shabd-logo

पुस्तक की आवश्यकता

18 जून 2022

20 बार देखा गया 20

दोस्तों हम माने या ना माने पैसा हमारी जिंदगी में एक खास जगह रखता है, यह सच है, की पैसा सब कुछ नहीं लेकिन यह भी सच है, की पैसा बहुत कुछ है , आपको कपड़ें लेने है तो पैसा चाहिए , खाना, खाना है तो पैसा चाहिए , इलाज करवाना है तो पैसा चाहिए !


इस बुक में जो हम जो आपको फ्रेमवर्क बताने जा रहे है, यह वही फ्रेमवर्क है, जिसका प्रयोग करके लोग लखपति और करोड़पति बने है ,

अगर सीधी - सीधी बात करू तो आप जो ये 15 स्टेप फ्रेमवर्क है, जिसका अनुसरण करोगे तो आप काफी अमीर बनोगे


अगर हमारे समाज में कोई ऐसे लोग है, जिन्होंने पैसे बनाये है तो उन्होंने इसका अनुसार किया है !


यदि आपने पैसा नहीं कमाया है और आपमें पैसा कमाने का जूनून है तो इस बुक की बारीकी से अधययन आवश्यक है ! तो चलिए इस शानदार बुक के यात्रा की शुरुआत करते है ! और कुछ नया सिख कर जीवन में अमीर बनते है 


जीवन का मजा तो फाइनेंसियल फ्रीडम में है, जरा सोचिये अगर आपके पास काफी संपत्ति है तो आप आपने जीवन का लुफ्त कैसे ले सकेंगे 


1
रचनाएँ
औपचारिक शिक्षा बनाम वित्तीय समझ
0.0
यह पुस्तक हमे हमारी औपचारिक शिक्षा में रही खामी के बारे में एक आधारीय समझ प्रदान करती है , और जीवन के हर पहलू में वित्तीय समझ को संदर्भित करती है , यह बताती है, की कैसे एक व्यक्ति अपने कम उम्र में वित्तीय समझ को जानकर अपने आपको चूहा दौड़ वाली जिंदगी से बहार रख सकता है, और और शिक्षा की लार्ड मैकाले वाली 1830 की पुरानी प्रथा से बाहर निकल कर अवसर के दूसरे पहलुओं को तलाश कर सकता है, और समाज द्वारा थोपे गए इस सरकारी नौकरी के मकड़ जाल से बहार आ सकता है !

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए