विघ्नहर्ता मंगलकर्ता, करते सबके दूर क्लेश,
जो भी लेकर नाम प्रभु का, करता श्री गणेश ।
सिद्धिविनायक के नाम से, आये न मन में द्वेष,
बिना गणेश के नाम के, होता न कोई भी प्रवेश ।
अगर हो विपदा भारी, या मनोकामना हो कुछ शेष,
चढ़ा कर दुर्वा प्रभु चरणों में, तुम करना श्री गणेश ।