आप में से लगभग सभी लोगों ने ट्रेन का सफर तो किया ही होगा. ट्रेन का सफर करने के लिए रेलवे स्टेशन भी गए होंगे. अगर आप किसी रेलवे स्टेशन पर गए होंगे तो आपने वहां एक साइन बोर्ड को तो देखा ही होगा, जिस पर स्टेशन का नाम लिखा होता है. अगर आपने ध्यान दिया हो तो आपको उसमें स्टेशन के नाम के साथ ही समुद्र तल से ऊंचाई के बारे में भी बताया जाता है.
लेकिन क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि आखिर क्यों रेलवे स्टेशन के साइन बोर्ड पर नाम के साथ समुद्र तल से ऊंचाई के बारे में बताया जाता है ? तो आइए हम आपको बतातें हैं कि आखिर क्यों ऐसा लिखा होता है. लेकिन उससे पहले आपे लिए ये जानना जरूरी है कि समुद्र तल से ऊंचाई का मतलब क्या होता है ?
क्या होती है समुद्र तल से ऊंचाई
ड्राइवर और गार्ड को मिलती है मदद
बिजली के तारों को बिछाने में मदद
इस साइन बोर्ड देखकर ड्राईवर को अंदाजा हो जाता है कि उसको किस हिसाब से ट्रेन के इंजन की स्पीड बढ़ानी है. इसके अलावा इसकी मदद से ट्रेन के ऊपर लगे बिजली के तारों को एक सामान ऊंचाई देने में भी मदद मिलती है. जिससे बिजली के तार ट्रेन के तारों से हर समय टच होते रहें.