अपनी नौकरी हाथ से जाते देख शिक्षक अपने पुत्र के साथ डीआईओएस कार्यालय पहुंचकर किया हंगामा, दी धमकी🔴 डीएम से मिलकर डीआईओएस ने शिकायत, डीएस के निर्देश पर डीआईओएस ने शिक्षक और पुत्र पर कराया मुकदमा दर्ज🔵 संजय चाणक्य कुशीनगर। जिले

8

सरहद पर शहीद हुआ माँ भारती का लाल

16 जनवरी 2020
0
0
1

🔴 पिता के बूढापे की लाठी टूट गई, माँ की आंचल सूनी हो गयी, मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया तो पत्नी की मांग सूनी कर सरहद की निगेहबानी करते हुए दुनिया को अलविदा कह गये चन्द्रभान🔴 संजय चाणक्यकुशीनगर। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले मे सरहद की निगेहबानी करते हुए माँ भारती का लाल चन्द्रभान चौर

9

पंचतत्व मे विलीन हो गया " माँ भारती का लाल"

18 जनवरी 2020
0
1
0

🔴 संजय चाणक्य कुशीनगर। जम्मू कश्मीर मे सरहद की निगेहबानी के दौरान आए बर्फीले तूफान मे शहीद हुए माँ भारती के लाल चन्द्रभान शुक्रवार को देर रात पंचतत्व मे विलीन हो गए। पैतृक गांव के देवांमनि ताल के बगल के भूमि पर सजायी गयी " भारत माँ के सपूत" के चिता को बडे भाई उदयभान ने मुखाग्नि दी। हजारो नम आँखों न

10

ये ही है मेरा हिन्दुस्तान

20 जनवरी 2020
0
1
0

🔴 संजय चाणक्य कुशीनगर। " हिन्दू-मुस्लिम सिख-इसाई के आखों का तारा है। अपने वतन का जर्रा-जर्रा हमको जान से प्यारा है।। रंग-बिरंगे फूलो जैसे हर मजहब के लोग यहां। सबकी अपनी अपनी बोली सबकी अपनी अलख जुबां।। गंगा-यमुना से मिलकर अमृत के धारा बहते

11

कोतवाली मे तिरंगे का अपमान

28 जनवरी 2020
0
0
0

🔴 संजय चाणक्य कुशीनगर। 71 वे गणतंत्र दिवस के महापर्व पर जनपद के पडरौना कोतवाली परिसर में कानून के रक्षकों द्वारा सरेआम राष्ट्र की आन-बान और शान के प्रतीक कहे जाने वाले राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया। हुआ यह कि गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय महापर्व पर कोतवाली मे उल्टा राष्

12

.... जरा याद करो कुर्बानी

28 जनवरी 2020
0
1
0

🔴 संजय चाणक्य '' ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो पानी !!जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो कुर्बानी !!''जश्न-ए-आजादी की 70 वी वर्षगाठ़ पर अपने प्राणों की आहुति देकर मां भारती को मुक्त कराकर इबादत लिखने वाले अमर शहीदों को सलाम! इन योद्वाओं को जन्म देने वाली जगत जनन

13

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मे घोटाला..... कन्याओं को नही मिला 35 हजार की धनराशि

5 फरवरी 2020
0
1
1

🔴 संजय चाणक्यकुशीनगर। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत सात फेरे लेने वाली कन्याओं के खाते मे भेजी जाने वाली करोड़ो रुपये जिला पंचायत द्वारा डकार लिए जाने का मामला प्रकाश मे आया है। । इतना ही नही जिला मुख्यालय पर संपन्न करायी गयी सामुहिक विवाह कार्यक्रम का ई-टेण्डरि

14

हरिजन विद्यालयो मे फर्जी नियुक्ति का मामला..... बैक डेट मे की गई है शिक्षको की नियुक्ति

13 फरवरी 2020
0
0
0

🔵 संजय चाणक्यकुशीनगर। समाज कल्याण विभाग द्वारा हरिजन प्राथमिक विद्यालयो मे शिक्षकों की नियुक्ति मे व्यापक स्तर पर फर्जीवाड़ा किए जाने का मामला प्रकाश प्रकाश मे आया है। चर्चा-ए-सरेआम है कि टीईटी से बचने के लिए समाज कल्याण विभाग के तत्कालीन विभाग - ए-शहंशाह द्वारा मोटी रकम लेकर बैक डेट मे शिक्षको की

15

सीएम योगी बोले- हम आते रहेगे घोषणाएं होती रहेगी

9 मार्च 2020
0
1
0

🔵 संजय चाणक्य कुशीनगर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुशीनगर एयरपोर्ट को लेकर यहा के जनप्रतिनिधियो से हमेशा चर्चाएं होती है। सरकार की ओर से धन आवंटित कर दिये गये हैं एयरपोर्ट के बाउंड्री बाल का थोडा- बहुत कार्य शेष है, एयर ट्रैफिक कंटोल का काम तेजी से चल रहा है

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए