shabd-logo

Questing- of a new world -7

25 सितम्बर 2022

24 बार देखा गया 24
एरिलोना प्लेनेट

एरिलोना के शहरों मे एक न्यूज़ काफ़ी तेजी से फ़ैल रही थी  उसे सुनकर सभी आश्चर्यचकित थे क्योंकि आज तक एरिलोना पर ऐसी कोई घटना नहीं घटी थी। वहाँ के अर्ल और प्रशासन विभाग हैरान और परेशान थी कि ऐसा कैसे हो सकता है। जेजे और उसके कुछ सहयोगी एक बड़े से कमरे मे बैठे हुए थे।
" आपको क्या लगता है जेजे किसने किया होगा ये सब?? " उनमे से एक ने पूछा।
जेजे कुछ सोचते हुए - " कुछ कह नहीं सकते दवन... पर मुझे लगता है शायद अर्ल को इस बात की खबर है कि ये किसने किया होगा। "
" वो हमें कुछ नहीं बताएँगे... लेकिन हमें पता करना होगा ये किसका काम है...। " दूसरे ने कहा।
" नहीं, कोई जरूरत नहीं है... इस मुद्दे को हम शासन सभा मे  उठाएंगे... राबे की लापरवाही उससे उसकी अर्ल के पद को छीन जाएगी फिर मैं बनूंगा एरिलोना का नया अर्ल..। " इतना कहकर जेजे कुटिलता से मुस्कुरा दिया। उसके सहयोगी मुस्कुराने लगे। थोड़ी ही देर बाद सब चले गए लेकिन दवन वही रुका रहा। सबके जाने के बाद उसने जेजे को देखा।
" जेजे और्यस और नृपा वापस आ चुकी है... । " दवन ने कहा तो जेजे की शातिर आँखे मुस्कुरा दी।
प्रशासन बिभाग के महल मे एक बड़े से कमरे मे कुछ लोग मौजूद थे जिसमे कुछ प्रशासन अधिकारी कुछ साइंस डिपार्टमेंट के सीनियर्स और राबे तथा उसकी खास विश्वासनीय सिक्योरिटी मौजूद थी। नृपा और और्यस भी वही मौजूद थे। प्रशासन विभाग के मुख्य अधिकारी मैयूरी को सम्बोधित करते हुए राबे ने कहा - मैयूरी कुछ खबर मिली है किसने किया है ये सब...मुझे जितना जल्दी हो सके वो व्यक्ति चाहिए...। "
" अर्ल मेरी पूरी टीम इसी काम मे जुटी हुई है... जिसने भी किया है उसका इंटेलीजेंस पावर काफ़ी हाई है... वो कोई सामान्य एरिलियस हो हो सकता है। " इतना कहकर उसने सबके तरफ देखा।
नृपा हैरानी से - " क्या मतलब है तुम्हारा?? "
मैयूरी मुस्कुरा कर -" यही कि इस काम को अंजाम देने वाला साइंस एंड एडमिनिस्ट्रेशन का बहुत अच्छा जानकर है या ये कहे कि इन दोनों विभागों से उसे स्पोर्ट मिला है इसके लिए।"
" शायद हम तुम्हारी बात समझ नहीं पर रहे है क्या तुम साइंटिस्ट पर आरोप लगा रही हो?? " शब्त ने उसे घुरा।
" नहीं... सिर्फ वही बता रही हूँ जो सबूत के तौर पर मिले है।"
" सबूत के तौर पर तुम्हे किसी साइंटिस्ट से रिलेटेड कुछ मिला है जिससे ये साबित हो सकेगा कि साइंटिस्टों ने ऐसा किया है " शब्त ने चिढ़ते हुए कहा। मैयूरी ने भी गुस्से मे कुछ कहना चाहा लेकिन उसके पहले ही नृपा बोल उठी -" तुम दोनों अपने घर जाकर लड़ लेना फिलहाल यहां काम पर ध्यान दो...। " नृपा की बात सुनकर सबने हाँ सिर हिला दिया।
" याआआआ... मैं वही कह रही थी थी कि धरती से साइंटिस्टों को लेकर आने वाला यान हाई सिक्योरिटी के अंडर मे रखा गया था फिर वो ऐसे कैसे गायब हो सकता है जरूर उस चोर को टेक्निक के बारे मे काफ़ी पता है तभी तो उसने यान मे एक ऐसा सिस्टम डाला है जिससे टेक ऑफ करते वक़्त उससे आवाज तक नहीं आई...सारे कैमरे हैक कर लिए गए कोई सबूत नहीं तक नहीं छोड़ा उसने... ऊपर से सारे सिक्योरिटी गॉर्ड बेहोश पड़े है...। "
" मैयूरी... कुछ भी करके इस चोर के बारे मे पता लगाओ... आज तक ऐसा कभी पहले नहीं हुआ... " फिर अपने पर्सनल सिक्योरिटी हॉक्स से -" तुम अर्थ के सभी साइंटिस्ट के साथ एक मीटिंग फिक्स करो...। " हैक्स सिर झुका लेता है। और्यस ने अब तक कुछ नहीं बोला था वो सबकी बातें बस सुन रही थी मैयूरी उसको गौर से देखती है उसे कुछ याद आता है - " और्यस तुम कल रात को कहाँ थी? " मैयूरी के पूछने पर सभी चौंक कर उसे देखने लगते है वही और्यस भी चौंक कर उसे देखती है।
" मेरा मतलब है कल रात को तुम घर पर नहीं थी? इस वक़्त भी इतनी थकी हारी दिख रही हो क्या तुम ठीक हो?? " मैयूरी उसे गहरी नजरो से देखती हुई बोली।
" जी.. जी मैयूरी मैं ठीक हूँ... वो कल रात मैं.. मैं... "
" मेरे साथ थी... हम दोनों कुछ इम्पोर्टेन्ट रिसर्च कर रहे थे "  शब्त ने कहा तो और्यस उसे देखने लगी।
" ठीक है...। " फिर मन मे "- दोनों भाई बहन पागल ही है... रिसर्च कर रहे थे...हुँह..। " फिर वो अर्ल की ओर मुड़ती है " इजाजत दीजिये अर्ल मैं जल्द से जल्द उस चोर का पता लगाने की कोशिश कर रही हूँ। " राबे ने सिर हिला दिया वो तेजी से बाहर चली गई।और्यस ने शब्त को आँखे झपका कर धन्यबाद दिया।
उस वक़्त और्यस लैब मे अकेली थी वो कुछ एक्सपेरिमेंट कर रही थी उसे महसूस हुआ कि कोई उसके पीछे खड़ा है उसने आँखे बंद कि और धीरे से बुदबूदाइ -" जेजे " फिर तेजी से पलट गई। पीछे जेजे खड़ा था उसके चेहरे पर अजीब मुस्कान  थी वो और्यस को पलटता देख बोला -" मेरे होने का अहसास तुम्हे हो ही जाता है और्यस... फिर भी तुम कहती है तो कि मैं तुम्हे पसंद नहीं हूँ। "
" तुम यहां क्या कर रहे हो?? ये अर्ल खानदान का महल नहीं बल्कि साइंस लैब है " और्यस अपनी भौन्हे चढ़ाते हुए बोली।
" मैं जानता हूँ तुम्हे मेरी बातो पर विश्वास नहीं लेकिन फिर भी बताना चाहता हूँ कि कुछ लोगों को तुम पर शक हो चूका है..."
" किस बात पर? "
" तुम जानती हो मैं किस बारे मे बात कर रहा हूँ... यकीन करो राबे तुम्हे नहीं बचा सकता उसका खुद का पद संकट मे है...। "
" साफ साफ कहो जेजे क्या कहना चाहते हो... मेरे पास फालतू समय नहीं है..। "
" मेरे साथ हो जाओ सुरक्षित रहोगी और खुश भी...। "
" तुम मुझे सुरक्षा दोगे जो खुद कि रक्षा के लिए बीस सिक्योरिटी गॉर्ड रखता है..। " वो हल्के से हँस कर बोली।
" मैं तुमसे बड़ा हूँ लेकिन तुम मेरी बिलकुल भी इज्जत नहीं करती याद रखो मैं ही भविष्य मे अर्ल बनने वाला हूँ...। " जेजे थोड़ा चिढ कर बोला। और्यस कुछ कहने जा रही थी कि अचानक से नृपा आ गई।
" जेजे आप यहां? " उसने जेजे के के तरफ मुंह करके कहा।
" मुझे कुछ जरुरी काम था और्यस से इसलिए मिलने आ गए... अब मैं चलता हूँ तुम ध्यान रखना अपना...। " जेजे ने कहा फिर एक नजर और्यस को देखा जो उसे देखते ही चिढ कर मुंह फिरा ली जेजे मुस्कुरा कर बाहर चला गया। उसके जाते ही नृपा और्यस को देखी जो इस वक़्त बहुत खिजी हुई लग रही है।
" क्या हुआ फिर से उन्होंने कोई उटपटांग बातें कि तुमसे?? " नृपा ने पूछा।
" अगर वो तुम्हारा और अर्ल का भाई नहीं होता तो अब तक वो जिन्दा नहीं बचता... " कहते हुए और्यस फिर से अपने काम मे लग गई नृपा ने सिर हिला लिया। वो जानती थी की जेजे की सोच और्यस के लिए सही नहीं थी। ये बात और्यस भी जानती थी लेकिन जेजे ने अब तक कोई बड़ा कदम नहीं उठाया था इसलिए वो भी शांत थी वरना जिस दिन उस ने कुछ किया शायद और्यस उसे जीने लायक नहीं छोड़ेगी।

पृथ्वी जगत

महाकाय फिर आज ध्यान लगा रहा था लेकिन बार बार उसका ध्यान भंग हो जा रहा था उसका मन विचलित हो रहा था उसे ऐसा बार बार लग रहा था जैसे कुछ बहुत बड़ा होने वाला है कुछ ऐसा जो उसके पुरे जीवन को झकझोर देने वाला होगा शायद उसके जीवन मे तहलका मचा देगा। महाकाय को ऐसा आभास हो रहा था कि ये स्पेश टूर एक माध्यम होने वाला है इन सारी चीजों के लिए। उसके माथे पर पसीने की बुँदे उभर आई उसे टेंशन हो रही थी अपने लिए नहीं अपने दोस्तों के लिए उर्जित के लिए, सहर्ष के लिए, कर्ट के लिए। वो इन्हे मुसीबत मे नहीं देख सकता था।  उसने आँखे बंद करके सुज्ञ का स्मरण किया जिससे उसकी उलझने सुलझ सके। सुज्ञ ही उसे उसके हर मुसीबत से बाहर लाते थे उसके सारे समस्याओं का निदान सिर्फ सुज्ञ ही जानते थे। कुछ देर बाद ही वो रिलैक्स दिखने लगा था जैसे सारे समस्याओं का निवारण हो गया हो। 
कर्ट को बड़ा सा बैग भरते देख सहर्ष माथा पिट लिया 
" अबे ओ... वहाँ तुम अपने शादी मे नहीं जा रहे जो इतना बड़ा बैग भर रहे हो... बस कुछ घंटे की बात है...। "
" हाँ तो... ये सारी इम्पोर्टेन्ट चीजे है जिसकी मुझे जरूरत रहती है...। " कर्ट मुंह बना कर बोला।
" हाँ तुम्हारा मेकअप प्रोडक्ट है ना... जिसके बिना तुम एक पल भी नहीं रह सकते वरना अपने असली रूप मे आ जाओगे...। " सहर्ष चिढ़ाते हुए बोला।
" कौन से सा रूप? " कर्ट हैरानी से उसे देख रहा था।
" और कौन सा. तुम्हारा असली रूप जिसे तुम सबसे छुपा कर रखते हो.. तुम्हे क्या लगा तुम नहीं बताओगे तो मुझे इस सच के बारे मे कुछ पता नहीं चलेगा " सहर्ष उसके तरफ पलट कर बोला उसका का चेहरा एकदम सख्त और गंभीर था जिसे देखकर कर्ट एक पल को पूरी तरह से चौंक गया था वो सहर्ष को ध्यान से देख रहा था शायद उसके चेहरे को पढ़ने की कोशिश कर रहा था उसने सहर्ष को ऐसे देखते देख नजरें चुरा कर बोला "क..कौन सा सच?? क्या जानते हो तुम??" उसकी जबान हल्की सी लड़खड़ा गई थी 
और कौन सा वही जो आज तक छुपा कर रखा था तुम्हारा असली रूप...काले कौवे वाला रूप...बिना मेकअप के तुम काले कौआ ही लगते होंगे "।  सहर्ष बिलकुल सीरियस होकर  बोला फिर मुस्कुरा दिया कर्ट ने पहले तो ध्यान नहीं दिया लेकिन ज़ब उसने उसके मुस्कुराते चेहरे को देखकर उसकी बातो पर ध्यान दिया तो उसे गुस्से से घूरने लगा सहर्ष अब हंसने लगा धीरे धीरे उसकी हंसी तेज ही होती जा रही थी वो ठहाके लगाने लगा। कर्ट चिढ़ते हुए बालकनी मे आ गया और यहाँ आकर उसने एक गहरी सांस ली। "  इस बंदे ने तो आज डरा ही दिया था। " उसने खुद से कहा फिर बालो मे हाथ फिराने लगा।
उर्जित ने सूर्यवंशम को स्पेश ट्रिप पर जाने वाले लोंगो का डिटेल्स दे दिया जिसने उन चारों के आलावा ईवाना और रिशा। छह लोंगो का ये ग्रुप अपने इस ट्रिप के लिए बहुत एक्साइटेड था। स्पेशक्राफ्ट पॉयलेट सहर्ष और ईवाना ही थे ये इस ऑपरचुनिटी को हाथ से नहीं जाने दे सकते थे दोनों इसके लिए बहुत खुश थे। उनका ट्रिप चौदह घंटे का था जिसमे से आठ घंटे स्पेसवॉक के लिए था। सूर्यवंशम खास तौर पर उन्हें सी ऑफ करने आये थे। वो महाकाय को देखकर मुस्कुरा दिए और साथ ही उर्जित को महाकाय की जिम्मेदारी भी याद दिला दिया उर्जित हां मे सिर हिलाता हुआ आगे बढ़ गया। एक तेज आवाज के साथ उनका एयरोक्राफ्ट ऊपर की ओर बढ़ गया। बेनेट ने अपनी टीम को हर एक मोमेंट पर नजर रखने की जिम्मेदारी दे रखी थी साथ ही वो उनके कण्ट्रोल रूम के साथ कांटेक्ट मे भी थे।मतलब साथ था कि एक पूरी टीम सिर्फ उनके एयरोक्राफ्ट पर पल पल नजरें जमाये हुई थी तो उनकी सेफ्टी वाकई बहुत जरुरी थी।

एरिलोना प्लेनेट

एक विशाल निर्जन स्थान जहाँ दूर दूर तक ना कोई पेड़ पौधा दिख रहा था ना ही पशु पक्षी। वहाँ के सन्नाटे मे हवाओं के आवाज को स्पष्ट तौर पर सुना जा सकता था। वहाँ केवल  रेत ही रेत था। तपते हुए सूर्य ने उस जगह को लाल आग का गोला बना दिया था। वहाँ कोई आता जाता नहीं थी हजारों मील मे फैले इस जगह के बारे मे हर किसी को पता भी भी नहीं था और जिसे पता था वो यहां आने कि हिम्मत नहीं कर पाता था क्योंकि इस जगह पर आना मतलब अपने मौत के मुंह मे जाना था। इस जलते हुए लाल रेत के बीच मे एक यान रखा हुआ था जिसपर पृथ्वी का लोगो बना हुआ था उस पर उस कंपनी का नाम भी लिखा था जिसने उसे बनाया था। वो यान खाली ही था। कुछ देर बाद उस लाल रेत मे एक नीला और हरा प्रकाश आसमान से उतरता है उस जमीन पर उतरते ही उसमे मे दो आकृतियां निकलती है। नीले प्रकाश मे से निकली आकृति ने ब्राउन जैकेट पहना हुआ था जो उसके पैरो तक के थे उसके राइट कंधे से लेफ्ट कमर  पर लटकता हुआ एक लम्बा सा चैन था पैरो मे भारी जूते थे चेहरा बर्फ सा सफ़ेद और आँखे बड़ी बड़ी ब्राउन सी थी उसने जैकेट के कैप से अपना सिर ढका हुआ था जिससे उसका आधा चेहरा भी ढक गया था। हरे प्रकाश से निकली आकृति आज एक लम्बा सा घुटनो तक आने वाला जैकेट पहना हुआ था उसका कैप उसके चेहरे को पूरी तरह से ढक रहा था। जैकेट का बाजु उसके हथेलियों को भी ढक लिया था उसने अपने हथेलियों मे काला ग्लब्स पहना हुआ था उसके पैरो मे घुटने से शुरू होने वाले भारी भारी जूते थे उसके जैकेट मे कई सारे पॉकेट दिख रहे थे जिसमे कुछ ना कुछ रखा हुआ था उसने अपने कमर पर एक बेल्ट बांधा हुआ था जिसमे कई सारे चाकू और गन्स लटके हुए थे उससे मिलनी वाली हल्की सी झलक सुनहरा रंग दिखा रही थी।


To be continued...

10
रचनाएँ
Questing - of a new world
0.0
यह एक साइंस फिक्सशन पर आधारित स्टोरी है जिसमे पृथ्वी के साथ साथ अन्य दूसरे ग्रहों के बारे मे लिखा गया है जहाँ जीवन संभव है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है यह केवल मनोरंजन हेतु लिखी गई कहानी है।
1

भाग-1

9 सितम्बर 2022
4
3
2

एसवी यूनिवर्सिटी, इंडिया (Year- 2220) ***********************एक लड़का साईकल चलाते हुए आता है अंडरग्राउंड में बने स्टैंड पऱ अपना साइकल खड़ा कर सामने बिल्डिंग की ओर एक नजर डालता है जिस पऱ बड़े बड़े अक

2

Questing - of a new world

12 सितम्बर 2022
6
3
2

महाकाय बाहर पार्क में आकर अपनी आँखे बंद बेंच से टेक लगाकर बैठ हुआ था । थोड़ी देर बाद उसने आँखे खोली और अपने कानों के कुंडल को हल्का सा टच किया फिर आँखे बंद कर ली अगले ही पल उसके चेहरे पऱ सुकून भरा मुस्

3

Questing - of a new world

14 सितम्बर 2022
2
3
1

सुबह के करीब तीन बज रहे थे ज़ब सहर्ष प्लेन को चालीस हजार फ़ीट की ऊंचाई पऱ उड़ा रहा था उसकी स्पीड पंद्रह सौ किलोमीटर प्रति घंटा थी। कॉकपिट में को पॉयलेट ईवाना भी मौजूद थी। लैंडिंग में कुछ ही देर बचे हुए थ

4

Questing - of a new world -4

17 सितम्बर 2022
6
4
3

कर्ट अपने लैब के लिए जा चुका था सहर्ष नाईट ड्यूटी करके आया था इसलिए वो अब सो रहा था। महाकाय और ऊर्जित आईओएआर के लिए चल पड़े क्योंकि मि सूर्यवंशम ने उन्हें इसी टाइम पर मिलने के लिए बुलाया था। महाक

5

Questing- of a new world 5

20 सितम्बर 2022
3
2
3

कुछ ही समय में पुरे इको फ्रेंड सिटी में तहलका मच चुका था सभी इसी धमाके के बारे में बात कर रहे थे। आईओएआर एरिया का हालत काफ़ी खराब था इस वक़्त कई सारी बिल्डिंग्स के गिरने के वजह से कई लोगों की जान चली गई

6

Questing - of a new world -6 @

21 सितम्बर 2022
4
4
3

तीस - चालीस दिन बीत चुके थे उस हादसे को लेकिन अभी तक दोनों ग्रह के साइंटिस्ट को तीसरे ग्रह की कुछ खबर नहीं मिली थी। कैलटॉन के बार बार कहने पर सूर्यवंशम ने फिर से महाकाय के बारे मे इन्वेस्टीगेशन

7

Questing- of a new world -7

25 सितम्बर 2022
1
1
0

एरिलोना प्लेनेटएरिलोना के शहरों मे एक न्यूज़ काफ़ी तेजी से फ़ैल रही थी उसे सुनकर सभी आश्चर्यचकित थे क्योंकि आज तक एरिलोना पर ऐसी कोई घटना नहीं घटी थी। वहाँ के अर्ल और प्रशासन विभाग हैरान और परेशान

8

Questing- of a new world -8

1 अक्टूबर 2022
2
2
2

एरिलोना प्लेनेटनीले आकृति से नृपा और हरे आकृति से और्यस निकल कर उस तपते हुए जगह पर ख़डी हो गई। नृपा ने चारों ओर गर्दन घुमा कर देखा फिर यान को देखकर उसकी आँखे फ़ैल गई। वो आँखे फैलाये और्यस को देखती

9

Questing - of a new world

8 अक्टूबर 2022
2
2
1

एरिलोना प्लेनेट" हमें आपका इंतजार रहेगा और्यस! आप जल्द से जल्द इस मिशन से सफल होकर लौट आये...। " जेजे ने मुस्कुराते हुए और्यस से कहा।" इंतजार तो हमें भी है जेजे... किसी को उसकी लिमिट सीखानी है... आजकल

10

Questing - of a new world 10

21 अक्टूबर 2022
4
2
3

रायध यान को ऑपरेटर कर रहा था नृपा और और्यस के सामने इनविजीबल स्क्रीन खुला हुआ था जिस पर कुछ पढ़ रही थी। उनका यान तेजी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था। -" और्यस! क्या तुम्हें विश्वास है कि वो वहाँ अभी तक

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए