नमस्कार मित्रों 🙏
आज 12 फरवरी है दिन है शनिवार
जैसा कि कल बताया था कि आज ये आ जाएंगे रात 2 बजे हर शनिवार की तरह इनका आगमन हुआ सोते सोते 4 बज गए जिससे आँख भी देर से खुली ।
जब उठी तब तक ये जॉगिंग करके आ चुके थे मेड अपना आधा कार्य समाप्त कर चुकी थी ।
शनिवार का दिन होने के कारण मै स्नान करके सुंदर कांड करने लगी। आप सभी भी जीवन मे प्रति सप्ताह मंगल और शनि को सुंदर कांड पढा करिये।
प्रेम सप्ताह में आज हग डे यानी आलिंगन दिवस है ।
आलिंगन का अर्थ सिर्फ गले लगाना और उसके बाद अश्लीलता करना नही होता ।आलिंगन होता है किसी का हर समय साथ देने का वादा।
आज तक का सबसे बढ़िया आलिंगन देखना हो तो भगवान राम का सुग्रीव का आलिंगन देखिए और उससे सीखिए।
सुग्रीव एक शोषित राजा जो इतने गम में था कि वाइफ का बलात अपहरण बाली ने कर लिया था राज से निकाल दिया था उसको भगवान राम ने न सिर्फ गले लगाया बल्की उसको युद्ध की कमान भी दी।
वही सुग्रीव एक महायोद्धा बने और राम रावण युद्ध मे प्रभु राम की सेना का प्रतिनिधित्व भी किया।
सुन्दर कांड के अंत मे एक दोहा है जिससे हम जीवन मे सीख सकते हैं वह है
विनय न मानती जलधि जल
गए तीन दिन बीत
बोले राम सकोप तब
भय बिन होय न प्रीत ।।
तो कहने का अर्थ किसी को इस लिए आलिंगन न करिये की उसके शरीर से जुड़ें अपितु इस लिए करिये ताकि उसकी आत्मा से जुड़ें।
कल फिर मुलाकात होगी । तब तक
हर हर महादेव🙏