कर्ट अपने लैब के लिए जा चुका था सहर्ष नाईट ड्यूटी करके आया था इसलिए वो अब सो रहा था। महाकाय और ऊर्जित आईओएआर के लिए चल पड़े क्योंकि मि सूर्यवंशम ने उन्हें इसी टाइम पर मिलने के लिए बुलाया था। महाकाय लाइट ब्लु कलर का शर्ट पहना हुआ था जो उसके शरीर के रंग के में मिल गया था उसके साथ उसने ब्लैक जींस पहना हुआ था उसके सुनहरे बाल गर्दन पर लटक रहे थे कुछ उड़ उड़ के उसके माथे पर बिखरे हुए थे। उसके कानों का कुंडल और हाथों का कड़ा चमक रहे थे उसकी आँखे सर्द थी और चेहरे पर कोई भाव नहीं था। ऊर्जित व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट और ऊपर ब्लैक ब्लेजर डाला हुआ था। उसके बाल अच्छे से सेट थे ग्रिनिस ब्लूइस आँखे शांत थी उसके एक हाथ में वो काला कड़ा और दूसरे में एक वॉच था। दोनों सेंटर के बाहर खडे होते है। बाहर के गेट पर ऑटोमेटिक मशीन उनका चेकिंग करती है फिर वो मेन गेट से अंदर आते है जहाँ गॉर्ड फिर चेक करता हैऔर उन्हें हॉल में बैठ को कहता है। दोनों बैठे बैठे हॉल को गौर से देख रहे थे। ऊर्जित के चेहरे पर फ़िक्र और परेशानी की झलक भी दिख रही थी। वो महाकाय के लिए परेशान था कि लोग न जाने इसके साथ क्या क्या करेंगे। वहीं महाकाय सिर्फ ये सोच रहा था किसी तरह ऊर्जित इस बार सलेक्ट हो जाये। कुछ ही देर में दो आदमी आते है जिन्होंने ब्लैक सूट टाई पैरों में ब्लैक जूते वो देखने में प्रोफेशनल दिख रहे थे। उन्होंने ऊर्जित और महाकाय को अंदर चलने को कहा। दोनों उन दोनों के साथ अंदर आ गए। चलते हुए ऊर्जित को अहसास हुआ कि महाकाय अब उसके
साथ नहीं है तो वो तेजी से पीछे पलटा जहां उनमे से एक आदमी महाकाय को दूसरे डायरेक्शन में ले जा रहा था।
" महाकाय....। " ऊर्जित ने उसे आवाज दिया सभी पलट कर उसे देखने लगे।
" हम दोनों साथ है... आप उसे कहाँ ले जा रहे है?? " ऊर्जित अपने पास खडे उस आदमी. से पूछा।
" ऊर्जित !!... इंटरव्यू में इंटरव्यूवी और इंटरव्यूर के आलावा कोई और प्रेजेंट नहीं रह सकता.. कुछ रूल्स है यहाँ के। " सूर्यवंशम ने लेफ्ट साइड के रूम से निकलते हुए कहा।
" एंड डोंट वरी, तुम्हारे फ्रेंड को कोई हार्म नहीं होगा अगर ये हमें कोऑपरेटर करेगा तो...। " सूर्यवंशम महाकाय को देखते हुए कहा। महकाय ऊर्जित को देखता है फिर अपनी पलकें झपका दी। उसके चेहरे पर वहीं चिर परिचित मुस्कान थी लेकिन ऊर्जित अभी भी उसके लिए परेशान था। महाकाय पीछे पलट कर उस आदमी के साथ चलने लगा लेकिन ऊर्जित अभी भी खड़ा होकर उन्हें जाता हुआ देख रहा था। महाकाय चलते हुए उस आदमी के नजर बचा कर अपने सीने पर हाथ रखा और एक पल के लिए अपनी आँखे बंद कर लिया। इधर ऊर्जित को चलने के लिये सूर्यवंशम ने कहा तो ऊर्जित मुड़ गया तभी उसके कानों में महाकाय की आवाज गुंजी " डोंट वरी मुझे कुछ नहीं होगा... याद है सुज्ञ ने क्या कहा था... और इनके चोट पहुंचाने से मुझे थोड़ा सा भी पेन नहीं होगा... सो अपने इंटरव्यू पर फोकस करो बेस्ट ऑफ़ लक...। " ऊर्जित उसकी आवाज सुनकर मुस्कुरा दिया और सुज्ञ की बातें याद करके वो रिलैक्स हो गया।
" ये सच में कितना अजीब है... ऐसा अजूबा पहले नहीं देखा था..। "
" मैंने सुना है ये एलियन है... यहाँ छूप कर रहता है... पता नहीं कहाँ से आया है?? "
" और इसके बाल देखो कितना अलग है... और शरीर का रंग भी नीला है। "
" सबसे ज्यादा बातें तो इसकी आँखों के बारे में होता है सुना है वो रंग बदलती है... और इसके कानों में जो कुंडल और हाथों में जो कड़ा है उसके बारे में भी काफ़ी कुछ सुनने को मिलता है।"
" आज से पहले भी कई बार साइंटिस्ट ने इस पर रिसर्च करने की कोशिश की लेकिन ये और इसके दोस्त ने कभी परमिशन नहीं दिया इसके लिए। "
" तो इस बार कैसे रेडी हो गया..? " दूसरे ने पूछा।
" पता नहीं... पर सुना है कि इसने शर्त रखी है कि इस पर जो रिसर्च होगा उसको उसका दोस्त लीड करेगा तभी तो उसका आज आईओएआर में इंटरव्यू हो रहा है। "
महाकाय को लैब में ले जाते वक़्त जो भी उसे देखता वहीं आपस में खूसूर फुसुर करने लगता था। महाकाय उनके बातों को सुन रहा था और मुस्कुरा देता था।
पांच इंटरव्यूर कि टीम जिनमे से एक मि सूर्यवंशम भी थे एक बड़े से कमरें में तीन घंटे से लगातार क्वेश्चन किये जा रहे थे और ऊर्जित उनका आंसर दे रहा था। सभी इंटरव्यूर के चेहरे पर सैटिस्फीकेशन था। उन्हें ऊर्जित का आंसर और आइडियाज काफ़ी पसंद आ चुके थे।
" मुझे हैरानी है कि तुम पहले बार में सलेक्ट कैसे नहीं हुए?? " उनमे से एक ने कहा तो सभी ने हां में सिर हिला दिया। सभी ने उसके सलेक्शन पेपर पर सिग्नेचर कर दिया था केवल सूर्यवंशम का अप्रूवल बाकि था तभी उन्होंने कहा -
" ऊर्जित ! यू आर अ टैलेंटेड बॉय, नो डाउट तुम्हारे आंसर एंड आइडियाज अमेज़िंग है तुम एक अच्छे रिसर्चर साबित होंगे बट वन मोर क्वेश्चन... और ये क्वेश्चन ही तुम्हारा फ्यूचर तय करेगी... "। पहले तो चारों इंटरव्यूर हैरान हुए लेकिन सूर्यवंशम को सिरियस देख सभी उनके ओर चुपचाप देखने लगे और ऊर्जित समझ गया कि वो क्या पूछने वाले है उसकी मुट्ठीयां बंध गई थी।
" व्हाट अबाउट दोर्जी तेजनिंग ऑर महाकाय?? " सूर्यवंशम के शब्द उस शांत माहौल में गूंजने लगा।
लैब में एक चेयर पर महाकय बैठे हुआ था। उसके पास तीन साइंटिस्ट खडे थे जो देखने में सीनियर साइंटिस्ट लग रहे रहे थे उनके साथ कुछ जूनियर साइंटिस्ट भी थे जो उनके आर्डर फॉलो कर रहे थे।
" दोर्जी तेजनिंग... हमारे क्वेश्चन का सही सही आंसर देना इसी में तुम्हारी भलाई है।... अगर हमें पता चला कि तुम झूठ बोल रहे हो या कुछ छूपा रहे तो ये अपनी जिंदगी इसी लैब में कैद रहकर बिताओगे " उनमे से एक रुडली सा बोला।
