💐ऐ दोस्त💐
मेरे जीवन में बहुत खास हो तुम
दोस्ती का खूबसूरत अहसास हो तुम
जीवन की तंग गलियों में बज रहे कान पर बज रहे नगाड़े
मन को भाती दूर मंदिर की घण्टी की आवाज हो तुम
सूनी आंखों में बहते अश्कों के बीच
चेहरे पर आती वेवजह मुस्कान हो तुम
लाखों रिश्तों से भरा ये जीवन मेरा
दोस्ती के रंग से सजा एक प्यारा नाता हो तुम
उदासियों से घिरी वीरानियों में घूमती हूँ जब
अचानक साथ निभाने आ जाते हो तुम
तेरी दोस्ती की महक से गुलजार है ये जीवन 'आशा'
'ऐ दोस्त' जीवन का सबसे सुंदर उपहार हो 'तुम'।।
आशा झा सखी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)