रायध यान को ऑपरेटर कर रहा था नृपा और और्यस के सामने इनविजीबल स्क्रीन खुला हुआ था जिस पर कुछ पढ़ रही थी। उनका यान तेजी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था। -" और्यस! क्या तुम्हें विश्वास है कि वो वहाँ अभी तक होंगे या अगर होंगे तो हम उनतक पहुंच सकेंगे? क्योंकि एक सेकंड नहीं लगेगा उन लोगों को हमें पहचानने मे... " रायध ने और्यस को देखते हुए पूछा।
" मुझे विश्वास है वो वही है... हमें हर हाल मे उनतक पहुंचना ही होगा... एक वही है जो एरिलियस को उनकी खोई शक्ति वापस ला सकते है... हम चाहे विज्ञान और टेक्नोलॉजी के बेस पर कितना भी पॉवफुल हो जाये लेकिन जो शक्ति हमें प्रकृति से मिली है उसके आगे विज्ञान की शक्ति बहुत छोटी है और हमारी वही प्राकृतिक शक्ति क्षीण हो चुकी है कुछ बेवकूफ़ एलियन के वजह से...अगर हम उन तक पहुंच गए तो वो हमें सुरक्षित निकाल लाएंगे उन एलियन के बीच से...। " और्यस के सर्द आवाज मे कहा।
नृपा - " लेकिन इसमें बहुत खतरा है।"
और्यस - " आजतक हमने कौन सा मिशन बिना खतरों वाला किया है?? "
" शायद एक भी नहीं...। " रायध की आँखे चमक उठी थी।
" लेकिन उस ग्रह के वासीयों को एरिलोना से क्या समस्या है वो क्यों चिढ़ते है हमसे?? " नृपा ने पूछा।
" आई डोंट नो अबाउट दिस... मुझे बस इतना पता है कभी इस दोनों ग्रह के अर्ल आपस मे मित्र हुआ करते थे दोनों ग्रह वासियो के बीच बहुत अच्छा संबध था... "
" जैसे इस वक़्त पृथ्वीवासी और एरिलोनावासी के बीच मे है? " नृपा ने बात काटते हुए पूछा।
" शायद इससे भी ज्यादा घनिष्ठता थी..। " रायध ने सांस लेते हुए कहा।
" लेकिन बाद मे उन्होंने धोखा देकर हमारे ग्रह के सबसे पावरफुल एरिलियस को कैद कर लिया साथ ही वो सारी विधियों और रिवाजो को बर्बाद कर दिए जिसे एरिलियस अपनी शक्तियों को जगाते थे... इसीलिए एरिलियस की शक्ति अब समाप्ति के कगार पर है।.. मुझे बस इतना ही पता है। " कहकर और्यस चुप हो गई।
" पृथ्वीवासी सोच रहे है की अभी तक सिर्फ दो ही ऐसे प्रमाणित प्लेनेट है जिसपर जीवन है लेकिन उन्हें क्या पता की तीसरा प्लेनेट कभी हमारा मित्र हुआ करता था...। " रायध ने मुस्कुरा कर कहा।
" वहाँ के लोगों को बहुत बड़ा शॉक लगेगा ज़ब उन्हें सच का पता चलेगा..। " नृपा भी मुस्कुराने लगी।
" उससे ज्यादा शॉक तुम लोगों को लगेगा ज़ब ये पता चलेगा की वहाँ के साइंटिस्ट ने एरिलोना के साथ अपने सारे रिलेशन खत्म कर लिए... फिर ये जो हर विकेंड पर भेष बदल कर घूमने जाते हो वो बंद हो जायेगा...। " और्यस ने शांत स्वर मे कहा।
नृपा - " क्यों? रिलेशन क्यों खत्म कर लेंगे?
" क्योंकि दोनों प्लेनेट के साइंटिस्टस के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट बॉन्ड है की एलियन या स्पेश की हर एक इफार्मेशन वो एक दूसरे से शेयर करेंगे.... बॉन्ड टूटेगा तो रिलेशन पर असर पड़ेगा ही...। " रायध ने कंधे उठाते हुए उसे बताया। नृपा मुंह बना ली जाहिर सी बात थी उसे ये बात पसंद नहीं आई थी।
एरिलोना प्लेनेट
और्यस नृपा और रायध जिस यान से जा रहे थे उसकी कनेक्टिविटी एरिलोना साइंस लैब से उसी वक़्त टूट गई ज़ब उन्होंने यान को ब्लास्ट कर दिया था अब किसी को कुछ पता नहीं चल रहा था कि वो तीनों कहाँ है किस हाल मे है पूरा डिपार्टमेंट अपने तरफ से हर प्रयास कर रहा था की उनसे सम्पर्क हो जाये लेकिन कोई रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा था। अर्ल ने भी और्यस से सम्पर्क करना चाहा लेकिन वो भी असफल रहा था।
" मै नृपा से सम्पर्क करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन मै नहीं कर पर रहा हूँ... मेरी शक्ति उस तक पहुंच नहीं रही है। " जेजे परेशान होकर बोला।
" क्योंकि हम तभी अपने शक्ति के प्रयोग से किसी से सम्पर्क कर सकते है ज़ब सामने वाले की शक्तियां जागृत हो... नृपा की शक्तियां इस वक़्त शांत है इसलिए हमारा संदेश नृपा तक नहीं पहुंच सकता है। " अर्ल ने उसे समझाया।
" लेकिन... ना जाने किस हालत मे होंगे वो तीनो.. ना साइंस काम आ रहा है ना हमारी शक्ति... क्या आप और्यस से सम्पर्क कर सकते है?? " जेजे ने अर्ल से पूछा।
" नहीं... हम और्यस के शक्तियों से एक निश्चित दुरी के अंदर ही सम्पर्क कर सकते है और वो उस दुरी से बाहर जा चुकी है।... आप परेशान ना हो जेजे हमें यकीन है वो जहां भी होंगे सुरक्षित होंगे..। "
" कैसे परेशान ना हो अर्ल राबे...इस वक़्त एक अर्लीन की जिंदगी खतरे मे है... इसका परिणाम अच्छा नहीं होगा... मैंने आप से पहले ही कहा था की नृपा को उस और्यस के साथ खतरे उठाने ना भेजे... उसकी सुरक्षा हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है लेकिन आपने मेरी नहीं सुनी...। " जेजे गुस्से से बोला।
" वो एक शक्तिशाली अर्लीन है...और इस काम को उन्होंने खुद चुना था मै कैसे रोक सकता था। " राबे की आवाज भी तेज हो चुकी थी।
" क्योंकि आप अर्ल है... आप का आदेश कोई भी एरिलियस नहीं टाल सकता है..। "
" अर्ल हूँ इसका अर्थ ये नहीं है कि मै किसी की व्यक्तिगत स्वतंत्रता छीन लूँ....। " राबे ने तेज आवाज मे कहा तो जेजे चुप हो गया और गुस्से से चला गया। अर्ल राबे एक गहरी सांस लेते हुए बैठ गया।
लाल रेगिस्तान मे मैयूरी उस यान को देख रही थी जो जल कर टुकड़े टुकड़े बंट चूका था ये वही यान था जिससे और्यस नृपा और रायध ने उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही घंटे बाद यान के ब्लास्ट होकर नीचे गिरने से एरिलोना प्लेनेट पर तहलका मच चूका था। उससे भी ज्यादा परेशान ये बात कर रही थी कि उन तीनो कि खबर किसी को भी नहीं मिल रही थी। मैयूरी एक लम्बी सांस लेते हुए शब्त की ओर देखने लगी जो नजरें किये हुए कुछ सोच रहा था शायद थोड़ा परेशान भी लग रहा था वो। मैयूरी उसके पास आई तो शब्त उसे एक नजर देखा फिर नजरें फेर लिया।
" अब सच तुम खुद बताओगे या मै बताऊँ?? "मैयूरी सर्द आवाज मे बोली तो शब्त चौंक कर उसे देखने लगा।
" कैसा सच?? "
" यही की तुमने और तुम्हारी अत्यंत प्रिय और्यस ने किस तरह सारे एरिलियस को धोखा दिया है.. चोरी की है... देशद्रोह किया है...। "
" क्या बकवास है ये..। " शब्त की आवाज मे कठोरता थी।
