परी की बर्थडे के बाद रोशनी अखबार में एक खबर छपवाती है इस खबर में लिखा होता है गरीब बच्चों को निशुल्क केशव नृत्य कॉलेज में नृत्य सिखाया जाएगा यह खबर परी भी पढती है जब शाम को उसका भाई संघर्ष घर आता है तो परी दौड़े दौड़े उसके पास जाती है और कहती है संघर्ष भैया अब आपको हमारे लिए नृत्य कॉलेज ढूंढने की आवश्यकता नहीं है शहर का सबसे बड़ा नृत्य कॉलेज केशव नृत्य कॉलेज फ्री में हम गरीब बच्चों को नृत्य सिखाएगा संघर्ष कहता है क्या परी क्यों तू भी पागलों जैसी बात करती है भला कोई हमें निशुल्क नृत्य क्यों सिखाएगा परी कहती है नहीं भैया मैं पागलों जैसी बात नहीं कर रही हूं मैं बिल्कुल सही कह रही हूं पेपर में लिखा गया है आप भी पढ़े संघर्ष करता है परी तू तो जानती है ना मैं पढ़ा लिखा नहीं हूं अरे मैं तो कभी स्कूल के गेट तक भी नहीं गया हूं मुझे कैसे पढ़ने आएगा तू ही पढ़ कर सुना क्या लिखा है जरा मैं भी तो सुनु रोशनी एक-एक शब्द विस्तार से पढती हैं
जब परी अखबार पढ़ रही होती है संघर्ष उसकी एक-एक बातों को बड़े ध्यान से सुनता है फिर कहता है हां परी तू तो ठीक कह रही है लगता है भगवान हमारी मदद करना चाहते हैं मैं कल ही सुबह वहां जाऊंगा और तुम्हारीतुम्हारी दाखिले की बात करूंगा बहुत भूख लगी है चल जल्दी से अब खाना खा लेते हैं खाना खाकर जल्दी सो लेने क्योंकि सुबह नृत्य कालेज जाकर तुम्हारी दाखिले की बात भी तो करनी है परी बहुत खुश होती है दोनों खुशी-खुशी खाना खाते हैं और सो जाते हैं पर परी को तो आज नींद ही नहीं आ रही वह रात भर यही सोच रही है
कब सुबह हो मैं और संघर्ष भैया शहर अपनी दाखिले की बात करने के लिए जाएं सुबह होती है परी तैयार होती है आज परी संघर्ष से पहले तैयार हो जाती है परी को बहुत कुछ सीख रहे होती है संघर्ष भी बहुत उत्सुकता के साथ तैयार होता है और अपनी बहन परी को लेकर शहर की तरफ चला जाता है वह लोगों से पूछते पूछते आखिरकार नृत्य कॉलेज तक पहुंच जाता है वहां जाकर वह सोचता है किससे बात करूंगा कैसे परी का एडमिशन कराऊंगा क्या कहूंगा वह गेट पर खड़ा होकर सोच रहा होता है तभी परी कहती है संघर्ष भैया बाहर क्यों खड़े हैं चलो ना अंदर चलकर मेरी बात करो संघर्ष परी की अंगुली पकड़ता है और उसे लेकर उसके दाखिले की बात करने ऑफिस तक जाता है आफिस में कल्पना बैठी होती है वह अपने परी के लिए कल्पना से बातें करता है कल्पना परी की दाखिला कर लेती है और कहती है हर दिन तुझे कॉलेज जाना होगा समय से आना होगा और हां परी आप चाहे तो आप यही हॉस्टल में रह सकती है हॉस्टल फीस भी फ्री है वैसे आप अपनी मम्मी पापा का नाम बता दीजिए क्योंकि दरअसल में आपकी मम्मी पापा का नाम भी चाहिए मेरे पास तो मम्मी पापा है ही नहीं बस हमारे पास एक ही हमारा भैया है उसका नाम है संघर्ष संघर्ष कहता है आप हमारा ही नाम लिख लीजिए हमारा इस दुनिया में परी के सिवा कोई नहीं कल्पना उनकी बातें सुनती है कहती है कोई नहीं आज से हम सब लोग तुम्हारे दोस्त है परी और आज के बाद कभी मत कहना तुम्हारा इस दुनिया में तुम्हारे संघर्ष के अलावा कोई नही है संघर्ष परी को हॉस्टल में छोड़कर घर जाने लगता है तो परी रोने लगती है परी कहती है संघर्ष भैया मैं आपके बगैर नहीं रह सकती आप भी यही रह जाइए ना
संघर्ष कहता है नहीं परी यह तुम्हारा कॉलेज है इसमें केवल तुम रह सकती हो तुम्हारी टीचर हमें नहीं रहने देंगे वैसे तुम्हें बहुत पढ़ना है तुम्हें पढ़ाने के लिए हमें काम तो करना होगा काम करने के लिए मुझे गांव जाना है