" मि कैलटॉन... व्हाई यू बिहैविंग लाइक दिस यू स्केयरिंग हिम। " दूसरे साइंटिस्ट ने उसे टोका।
" याआ मि हयान इज राइट... हम सॉफ्टली बात कर सकते है...। " तीसरे ने दूसरे को सपोर्ट किया।
" आय'म योर सीनियर... सो डोंट यू टीच मी अंदरस्टैंड हडसन । " कैलटॉन ने तीसरे साइंटिस्ट को डांटते हुए कहा तो चुप हो गया।
" बट आय'म योर सीनियर एंड आय कैन टीच यू एंड पनिश
आल्सो फॉर योर बिहेवियर...। " हयान ने उसे कैलटॉन को घुरा। कैलटॉन ने कुछ कहना चाहा तभी एक जूनियर उन्हें किसी काम से बुलाने चला आता है तो कैलटॉन दांत पीसते हुए वहाँ से चला जाता है।
" व्हाट्स रॉन्ग विद हिम...। " हयान ने पीछे मुड़कर जाते हुए कैलटॉन को देखा।
" फ़्रस्ट्रेशन एंड जेलसी...। " तभी से तीनों साइंटिस्ट की बातें सुनकर सुनकर पक चुका महाकाय ने अपने भारी भरकम आवाज में कहा तो वो दोनों उसकी भारी आवाज से चौंक पड़े।
" व्हाट डू यू मीन?? " हडसन ने उससे पूछा।
" डैट मीन... मी कैलटॉन ने एक बार पहले भी मुझसे इस रिसर्च के लिए परमिशन मांगी थी उस टाइम इस रिसर्च को वो लीड करने वाले थे बट मैंने उन्हें मना कर दिया जिससे उनका प्रमोशन नहीं हो सका ... इसलिए ये उनका फ़्रस्ट्रेशन है और इस टाइम इस रिसर्च को एक नेवली ज्वाइन बॉय लीड कर रहा है ये उनकी जेलसी है...। " महाकाय ने शांत स्वर में कहा तो वो दोनों अपना सिर हिला लेते है।
" लेट्स स्टार्ट..। " हडसन ने कहा।
" टेल अस अबाउट योर पेरेंट्स...। "
" आय डोंट नो एनीथिंग अबाउट हीम बिकॉउज आय नेवर सी देम...। " महाकाय ने सपाट लहजे में कहा उसके चेहरे पर कोई भाव नहीं थे।
" ओके... लोग कहते है यू आर डिफेरेंट... व्हाट अबाउट इट...। "
" आय आल्सो थिंक सो... आय मीन मेरी शेप, साइज, कलर, एवरीथिंग...। "
" यू नो,व्हाई??." हडसन ने पूछा
" नो,,आय डोंट नो अबाउट दिस...। "
" बट आय नो,, बिकॉउज यू आर अ ब्लडी एलियन... जो हमारे अर्थ पर छूप कर रह रहा है और... जो अपने प्लेनेट वालों के साथ मिलकर हमारे अर्थ के खिलाफ साजिस कर रहा है। " पीछे से कैलटॉन की आवाज आई। हडसन और हयान हैरानी से उसे देख रहे थे जबकि महाकाय वैसे ही शांत था।
" मैंने आज तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया... आप चाहे तो पता कर सकते है...। " महाकाय ने कहा तो कैलटॉन हल्का सा हँस दिया।
" जो कुछ बहुत बड़ा प्लैन करते है वो छोटे छोटे कामों में इंट्रेस्ट नहीं लेते है दोर्जी तेजनिंग....। "
" वैसे ये तुम्हारे कानों का कुंडल कुछ ज्यादा ही चमक रहा है.. दिखाओ जरा...। " कहते हुए कैलटॉन ने उसके तरफ हाथ बढ़ाया तो महाकाय पीछे के तरफ झुक गया।
महाकाय " ये निकल नहीं सकता... बाय बर्थ जुडा है। "
" कोई बात नहीं मेंरे पास निकालने के कई रास्ते है..। " इतना कहकर वो पीछे खडे जूनियर को कुछ इशारा किया।
