shabd-logo

संकल्प

31 अक्टूबर 2021

14 बार देखा गया 14

💐संकल्प💐

हमें  आज संकल्प ये लेना है

पर्यावरण को हरा-भरा रखना है

बहुत हो गयी मनमानी सबकी

अब वसुंधरा का ध्यान रखना है


करना है विकास बहुतेरा

पर धरा को साथ में रखना है

विकास चक्र में सभी जीवों की

सहअस्तित्व का ध्यान रखना है


खींचकर जल धरा के गर्भ से

बहुत कर लिया खाली  इसको

लगा कर कतार वृक्षों की

अब गर्भ को सिंचित करना है


पीपल, नीम, बरगद के तरुवर से

हमें धरती का आँचल भरना है

वीरान हो रही धरा को फिर एक बार

हरीतिमा की ओढ़नी देना है


माँ है ये धरती माता हमारी 

एक माँ के जैसा इसे रखना है

उसकी इच्छानुसार देना है आदर

संतान सा स्नेह इससे पाना है


ये संकल्प हमें जन मानस के

अन्तस् में गहरे भरना है

हरियाली श्रंगार धरा का

इसे सदा सजा कर रखना है।।


आशा झा सखी

आशा झा सखी की अन्य किताबें

1

हिंदी भाषा

15 सितम्बर 2021
0
6
0

<div><span style="font-size: 16px;">हिंदी हमारी मातृभाषा</span></div><div><span style="font-size: 16

2

बारिश की बूंदें

19 सितम्बर 2021
2
5
2

<div><span style="font-size: 16px;">💐💐बारिश की बूंदें💐💐</span></div><div><span style="font-size:

3

दशहरा मनाये

15 अक्टूबर 2021
1
0
0

<p>💐दशहरा मनाये💐</p> <p><br></p> <p>आओ हम सब दशहरा मनाये</p> <p>रावण से दुर्गुणों को दूर भगाये</p>

4

घूँघट में सजनी

29 अक्टूबर 2021
10
6
7

<p>💐💐घूँघट में सजनी💐💐</p> <p><br></p> <p>आड़ लगाती घूँघट की</p> <p>गोरी सबसे नजर बचाती</p> <p>रूप

5

संकल्प

31 अक्टूबर 2021
0
0
0

<p>💐संकल्प💐</p> <p>हमें आज संकल्प ये लेना है</p> <p>पर्यावरण को हरा-भरा रखना है</p> <p>बहुत

6

ऐ दोस्त

18 नवम्बर 2021
1
1
0

<p>💐ऐ दोस्त💐</p> <p><br></p> <p>मेरे जीवन में बहुत खास हो तुम</p> <p>दोस्ती का खूबसूरत अहसास हो तु

7

क्षितिज के उस पार

22 नवम्बर 2021
0
0
0

<p>क्षितिज के उस पार</p> <p><br></p> <p>क्षितिज के उस पार,कहीं दूर</p> <p>,बहुत दूर जब हम मिलेंगे</p

8

सोचा न था

13 मार्च 2022
1
1
0

जीवन में एक दिन अचानक तुम आ जाओगे, सोचा न था आँसुओं के खारे समन्दर को मीठी नदी में बदल जाओगे सोचा न था मन की उथलपुथल को मेरे बिना कुछ कहे समझ जाओगे सोचा न था बेनूर सी बीत रही जिंदगी ये मेरी उल

9

कृष्ण लीला

19 अगस्त 2022
0
0
0

वासुदेव श्रीकृष्ण मुरारी कीसुनाऊँ लीला गिरधारी कीअसुर कुल एक राजा हुए महानपाताल राज बलि था उनका नामजीते तीनों लोक बजादिया नाम का डंकाकष्टों से त्राहिमाम कर रही जनताप्रार्थना की सबने मिलकरविष्णु जी गए

10

रेलयात्रा

9 सितम्बर 2022
0
0
0

ये रेल का सफर ,देखते ही कुछ पुरानी बात याद आ गयी। हैं तो सामान्य सी ही पर पता नहीं क्यों इतने सालों बाद भी, भूले नहीं । लोग कहते हैं कि सफर में अनजान लोगों से कुछ नहीं लेना चाहिए खाने पीने का सा

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए