shabd-logo

Questing - of a new world

8 अक्टूबर 2022

19 बार देखा गया 19
एरिलोना प्लेनेट

" हमें आपका इंतजार रहेगा और्यस! आप जल्द से जल्द इस मिशन से सफल होकर लौट आये...। " जेजे ने मुस्कुराते हुए और्यस से कहा।
" इंतजार तो हमें भी है जेजे... किसी को उसकी लिमिट सीखानी है... आजकल एरिलियस अपनी हदे पार करने पर लगे हुए है...। " और्यस का तीखा जवाब सुनकर जेजे गुस्से से भर उठा लेकिन फिर भी उसने खुद को शांत कर लिया।
" बिल्कुल... हमें पसंद आएगा अगर ग्रेट साइंटिस्ट एंड एडवेंचरर और्यस हदे सिखाये तो। " जेजे ने भद्दी सी मुस्कान दिखाई। और्यस नजरें फेर ली वो इस समय खुद को शांत कर रही थी क्योंकि कुछ ही पल मे उसकी रवानगी थी एक नए मिशन के लिए जिसमे कुल तीन लोग जा रहे थे।
" वो तीसरा साइंटिस्ट कहाँ है अभी तक आया नहीं...। " मैयूरी ने उनसे पूछा।
" वो.. वो बस आता ही होगा...।" नृपा ने कहा।
" समय हो चूका है? उस स्टुपिड को इतना भी नहीं पता की टाइम पर पहुंच जाये...। "  जेजे ने मैयूरी का समर्थन किया।
" फिक्र ना करें आप लोग वो अपनी पूरी तैयारी कर चूका है... अभी तो अर्ल का आना भी शेष है। " शब्त ने कहा। तभी अर्ल के आने की खबर मिली उनके कुछ गार्ड पहले ही सारे एरिया को कवर कर लिए थे। अपने खास सिक्योरिटी गार्ड से घिरे हुए अर्ल राबे वहाँ पहुँच गया। सभी उसके सामने झुक गए।
" अवनती स्वीकार करें अर्ल " नृपा और और्यस ने उनके सामने झुक कर कहा।साथ ही मैयूरी और शब्त भी झुक गए। " अर्ल ने जेजे के तरफ देखा जो उनके ओर देख भी नहीं रहा था लेकिन जैसे ही उसे आभास हुआ की अर्ल उसे ही देख रहे है वो बेमन से सिर झुका लिया अर्ल ने कुछ नहीं सिर्फ सिर हिला लिया।
" ये तीसरा साइंटिस्ट है कहाँ? जाने का समय हो चूका हो। " अर्ल ने कहा।
" माफ़ी अर्ल! आवश्यक कारणवश थोड़ा लेट हो गया। " पीछे से आवाज आई सब उस ओर पलट कर देखे तो एक इंसान खड़ा था जिसका हर एक अंग ढका हुआ था। उसने ने लम्बा सा ब्लैक जैकेट पहना हुआ था जो घुटनो के निचे तक था घुटनो से शुरू होने वाला मोटा और भारी बूट पहना हुआ था जैकेट का बाजु उसके पुरे हाथ को धके हुए थे फिर भी उसने ग्लब्स पहन रखे थे जैकेट का कैप उसका आधा चेहरा ढक रहा था बाकि के चेहरे पर वो ऑक्सीजन मास्क से ढक लिया था आँखों पर डिजिटल ग्लासेस पहना हुआ था। वो सभी को यूँ घूरता देख कुछ कदम आगे आया और अर्ल के सामने अपना सिर झुका लिया।
" रायध... "  अर्ल उसका नाम लिया तो वो उनकी ओर देखने लगा।
" तुम इस बार भी अपना चेहरा नहीं दिखाओगे रायध? " मैयूरी ने पूछा।
" मुझे पब्लिसिटी पसंद नहीं है मैयूरी... मुझे सिर्फ अपने काम से मतलब है नाम और चेहरे से नहीं...। " रायध के उत्तर से मैयूरी ने सिर हिला लिया। 
" लेकिन हमें पता होना चाहिए कि आखिर तुम हो कौन? किसी को तुम्हारे बारे मे कुछ पता नहीं होता...  इतने बड़े मिशन के लिए हम एक मिस्टीरियस एरिलियस पर क्यों भरोसा करें? "  इस बार जेजे ने कहा।
" मुझे आपके भरोसे से कोई लेना देना है है जेजे... मुझे अर्ल और अपनी टीम के भरोसे से मतलब है जो वो करते है। " रायध का जवाब सुनकर जेजे गुस्सा गया जबकि नृपा और और्यस धीरे से मुस्कुरा दी।
" सिर्फ दस मिनिट बचे है... नृपा और और्यस आर यू रेडी? "शब्त ने पूछा।
" यस बॉस.. " नृपा ने कहा और अपने ऑक्सीजन मास्क और बैकपैक लगा लिया और्यस भी रेडी हो गई।
" और्यस...। " और्यस के कानों मे शब्त की आवाज गुंजी.... और्यस ने उसे बिना देखे ही कहा " ऐसा क्या हुआ कि तुम्हे टेलीपैथ यूज करना पड़ा। "
" ये.. रायध नहीं है ना? ये एक रोबोट है... " शब्त की बात सुनकर और्यस एक लम्बी सांस ली " हमारे पास और कोई रास्ता नहीं है शब्त... हमें रिस्क लेना होगा तुम बस मैयूरी को संभाल लो.. बाकि मैं देख लुंगी "।
" उफ्फ्फ और्यस तुम हमेशा मुझे फंसा देती हो... सिक्योरिटी कण्ट्रोल मैयूरी के पास ही है उसे थोड़ा भी डाउट हुआ था मैं भी उसे रोक नहीं पाउँगा...। "
" मुझे तो सजा बाद मे मिलेगी...पहले आपको... तो खुद को मैयूरी के हाथों मरने के लिए तैयार कर लीजिय "। और्यस हल्का सा मुस्कुरा दी।
" तुम हम दम्पति के बीच बाधा डाल रही हो...। " शब्त चिढ कर बोला।
" ये मेरा फेवरेट काम है। " और्यस मुस्करा दी।
" ये तुम दोनों आपस मे क्या कर रहे हो। " मैयूरी दोनों की ओर बारी बारी देखते हुए बोली।
" हम कुछ जरुरी डिस्कशन कर रहे थे मिशन को लेकर...। " शब्त की बात पर मैयूरी भंवे उठा दी उसे पता था कि शब्त झूठ बोल रहा है लेकिन उसने कुछ नहीं कहा। वो चेंकिंग पोल की ओर बढ़ गई तो और्यस ने शब्त की ओर देखा। उसने  बेचारगी से हाँ मे सिर हिला दिया।  एक्स रे मटेरियल चेंकिंग सबसे पहले नृपा और फिर और्यस की चेंकिंग हुई अब सबसे लास्ट मे रायध की चेंकिंग होने जा रही थी। ये चेकिंग खुद मैयूरी के ऑब्जरवेशन मे हो रही थी। रायध जैसे ही चेकिंग सेक्शन मे पहुंचा तभी वहाँ तेजी से शब्त आया और मैयूरी के पास जाकर कुछ कहा मैयूरी चौंक कर उसे देखने लगी।
" आर यू श्योर?? " मैयूरी हैरानी से बोली।
" अभी अभी मुझे ये इमफार्मेशन मिली है। "
" मैं क्यों यकीन करूँ तुम्हारी बात का? मुझे ऐसी कोई इमफार्मेशन नहीं मिली है...। " मैयूरी ने उसे घुरा।
" ओके... अगर ये बात सच हुई तो जिम्मेदार तुम होंगी इन सब के लिए "।
" अगर झूठ निकली तो? "
" उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन अगर ये बात सच निकली तो अर्ल की जान खतरे मे पड़ जाएगी...। "  शब्त की बात सुनकर मैयूरी सोच मे पड़ गई। उसने तुरंत हायर सिक्योरिटी फाॅर्स को अर्ल को सुरक्षित करने का आदेश दे दिया।
" तुम नहीं जाओगी... मुझे लग रहा है वहाँ तुम्हारा होना जरुरी है?? "
" मैं इधर का काम छोड़कर कैसे जा सकती हूँ? "
" ये काम मैं भी कर सकता हूँ लेकिन मैं अर्ल के सुरक्षा के लिए दुश्मनों से नहीं लड़ सकता...। "
" आर यू श्योर तुम ये ठीक से कर लोगे? " उसने पूछा।
" ओओओ.. ये  चेकिंग सिस्टम मैंने ही बनाया है... तुमसे ज्यादा अच्छे से करूंगा। " शब्त चिढ कर बोला।
" आई डोंट बिलीव यू...। " कहते हुए वो उठ ख़डी हुए। शब्त के एक गहरी सांस ली और उसके सीट्स पर बैठ गया। मैयूरी एक कदम आगे गई फिर पीछे  मुड़कर शब्त के पास आई -" मुझे हर एक डिटेल्स परफेक्शन के साथ चाहिए... अगर कोई भी गड़बड़ी हुई तो मैं तुम्हे अँधेरी कठोरी का सजा सुनाऊँगी। " मैयूरी ने उसे देखा।
" यू स्केयर्ड मी मैयूरी.. "
" या आय'म डूइंग इट..। " इतना कहकर वो चली गई शब्त सिर हिला लिया। वो फटाफट कंप्यूटर मे कुछ चेंज किया फिर रायध को चेकिंग के लिया बुला लिया। कुछ ही देर बाद रायध की चेकिंग पूरी हो गई। वो और्यस और नृपा के पास चला गया। शब्त फिर से कंप्यूटर मे कुछ चेंज किया और कुछ डिटेल्स को डिलीट करके एक फेक डिटेल्स तैयार करके मैयूरी के डिटेल्स डेटा मे डाल दिया।

यान तेजी से आगे बढ़ रहा था कुछ ही देर मे वो एरिलियस के नजरों से ओझल हो गया। कुछ दूर जाने पर ही उसके पैरलल एक और यान उड़ने लगा। उस यान के कॉकपीट मे बैठे इंसान ने और्यस और नृपा को इशारा किया। और्यस ने धीरे धीरे आपने प्लेन को उसके पास लाना शुरू कर दिया। कुछ ही देर मे दोनों यान एक दूसरे के बिल्कुल करीब थे  और्यस का यान थोड़ा ऊपर था जबकि दूसरा यान नीचे था दोनों की स्पीड एक बराबर था इस वक़्त।और्यस ने नृपा को देखा तो नृपा ने हाँ मे सिर हिला लिया। और्यस ने धीरे से डोर खोला और पैरासूट लेकर दूसरे यान के तरफ कूद गई उसने दूसरे यान के खुली विंडो को पकड़ कर लटक गई फिर अपने को ऊपर खींचते हुए अंदर चली कूद गई। उसके अंदर जाते ही कॉकपीट मे बैठा लड़का मुस्कुरा  दिया। और्यस को अंदर कूदता देख नृपा भी पैरासूट खोल कर खुद गई और विंडो से होती हुई अंदर चली गई।
" रायध... डिस्ट्रॉय डैट स्पेसक्राफ्ट...। " नृपा के कहने पर रायध ने रिमोट का बटन दबा दिया। यान पहले धीरे धीरे निचे उतरा फिर अचानक एक तेज धमाके से साथ ब्लास्ट कर गया।
" रायध उनके तरफ देखा फिर तीनों से मुस्कुरा दिया।


ईवाना ने ज़ब दुबारा कण्ट्रोल रूम को कनेक्ट करने गई तो उसे पता चला की उनकी कनेक्टिविटी टूट चुकी है। सहर्ष ने यान का पोजीशन चेक किया तो जान हल्क मे अटक गई।
उसे यूँ शॉक्ड देख कर कर्ट ने पूछा -" ऐऐए क्या हुआ मैन?? " सहर्ष ने उन सबके तरफ देखा फिर यान के डायरेक्शन एंड वे लिस्ट जो कंपनी के से मिलती है उसके बाद उसने फिर करंट पोजीशन और डायरेक्शन चेक किया।
" मेरी गट्स फीलिंग कह रही समथिंग इज रॉन्ग... " रिशा ने मुंह बनाते हुए कहा।
" स्टॉप इट... गट्स फीलिंग कह रही है...। " कर्ट उसे डांटकर उसकी नकल उतारते हुए बोला।
" एंड यू स्टॉप योर्स वर्स बीहवियर...। " महाकाय ने उसे डांटा तो चुप कर गया।
" स्टॉप इट गाइज... यान का डायरेक्शन चेंज हो चूका है... हम अपने टारगेट के अपोजिट डायरेक्शन मे जा रहे है... हमारी कनेक्टिविटी भी टूट चुकी है एंड सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम भी स्टार्ट हो चुकी है... एंड स्पीड कण्ट्रोलर क्रैश कर चूका है " सहर्ष झल्लाते हुए बोला। स्क्रीन पर लगातार यान की ऊंचाई बढ़ती हुई दिख रही थी। सभी हैरान होकर सहर्ष को देखने लगे।
" हम कहाँ जा रहे है? " महाकाय ने  मासूमियत से उर्जिट की ओर देखा तो उर्जित ना मे सिर हिलाते हुए सहर्ष को देखा जो बार बार सॉफ्टवेयर एंड नवीगेशन चेक कर रही ईवाना उसका हेल्प कर रही थी।
" मैं चेक करता हूँ इसकी टेक सिस्टम...। " कर्ट यान के टेक सिस्टम चेक कर रहा था।
" ऑल अबाउट ऑफ़ ग्रेगर? " कर्ट नवीगेशन का वॉइस सिस्टम यूज कर रहा था।
" एट द टाइम हाईट ऑफ़ ग्रेगर इज नाइन थाउजेंड फाइव हंड्रेड ऐटी नाइन एट बॉर्डर ऑफ़ जिओकोरोना ऑफ़ एक्सोस्फीयर...एयर प्रेसर लो...टेम्परेचर इज ऐट हंड्रेड एटी सिक्स....ऑक्सीजन लेवल लो... स्पेसक्राफ्ट स्पीड इज टेन थाउजेंड पर आवर...। " ये सुनते ही सब घबरा गए कि उन्हें कहाँ जाना था और कहाँ जा रहे है। 
" वी आर लॉस्ट इन स्पेस...। " महाकाय ने कहा तो सब उसे देखने लगे। सबके चेहरे के रंग उड़ चुके थे।
" अब हम क्या करें?? हम वापस कैसे जायेंगे?? "  ईवाना ने रोनी शक्ल बनाकर कहा।
" आई डोंट थिंक सो कि अब हम वापस जा भी पाएंगे। " सहर्ष ने कहा। 
" अभी तो मेरी एक जीएफ तक नहीं बनी है यार...। " उर्जित मुंह बनाकर बोला।
" साले तुझे यहाँ जीएफ की पड़ी है?? " कर्ट चिढ़ता हुआ बोला।
" स्पीड बढ़ाने के लिए मैंने नहीं बोला था... हाई स्पीड पर एन्जॉय करना था तुम सब को... अब करो खूब इंजॉय....। " उर्जित गुस्से से बोला। कर्ट कुछ कहने जा रहा था की महाकाय बोल पड़ा - " गाइज प्लीज... एक तो हम प्रॉब्लम मे है और तुम लोग लड़ने बैठ गए... " सहर्ष के तरफ मुड़ते हुए - " इस यान की फ्यूल कितने दिन तक चल सकेगी "??
सहर्ष -" हम लगभग पंद्रह दिन रह सकते है यान मे...स्पीड की वजह प्रेसर है तो फ्यूल पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।"
" ओके... एवरीवन जस्ट रिलैक्स... हम कही भी रहे स्पेस मे लेकिन हम पंद्रह दिन तक यान मे सेफ है...यह क्राफ्ट मॉर्डन टेक्नोलॉजी के यूज़ से बना है इस पर एक्सट्रिम हॉट एंड कोल्ड हमें इफेक्टेड नहीं कर सकता है... अब हमें ये सोचना चाहिए कि क्या कर सकते है? कैसे बच सकते है? "
"  याआआ.. महाकाय इज राइट...। " रिशा ने कहा तो सब हाँ मे सिर हिला दिए। 

ऋतेश आर्यन

ऋतेश आर्यन

आशानुरुप कड़ी , बहुत बढ़िया प्रज्ञा जी👌👌💐💐

9 अक्टूबर 2022

10
रचनाएँ
Questing - of a new world
0.0
यह एक साइंस फिक्सशन पर आधारित स्टोरी है जिसमे पृथ्वी के साथ साथ अन्य दूसरे ग्रहों के बारे मे लिखा गया है जहाँ जीवन संभव है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है यह केवल मनोरंजन हेतु लिखी गई कहानी है।
1

भाग-1

9 सितम्बर 2022
4
3
2

एसवी यूनिवर्सिटी, इंडिया (Year- 2220) ***********************एक लड़का साईकल चलाते हुए आता है अंडरग्राउंड में बने स्टैंड पऱ अपना साइकल खड़ा कर सामने बिल्डिंग की ओर एक नजर डालता है जिस पऱ बड़े बड़े अक

2

Questing - of a new world

12 सितम्बर 2022
6
3
2

महाकाय बाहर पार्क में आकर अपनी आँखे बंद बेंच से टेक लगाकर बैठ हुआ था । थोड़ी देर बाद उसने आँखे खोली और अपने कानों के कुंडल को हल्का सा टच किया फिर आँखे बंद कर ली अगले ही पल उसके चेहरे पऱ सुकून भरा मुस्

3

Questing - of a new world

14 सितम्बर 2022
2
3
1

सुबह के करीब तीन बज रहे थे ज़ब सहर्ष प्लेन को चालीस हजार फ़ीट की ऊंचाई पऱ उड़ा रहा था उसकी स्पीड पंद्रह सौ किलोमीटर प्रति घंटा थी। कॉकपिट में को पॉयलेट ईवाना भी मौजूद थी। लैंडिंग में कुछ ही देर बचे हुए थ

4

Questing - of a new world -4

17 सितम्बर 2022
6
4
3

कर्ट अपने लैब के लिए जा चुका था सहर्ष नाईट ड्यूटी करके आया था इसलिए वो अब सो रहा था। महाकाय और ऊर्जित आईओएआर के लिए चल पड़े क्योंकि मि सूर्यवंशम ने उन्हें इसी टाइम पर मिलने के लिए बुलाया था। महाक

5

Questing- of a new world 5

20 सितम्बर 2022
3
2
3

कुछ ही समय में पुरे इको फ्रेंड सिटी में तहलका मच चुका था सभी इसी धमाके के बारे में बात कर रहे थे। आईओएआर एरिया का हालत काफ़ी खराब था इस वक़्त कई सारी बिल्डिंग्स के गिरने के वजह से कई लोगों की जान चली गई

6

Questing - of a new world -6 @

21 सितम्बर 2022
4
4
3

तीस - चालीस दिन बीत चुके थे उस हादसे को लेकिन अभी तक दोनों ग्रह के साइंटिस्ट को तीसरे ग्रह की कुछ खबर नहीं मिली थी। कैलटॉन के बार बार कहने पर सूर्यवंशम ने फिर से महाकाय के बारे मे इन्वेस्टीगेशन

7

Questing- of a new world -7

25 सितम्बर 2022
1
1
0

एरिलोना प्लेनेटएरिलोना के शहरों मे एक न्यूज़ काफ़ी तेजी से फ़ैल रही थी उसे सुनकर सभी आश्चर्यचकित थे क्योंकि आज तक एरिलोना पर ऐसी कोई घटना नहीं घटी थी। वहाँ के अर्ल और प्रशासन विभाग हैरान और परेशान

8

Questing- of a new world -8

1 अक्टूबर 2022
2
2
2

एरिलोना प्लेनेटनीले आकृति से नृपा और हरे आकृति से और्यस निकल कर उस तपते हुए जगह पर ख़डी हो गई। नृपा ने चारों ओर गर्दन घुमा कर देखा फिर यान को देखकर उसकी आँखे फ़ैल गई। वो आँखे फैलाये और्यस को देखती

9

Questing - of a new world

8 अक्टूबर 2022
2
2
1

एरिलोना प्लेनेट" हमें आपका इंतजार रहेगा और्यस! आप जल्द से जल्द इस मिशन से सफल होकर लौट आये...। " जेजे ने मुस्कुराते हुए और्यस से कहा।" इंतजार तो हमें भी है जेजे... किसी को उसकी लिमिट सीखानी है... आजकल

10

Questing - of a new world 10

21 अक्टूबर 2022
4
2
3

रायध यान को ऑपरेटर कर रहा था नृपा और और्यस के सामने इनविजीबल स्क्रीन खुला हुआ था जिस पर कुछ पढ़ रही थी। उनका यान तेजी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था। -" और्यस! क्या तुम्हें विश्वास है कि वो वहाँ अभी तक

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए