दोस्तों हम माने या ना माने पैसा हमारी जिंदगी में एक खास जगह रखता है, यह सच है, की पैसा सब कुछ नहीं लेकिन यह भी सच है, की पैसा बहुत कुछ है , आपको कपड़ें लेने है तो पैसा चाहिए , खाना, खाना है तो पैसा चाहिए , इलाज करवाना है तो पैसा चाहिए !
इस बुक में जो हम जो आपको फ्रेमवर्क बताने जा रहे है, यह वही फ्रेमवर्क है, जिसका प्रयोग करके लोग लखपति और करोड़पति बने है ,
अगर सीधी - सीधी बात करू तो आप जो ये 15 स्टेप फ्रेमवर्क है, जिसका अनुसरण करोगे तो आप काफी अमीर बनोगे
अगर हमारे समाज में कोई ऐसे लोग है, जिन्होंने पैसे बनाये है तो उन्होंने इसका अनुसार किया है !
यदि आपने पैसा नहीं कमाया है और आपमें पैसा कमाने का जूनून है तो इस बुक की बारीकी से अधययन आवश्यक है ! तो चलिए इस शानदार बुक के यात्रा की शुरुआत करते है ! और कुछ नया सिख कर जीवन में अमीर बनते है
जीवन का मजा तो फाइनेंसियल फ्रीडम में है, जरा सोचिये अगर आपके पास काफी संपत्ति है तो आप आपने जीवन का लुफ्त कैसे ले सकेंगे