" व्हाट आर यू डूइंग... यू कांट हार्म हिम..।" हयान ने रोका तो कैलटॉन अपना हाथ हवा में स्क्रॉल करता है वहाँ एक स्क्रीन आ जाती है उस पर कोई फ़ाइल खुला हुआ था वो हयान और हडसन को पढ़ने के लिए कहता है। वो सीनियर औथिरिटी का हार्ड इन्वेस्टीगेशन का परमिशन था जिसे कैलटॉन लेकर आया था। हयान और हडसन एक दूसरे को देखते है और दो कदम पीछे हो जाते है क्योंकि उनके पास कैलटॉन को रोकने का कोई रास्ता नहीं था। वो सीनियर अथॉरिटी के खिलाफ नहीं जा सकते थे। जूनियर साइंटिस्ट एक छोटा सा तेज धार वाला नुकिला सा चाकू लाकर देता है कैलटॉन उसे लेकर हाथ में घुमाता है।
" कुंडल तो मैं निकाल लूंगा तुम अपने हाथ का ये कड़ा निकालो...। " कैलटॉन ने सख्त आवाज में कहा।
" ये भी नहीं नहीं निकल सकता... यू कैन आल्सो ट्रॉय फॉर इट। " महाकाय को शांत और फियरलेस देख कैलटॉन चिढ़ उठता है। वो महाकाय का हाथ पकड़ता है और कड़े पर अपने चाकू को रगड़ता है जिससे हल्की सी चिंगारी निकलने लगती है ये देख सभी चौंक जाते है महाकाय दूसरे हाथ की मुट्ठी को बंद कर लेता है। कैलटॉन चाकू को कड़े में लपेट कर खिंचता है लेकिन कड़ा नहीं निकलता है वो थोड़ा और जोर लगाता है अचानक से खट से आवाज आती है सभी देखते है तो चाकू टूट चुका था लेकिन कड़ा जस का तस था। कैलटॉन गुस्सा कर महाकाय को देखता है और उसका शांत चेहरा देख उसका गुस्सा और बढ़ जाता है वो जूनियर से कुछ केमिकल माँगता है और उसके कड़े पर डालने लगता है हयान और हडसन हैरानी से उसे देखने लगते है क्योंकि ये केमिकल बहुत स्ट्रांग था वो किसी भी मेटल को कुछ ही सेकंड में गला देता है। कैलटॉन उसे ऐसे डाल रहा था की एक दो बूंद केमिकल महाकाय के हाथों पर गिर रहा था। महाकाय ने अपनी आँखे बंद कर लिया। उसके हाथों पर केमिकल गिरने से वहाँ तुरंत छाले पड़ गए थे लेकिन उस कड़े पर कोई इफ़ेक्ट नहीं पड़ा। कुछ और जूनियर भी आकर ये नजारे देखने लगे। कैलटॉन भी हैरानी से उस कड़े को देख रहा था। उसने मेटल डिटेक्टिंग मशीन पर उसका हाथ रख दिया ताकि पता चल सके की कड़ा किस मेटल से बना हुआ है। लेकिन मशीन के स्क्रीन पर नॉट डिटेक्टिंग लिखने लगा। सब महाकाय को अजूबे वाली नजरों से देखने लगे।
" हाउ इज इट पॉसिबल?? " कैलटॉन बुदबुदाते हुए बोला। उसने अपने एक जूनियर को इशारा किया तो वो उसके कानों में से कुंडल निकालने की कोशिश करने लगा उसने तेजधार वाले ब्लेड से कुंडल निकालने लगा जिससे महाकाय के कानों पर हल्का सा कट लग गया । महाकाय की मुट्ठीयां और कस गई उसके कानों से हल्का सा खून रिसने लगा जिसे देख सभी चौंक उठे क्योंकि खून का रंग लाल नहीं हल्का पीला था। कैलटॉन अपने माथे का पसीना पोछने लगा।