" बकवास नहीं है शब्त ये सच है... और्यस ने धरतीलोक के यान को चुराया था मिशन पर जाने के लिए उन्होंने उसी यान का प्रयोग किया हुआ है उस यान मे शिफ्ट होने के बाद उन्होंने इस यान को ब्लास्ट कर दिया.... इन सब मे तुमने साथ दिया था उसका.... लेकिन मुझे ये बात समझ मे नहीं आ रहा है कि ज़ब तीनो इसी यान मे थे तो वो चौथा कौन था जिसने पृथ्वी के यान को उनतक पहुंचाया?? "मैयूरी की बात सुनकर शब्त अपनी आँखे बंद कर लिया। " उफ्फ्फ मैयूरी तुम्हारा दिमाग़ इतना तेज क्यों चलता है...?? " वो मन ही मन सोचा। मैयूरी आगे बढ़कर उसके हाथ को पकड़ना ही चाहा था की शब्त तेजी से पीछे हट गया।
" क्या कर रही हो ये... एरिलोना पर किसी को उसके मर्जी के बिना टच करना जुर्म है मैयूरी.. क्या ये बात तुम्हें मुझे समझाना पड़ेगा?? " शब्त ने तेज आवाज मे कहा।
" तो मुझे सच बताओ शब्त.. क्यों किया तुम दोनों ने ऐसा?? मुझे तो और्यस के इस मिशन मे भी कुछ गड़बड़ी लग रही है...। "
" सॉरी... तुम्हारे पास इन बातों का कोई सबूत नहीं है और बिना सबूत के मै किसी का जवाबदेही नहीं हूँ...। " इतना कहकर शब्त पीछे मुड़ गया। मैयूरी ने उसके बाजु को पकड़ कर खिंच दिया शब्त उसके तरफ मुड़ गया तो मैयूरी एक जोरदार मुक्का उसके पेट मे दे मारती है शब्त लड़खड़ा जाता है। एरिलोना वाले हमेशा ओवरसाइज कपड़े पहनते थे जिससे उनका पूरा शरीर ढका रहता था कोई उनके शरीर को डायरेक्ट टच नहीं कर सकता था। शब्त पेट को पकड़े खड़ा था। -" जिस दिन सबूत मिल गया ना उस दिन जिस तरह से पूछताछ होंगी उसका जिम्मेदार मुझे मत ठहराना...। " कहते हुए मैयूरी वहाँ से तेजी से निकल गई। शब्त उसकी बातों से हल्का मुस्कुरा दिया।
कर्ट यान के नवीगेशन सिस्टम को कण्ट्रोल करने की कोशिश कर रहा था महाकाय हाथ मे दूरबीन पकड़े बाहर का नजारा देखने मे मस्त था। किसी को कुछ खबर नहीं थी कि वो लोग कहाँ जा रहे है किस दिशा मे जा रहे है क्यों जा रहे है? कुछ खबर नहीं थी किसी को बस इतना पता था की वो कही ना कही तो जा ही रहे है।
" येह्ह्ह्ह....नाउ स्पीड कण्ट्रोलर इज वर्किंग...वी कैन कण्ट्रोल क्राफ्ट्स स्पीड एंड आल्सो कैन लैंड सेफली ऑन एनी प्लेस...। " सहर्ष ईवाना के गले मे हाथ डालकर खुश होकर बोला।
" वोव्व.... डैट इज टू गुड...। " उर्जित ने उसे थम्स अप करते हुए बोला। वो और रिशा कनेक्टिविटी के लिए अभी भी कोशिश कर रहे थे। महाकाय टेलीस्कोप से अभी बाहर ही देख रहा था।
" हेएए... ये देखो हम किसी प्लेनेट की तरफ जा रहे हैं...वहाँ रौशनी दिख रही हैं.... " महाकाय ने चिल्लाते हुए सभी को बताया । सारे अपना अपना काम छोड़कर टेलीस्कोप से उस जगह को देखने लगे।
" मुझे लग रहा हैं... हम किसी और सोलर सिस्टम मे आ गए हैं। उर्जित ने कहा।
" हाँ... शायद, ...यहाँ के सूर्य के कारण रौशनी दिख रही हैं शायद उस प्लेनेट पर एनवायरनमेंट भी होगा...। " कर्ट ने कहा।
रिशा - " क्या पता यहां पर लाइफ हो?? हमें उनसे हेल्प मिल जाएगी...। "
ईवाना - " हमें यान यहां लैंड कराना होगा...। "
" याआआआ... यू आर राइट...। " कहते हुए कर्ट कॉकपीट के तरफ बढ़ गया।
थोड़ी देर बाद उनका यान उस प्लेनेट पर था जिसे उन्होंने टेलीस्कोप से देखा था। यान का डोर अभी भी बंद ही था क्योंकि वो लोग नहीं जानते थे कि बाहर का एनवायरनमेंट एंड क्लाइंमेंट कंडीशन कैसी हैं । वो विंडो से बाहर देख रहे थे। वो उस प्लेनेट के पहाड़ी इलाके थे शायद क्योंकि उन्हें ऊँचे ऊँचे पर्वत श्रृंखला दिख रहे थे। उस पर घने जंगल जैसे पेड़ पौधे दिख रहे थे लेकिन हैरानी की बात ये थी की यहाँ के पेड़ - पौधे हरियाली वाले नहीं थे। यहाँ के पेड़ पौधे किसी एक रंग के नहीं थे किसी पेड़ का तना नीला और पत्तीयां सफ़ेद थी, कुछ के तने पीले पत्तीयां नारंगी थी, कुछ के तने सफ़ेद पत्तीयां हरी थी कुछ पेड़ के हर भाग केवल लाल या नीला, हरा, पीला आसमानी रंग के थे ये सतरंगी जंगल उन्हें हैरान तो कर ही रहा था लेकिन साथ ही उन्हें बहुत अट्रैक्ट भी कर रहा था नो डाउट की वो जंगल बेहद खूबसूरत था। कुछ पल के लिए सब मुग्ध होकर जंगल को ही देखते रहे।
कहानी जारी हैं - 🙏🙏