shabd-logo

रहस्य तस्वीर का 2

8 दिसम्बर 2021

41 बार देखा गया 41
निशा बहुत डर गई थी,उसे कुछ समझ नहीं आया,उसने झटके से अपना हाथ उस तस्वीर वाली लड़की से छुड़ाया निशा सोचने लगी ये सपना हैं या सच ,तस्वीर से भला कोई बाहर कैसे आ सकता हैं उसने खुद को चिकोटी काटी
"आह, निशा खुद ही चिलाई फिर खुद से ही बोलने लगी अरे ये तो सच में तस्वीर से बाहर आ गई।
"तुम तस्वीर से कैसे बाहर आ गई," निशा ने तस्वीर वाली लड़की से पूछा
"भूल गई तुमने ही तो हाथ पकड़कर मुझे इस तस्वीर से बाहर निकाला" तस्वीर वाली लड़की ने तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए निशा से कहा
"भला तस्वीर से भी कोई बाहर आता हैं," निशा भोलेपन से बोली
"अब ये तो तुम ही जानो मुझे तो बाहर तुम ने ही निकाला हैं," उसने भी उसी भोलेपन से जवाब दिया और मुस्करा दी
"तुम भूत हो क्या? निशा ने डरते हुए पूछा
"तुम्हें मैं भूत जैसी दिखती हुँ," उसने मुँह पर नाराजगी लाते हुए कहा
"नहीं तुम तो भूत जैसी नहीं दिखती ,भूत के तो लम्बे लम्बे गन्दे से दांत होते हैं,खूब लम्बे और अजीब से बाल होते हैं , नाखून भी लम्बे और गन्दे होते हैं," निशा ने बड़ी ही मासूमियत से कहा
"ये देखो(हाथ दिखाते हुए)मेरे तो नाखून बिल्कुल भी गन्दे नहीं हैं न ही बड़े है,इईईई देखो मेरे दांत भी छोटे हैं बिल्कुल तुम्हारे जैसे ,(बालों को पकड़ते हुए) देखो मेरे बाल बिल्कुल भी अजीब नहीं हैं, उल्टा तुम्हारें बाल थोड़े अजीब हैं" तस्वीर वाली लड़की निशा के बाल देखते हुए बोली
"तुम्हारा नाम क्या हैं" निशा ने पूछा
"मेरा नाम ,नाम, पता नही तुम ही मेरे लिए कोई नाम सोचो" लड़की बोली
"ठीक हैं मैं ही सोचती हुँ(सोचते हुए) तुम्हारा नाम ,तुम तस्वीर से हो तस्वीर को चित्र भी कहते हैं ,हाँ ये एकदम ठीक हैं तुम्हारा नाम चित्रा ,कैसा रहेगा" निशा ने पूछा
"चित्रा बहुत सुन्दर नाम हैं ,आज से मैं चित्रा हुई"
"तो चित्रा तुम मेरी दोस्त बनोगी,एकदम पक्की वाली" निशा ने हाथ बढ़ाते हुए पूछा
"बनूँगी क्या बन गई,एकदम पक्की वाली" चित्रा ने हाथ मिलाते हुए कहा
"लेकिन एक परेशानी हैं,तुम रहोगी कहाँ" निशा बोली
"तुम्हारें साथ और कहाँ" चित्रा ने कहा
"पर तुम्हें किसी ने देख लिया तो,चाचा-चाची मुझे भी निकाल देंगे फिर हम कहाँ जाएंगे" निशा परेशान होते हुए बोली
"अरे बाबा मैं छुप कर रह लूंगी" चित्रा ने निशा को तस्सली देते हुए कहा
"पर खाना वो कैसे खाओगी ,कहा से खाओगी" निशा ने अपनी परेशानी जाहिर की
",हाँ ये तो हैं,तो  क्या मैं भूखी ही रहूंगी" चित्रा उदास होते हुए बोली
"भूखी क्यूँ रहोगी मैं चाची से एक दो रोटी ज्यादा मांग लूंगी ,डाँटेगी पर दे देगी और नहीं देगी तो हम मेरा खाना मिलकर खा लेंगे" निशा ने अपनी बात रखी
इस तरह दोनों ने रहने और खाने की समस्या सुलझा ली थी। चित्रा निशा के साथ छुप कर रहने लगी जब घर पर कोई नहीं होता तब चित्रा काम में निशा की मदद भी कर देती।खाली समय में दोनो खेलती बातें करती। इसी तरह दिन बीत रहे थे पर कब तक ये बात छुपी रहती आखिर कभी न कभी किसी न किसी को तो ये बात पता चलनी ही थी।
एक दिन शाम के वक्त निशा और चित्रा अपनें कमरें में खेल रही थी,तभी रचित वहाँ आ गया दरअसल वो निशा को खेलने के लिए बुलाने आया था चित्रा को देखकर उसने निशा से पूछा," ये लड़की कौन हैं पहले तो नहीं देखा"
निशा और चित्रा सोचने लगी अब रचित को क्या बताए और कैसे बताए
"ये मेरी दोस्त हैं"निशा ने बताया
"पहले तो कभी नहीं देखा इसे यहाँ"रचित बोला
"पहले कभी ये यहां आई ही नही" निशा जल्दी से बोली
"अच्छा वैसे रहती कहाँ हैं" रचित ने फिर पूछा
"मतलब"निशा को कुछ नही सुझा
"मतलब घर कहा हैं इसका" रचित ने फिर से पूछा
अब तो निशा को कोई जवाब ही नही सुझा
"तुम्हें इससे क्या मतलब" निशा ने बात बदलने की कोशिश की
"मत बताओं मैं दीपक से पूछ लूंगा"रचित धमकी वाले अंदाज में बोला उसे कुछ शक सा हो गया था 
"नहीं दीपक से मत पूछना"निशा जल्दी से बोली
"तो बताओ फिर कौन हैं ये" रचित ने पूछा
निशा ने चित्रा की तरफ देखा जैसे पूछ रही हो बताना हैं या नहीं