" हू आर यू...?? " कैलटॉन जोर से चीखा तभी एक जोरदार भयंकर धमाका हुआ जो जहाँ था वहीं कानों पर हाथ रखकर झुक गया। पूरा बिल्डिंग हिलने लगा था कांच और फाइबर की दीवारे टूट टूट कर गिरने लगी थी शार्ट सर्किट के वजह से सारे इलेक्ट्रिकल इंस्ट्रूमेंट जल गए और जगह जगह आग ने लपट ले ली। कैलटॉन वहीं बेहोश होकर गिर गया।
ऊर्जित सूर्यवंशम का इशारा समझ गया था की वो क्या पूछना चाह रहे थे वो कुछ बोलने ही वाला था तभी धमाके के वजह से कमरें में रखे सामान गिरने लगे वो सभी टेबल के नीचे छिप गए थे लेकिन ज़ब उन्हें लगा की टेबल टूटने वाला है तो तेजी से वहाँ से हट गए। कुछ ही पल में अफरा तफरी मच गया था। किसी को कुछ समझ में नहीं आया की क्या हो रहा था ना ही ये सोचने और पूछने का वक़्त था सभी जान बचाकर बिल्डिंग से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। महाकाय ने देखा की कुछ लोग बेहोश पड़े है किसी को चोट लगी है सब खुद को बचाये जा रहे थे किसी को किसी की फ़िक्र नहीं थी। वो पास पड़े दो बेहोश लोगों को अपने दोनों हाथों से उठा लिया और दौड़ कर उन्हें बाहर पहुंचाया फिर अंदर आकर वो दो लोगों को उठाकर उन्हें बाहर पहुंचा दिया क्योंकि सभी को यह महसूस हो रहा था की ये बिल्डिंग ज्यादा देर तक ख़डी नहीं रह सकेगी। महाकाय कैलटॉन और उसके साथ एक और घायल साइंटिस्ट को उठाया और दौड़ता हुआ बाहर गया। उसकी दौड़ने की स्पीड बहुत तेज थी सूर्यवंशम की नजर उस पर पड़ी हो तो उसके स्पीड और एक साथ दो दों लोगों को उठाकर भागने की शक्ति देखकर वो हैरान हो गए। सूर्यवंशम और ऊर्जित भी बेहोश और घायल लोगों को सुरक्षित करने में लगे थे। कुछ ही देर में वो बिल्डिंग गिरने लगा सभी लोग बाहर निकल चुके थे। बाहर भी पहले से एक दो बिल्डिंगस मलबे में तब्दील हो चुकी थी सारे लोग कैसे भी सिमटे हुए खडे थे।
उसी वक़्त सहर्ष अपने कमरें में अभी तक सो रहा था। कर्ट कुछ फाइल्स लेने रूम पर आया था। ब्लास्ट की आवाज सुनकर कर्ट हड़बड़ाते हुए बेड से जा टकराया।
" मेडे मेडे मेडे... फ्लाइट क्रैशड... कैन यू लिसेन मी....। " सहर्ष सपने में चिल्लाते हुए उठा तो कर्ट अपने बेड से टकरा कर वैसे ही बैठा रहा था। सहर्ष खुद को कमरें में देख कर एक गहरी सांस ली।
" क्या हुआ है?? ये आवाज कहाँ से आई थी....। " वो खिड़की खोकर देखा तो कुछ दूर पर पुरे आसमान में धुएं उठ रहे थे। वो कर्ट को हिलाया तो मानो कर्ट हड़बड़ा कर उठा। दोनों एक दूसरे को ऐसे देख रहे थे की जैसे एक दूसरे से पूछा रहे हो क्या हुआ है कुछ पता है?
" आवाज काफ़ी दूर से आई है... चल देखते है। " कहकर वो तेजी से कमरें से बाहर आया उसके पीछे पीछे सहर्ष भी भागा । उस एरिया में उस तेज धमाके का ज्यादा असर नहीं हुआ था जितना आयओएआर बिल्डिंग के पास हुआ था क्योंकि दोनों के बीच अच्छी खासी दुरी थी।
आगे की कहानी जानने के लिए पढ़ते रहे और कहानी कैसी लगी कमेंट जरूर करें। 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