नमस्कार मित्रों 🙏
आज 11 फ़रवरी है।
सबसे पहले बात होगी प्रेम सप्ताह के आज के दिन की आज प्रॉमिस डे है ऐसा लोग बोलते हैं सारे प्रेमी प्रेमिका एक दूजे के लिए प्रॉमिस कर रहे ।
पर क्या यही जीवन का वादा है ?
प्रॉमिस करना है तो खुद से करिये ऐसा वादा करिये की आप किसी को कभी कोई नुकसान नही पहुचाएंगे । इंसानियत का वादा करिये। एक सच्चे और अच्छे इंसान बनिये।
सुबह देर से उठना मेरी एक खराब आदत है आप सब जानते हैं और इसका कारण सोसायटी का माहौल है । आप 8 बजे बाहर निकल कर देखिए ऐसा लगेगा रात का सन्नाटा दिन में भी है।
खैर 9 बजे से पहले उठी तब तक महारानी जी बेड पर डोल रही थी और मेरे ऊपर हाथ मार रही थीं कि उनको भूख लगी है।
उठते फीडिंग करवाई फिर दैनिक काम अपने और इनके पूरे हुए।
आज शुक्रवार है ये भी वापस आएंगे देर रात तक । अब वैलेंटाइन वीक है तो गिफ्ट का सप्राइज़ मुझे मिल सकता है । 🤗
खैर मेड आज वापस आयी कल वोट करने की छुट्टी ली थी । मैंने पूछा किसको वोट दिया तो बताया नही बस इतना बोली कि महगांई बहुत है दीदी। खैर समझदार को इशारा काफी।
खाना बन चुका है घर के काम भी हो चुके हैं। आइए भारतीय संस्कृति के अनुसार मिलकर भोजन करते हैं ।
कल फिर मिलती हूं।
तब तक हर हर महादेव 🙏