ये पुस्तक काल्पनिक है! इस पुस्तक के सभी नाम, चरित्र, स्थान और घटनाएँ लेखिका की कल्पना पर आधारित है और इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है! अगर इसके नाम, पात्र या घटनाओं का किसी भी जीवित या मृत व्यक्तियों या वास्तविक घटनाओं से संबंध निकलता है तो ये मात्र एक संयोग होगा ! “सब से पहले मैं ऊपर वाले का शुक्र अदा करती हूं कि उसने मुझे इस काबिल बनाया और आज आप सभी के साथ मौजूद हूं। उस के बाद अपने मम्मा-पापा का, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मेरी मम्मा जो मेरी सब से अच्छी दोस्त भी हैं और मेरे पापा जिनसे लिखने का शौक मुझ तक आया, किसी कारणवश वो तो नहीं लिख सके, पर ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि एक राइटर होना मेरे खून में है। मेरे जीवन साथी जो ज़िन्दगी का हर पल मेरी खुशियों का सोचते हैं। और हर कदम मेरा साथ देते हैं! दो शब्द .. दो शब्द में मैं केवल दो ही शब्द लिखने की कोशिश करूँगी जिससे कि आप सभी को कहानी से और दूर नहीं रखा जाए। दो शब्द मतलब वो शब्द जो एक लेखक या लेखिका पाठक से कहना चाहते हैं, मेरा बस इतना ही कहना है कि ये कहानी मैंने बहुत दिल से लिखी है और चाहती हूं कि आप सभी कहानी को पढ़ कर इस की समीक्षा ज़रूर करें क्योंकि एक लेखक का अस्तित्व ही पाठक से होता है और आप सभी की समीक्षा से लेखक जान पाता कि आप को क्या पढ़ना अच्छा लगता है या लेखक के लेखन में क्या म है जिसका उसे सुधार करना चाहिए। तो आप सभी मेरे लेखन की कमी या खूबी से मुझे अवगत ज़रूर करायेगा। अब आप कहानी का आनंद ले...