यह कहकर संघर्ष परी को गले लगाता है और वह घर के लिए वापस चला आता है परी खड़ी उसे देखते रह जाती है फिर कल्पना आती है उसे ले जाती है लेकिन उसे नृत्य कॉलेज में अच्छा नहीं लगता है उसे बार-बार अपनी संघर्ष की याद आती है इधर संघर्ष भी बिल्कुल अकेला सा पड़ जाता है उसको भी परी की बहुत याद आती है लेकिन वह यह सोचकर तसल्ली कर लेता है कि उसकी बहन शहर गई है पढ लिखकर बहुत बड़ी आदमी बनेगी और हां वह एक अच्छी डांसर भी बनेगी यह सोचकर वह बहुत खुश होता है की सप्ताह का अंत दिन शनिवार आता है इस दिन संघर्ष सुबह-सुबह तैयार होकर अपनी परी से मिलने के लिए हॉस्टल जाता है आज रक्षाबंधन का भी दिन होता है संघर्ष अपने साथ राखी भी ले जाता है और वह परी से मिलकर बातें करता है परी कहती है संघर्ष भैया आपको पता है आज रक्षाबंधन का दिन है अपना हाथ दीजिए मैं आपको राखी बांध दूं संघर्ष राखी निकलता है और परी को देता है कहता है इस दिन को भला मैं कैसी भूल सकता हूं इस दिन का तू मुझे हमेशा इंतजार रहता है यह लो मैं राखी भी लाया हूं बांध दो मेरी कलाई पर
परी संघर्ष को राखी बांधती है उससे बातें करती है फिर उसके बाद संघर्ष वापस चलता है परी संघर्ष के पीछे भागती है भागती हुई परी गिर जाती है उसके पैर में चोट आ जाती है तभी वहां रोशनी आती है उसके पैर से खून बह रहा होता है उसको उठाती है और उसकी पर में मलहम पट्टी करती है मलहम पट्टी करती हुई कहती है परी आप इतना तेज क्यों दौड़ रही थी परी कहती है वह मैं संघर्ष भैया कि पीछे जा रही थी इसलिए मैं गिर गई और मेरे पैर में चोट आ गई रोशनी कहती है अच्छे बच्चे अच्छे से पढ़ाई करते हैं वह रोते नहीं है वैसे भी संघर्ष भैया तुमसे मिलने के लिए प्रत्येक शनिवार तो आते हैं ना तुम तो बहादुर हो ना फिर कि उनके पीछे भाग रही थी अब दोबारा से कभी उनके पीछे मत भागना भैया को परेशान मत करना तुम तो साहसी लड़की हो बहुत स्ट्रांग हो परी कहती है हां अब मैं कभी भैया को परेशान नहीं करूंगी पक्का प्रॉमिस
रोशनी परी का मलहम पट्टी करके वहां से चली जाती है लेकिन उसके पर्स से एक तस्वीर गिर जाती है परी उस तस्वीर को उठाकर देखती है उस तस्वीर में उसके बचपन की तस्वीर थी परी कहती है यह तो हमारी तस्वीर है पर रोशनी मैंम के पास कैसे आ गई
कल जब रोशनी मैंम आएंगे तो मैं उनको यह तस्वीर दे दूंगी लेकिन फिर भी यह तस्वीर उनके पास कैसे आ गई
अगले सुबह शनिवार रहता है संघर्ष परी से मिलने आता है परी कहती है संघर्ष भैया मैं भी आपके साथ चलूंगी एक दिन रहूंगी फिर चली आऊंगी मैं कल्पना मैंम से छुट्टी भी ले लिए संघर्ष परी को अपने साथ लेकर आता है और परी संघर्ष से कहती है संघर्ष भैया आपको पता है कल मेरे पैर में चोट लग गई थी तो रोशनी मैम ने मेरे पैर में मलहम पट्टी की
इस समय उनके पास से एक तस्वीर गिरी देखो यह तस्वीर तो मेरी है फिर उनके पास कैसे चली गई संघर्ष फटाक से रोशनी की हाथ से वह तस्वीर लेता है और कहता है वह तुम्हारी एक तस्वीर बचपन में खो गई थी तब मैं शहर गया था लगता है वही तस्वीर तुम्हारी रोशनी मैम के पास चली गई थी
यह तस्वीर तुम उन्हें लौटा देना और उनसे कुछ मत कहना परी कहती है ठीक है मैं यह तस्वीर कल नृत्य कॉलेज जाकर उन्हें लौटा दूंगी
पर संघर्ष का सोचने लगता है उसे डर लगने लगता है आखिर रोशनी कौन है उनके पास परी की तस्वीर कैसी गई होगी वह
परी की तस्वीर इतनी संभाल के क्यों रखी है आखिर परी से उनका क्या रिश्ता है वह परी को कैसे जानती है यह सवाल इस परेशान कर रही होती है वह बार-बार सोच रहा होता है अगली सुबह वह परी से कहता है परी आज तो नृत्य कॉलेज मत जा
मुझे बहुत डर लग रहा है तुम कल चली जाना परी कहती है ठीक है भैया मैं कल चली जाऊंगी लेकिन फिर संघर्ष कहता है नहीं तुम आज ही जाओ आखिर तुम्हारा कॉलेज छूट जाएगा वैसे भी कल्पना मैम कहीं थी हर रोज कॉलेज जाने के लिए चलो मैं तुम्हें तुम्हारे कॉलेज तक छोड़ देता हूं
क्रमशः