19 सितम्बर 2021
3 फ़ॉलोअर्स
मैं आशा झा सखी जबलपुर मध्यप्रदेश से हूँ।वैसे तो मैं गणित जैसे नीरस विषय की शिक्षिका हूँ, पर शब्दों से खेलना मुझे अच्छा लगता है। हृदय की सुकोमल, पावन भावों को कलम के माध्यम से एक आकार देने बहुत पसंद हैं।कोशिश करती हूँ जीवन के रंग यथा-प्रेम,उत्साह,करुणा,उमंग, सकारात्मक सोच को कलम रूपी तुलिका से सुंदर रंग संयोजन के साथ एक सजीव चित्र उकेर सकूँ।D
बहुत बहुत बहुत सुंदर कविता। आशा जी मैं भी जबलपुर से ही हूं।
25 अक्टूबर 2021
बहुत ही अच्छा है
19 सितम्बर 2021