आगे अगले भाग में


रेखा रानी शर्मा

रेखा रानी शर्मा

ये तो बड़ी समस्या हो गई बच्ची के लिए

24 दिसम्बर 2021

Jyoti

Jyoti

👍

17 दिसम्बर 2021

13
रचनाएँ
रहस्य तस्वीर का
4.8
क्या है सच निशा और उस तस्वीर का जानने के लिए पढ़िए....
1

रहस्य तस्वीर का 1

8 दिसम्बर 2021
6
2
4

<div align="left"><p dir="ltr"><u>निशा</u> उस तस्वीर को अपलक देखे जा रही थी,तस्वीर या यूँ कहे एक पुर

2

रहस्य तस्वीर का 2

8 दिसम्बर 2021
4
2
3

निशा बहुत डर गई थी,उसे कुछ समझ नहीं आया,उसने झटके से अपना हाथ उस तस्वीर वाली लड़की से छुड़ाया निशा सोच

3

रहस्य तस्वीर का 3

9 दिसम्बर 2021
3
2
3

दोनों ने आँखो में ही इशारा किया और जैसे आँखो में ही सारी बातें तय हो गई हो<div>"ये मेरी दोस्त ही हैं

4

रहस्य तस्वीर का 4

10 दिसम्बर 2021
3
2
3

काफी खोजबीन के बाद भी जब चाची नहीं मिली तो चाचा ने उन्हें खोजना ही छोड़ दिया और सब ऊपरवाले के भरोसे छ

5

रहस्य तस्वीर का 5

11 दिसम्बर 2021
3
2
3

अब तक आपने पढ़ा निशा एक अनाथ लड़की हैं जिसे एक परिवार ने अब तक पाला हैं उन्हें वो चाचा-चाची कहती हैं उ

6

रहस्य तस्वीर का 6

13 दिसम्बर 2021
3
2
3

<div align="left"><p dir="ltr">अब तक आपने पड़ा निशा एक अनाथ लड़की हैं अपनें दूर के किसी चाचा-चाची के स

7

रहस्य तस्वीर का 7

13 दिसम्बर 2021
3
2
3

अब तक आपने पढ़ा निशा एक अनाथ लड़की हैं और अपनें दूर के चाचा- चाची के साथ रहती हैं। एक रोज एक तस्वीर पर

8

रहस्य तस्वीर का 8

14 दिसम्बर 2021
3
3
3

आप पढ़ चुके हैं<div>निशा एक अनाथ लड़की है और अपनें चाचा-चाची के साथ रहती हैं ,जब निशा एक तस्वीर पर हाथ

9

रहस्य तस्वीर का 9

14 दिसम्बर 2021
3
2
3

आप पढ़ चुके हैं निशा जो कि एक अनाथ लड़की हैं अपने दूर के चाचा-चाची के साथ रहती हैं। एक दिन एक तस्वीर प

10

रहस्य तस्वीर का 10

14 दिसम्बर 2021
3
2
3

पिछले भाग में आपने पढ़ा प्रिंटिंग में हुई गड़बड़ को लेकर अभी तक रचित को कोई सुराग नहीं मिला था कि तभी म

11

रहस्य तस्वीर का 11

14 दिसम्बर 2021
3
2
3

पिछले भाग में अपनें पड़ा अमन शिखा की कॉल डिटेल ,लोकेशन वगैरह की रिपोर्ट रचित को बताता हैं।इधर चित्रा

12

रहस्य तस्वीर का 12

14 दिसम्बर 2021
3
2
6

पिछले भाग में आपने पढ़ा चित्रा के बर्थडे पर निशा,सुमन और दीपक सभी मिलकर ठीक रात बारह बजे केक काटते है

13

रहस्य तस्वीर का 13 (अंतिम )

14 दिसम्बर 2021
3
2
6

आज इस कहानी का अंतिम भाग हैं।अगर आप "रहस्य तस्वीर का" आज पहली बार पढ़ रहे हैं तो मेरी आपसे गुजारिश है

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए