shabd-logo

रेल यात्रा

9 सितम्बर 2022

53 बार देखा गया 53

आओ किस्सा एक रेल यात्रा का सुनाए,
भीड़ बड़ी भारी रेल में चढ़ने का करने लगे प्रयास।
धक्का मुक्की इतनी की ले ना पाए सांस ,
बताए क्या अपना हाल भीड़ ने कर दिया फिर कमाल ।रेल में चढ़े नही चढ़ा दिए गए,
जबरन जैसे सरका दिया गए।
सीट मिली न मिला आराम,
भीड़ इतनी कि जपते रहे हम तो राम नाम।
कौन जाने कौन किस पर पड़ा,
सीट के लिए हर कोई लड़ा।
कैसा ये गड़बड़ घोटाला ,
धीमी है रफ्तार समय से न कोई पहुंचने वाला।
एक यात्री से जब ना हुआ बर्दास्त
निवेदन लेकर पहुंचा चालक के पास।
भैया नई नई हुई है शादी
यू ना करो हमारे समय की बर्बादी ।
जरा दया दिखाओ
समय पर मंजिल पर पहुंचा ।
एक शख्स ने और हिम्मत दिखाई ,
देखा देखी अर्जी अपनी भी लगाई ।
भाई बड़ी कोशिशों बाद ये नौकरी हमने पाई ,
समय जो और बर्बाद ,
बॉस ना सुनेगा हमारी फरियाद।
रहम करो हम पर भाई,
यू ना करो रुसवाई।
चालक को सब पर दया आई ,
रफ्तार उसने बढ़ाई।
जैसे तैसे वक्त हमने गुजारा,
ऐसा सफर था रेल यात्रा का हमारा।

Pooja soni की अन्य किताबें

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

बहुत सुंदर लिखा है आपने बहन 😊 कृपया मेरी कहानी 'बहू की विदाई' के हर भाग पर अपना लाइक 👍 और व्यू दे दें 😊🙏

8 अगस्त 2023

Jay

Jay

Ya right ji

11 सितम्बर 2022

Meenakshi Suryavanshi

Meenakshi Suryavanshi

Bahut khubsurat.

9 सितम्बर 2022

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए