shabd-logo

Questing- of a new world -8

1 अक्टूबर 2022

15 बार देखा गया 15
एरिलोना प्लेनेट

नीले आकृति से नृपा और हरे आकृति से और्यस निकल कर उस तपते हुए जगह पर ख़डी हो गई। नृपा ने चारों ओर  गर्दन घुमा कर देखा फिर यान को देखकर उसकी आँखे फ़ैल गई। वो आँखे फैलाये और्यस को देखती है जो उस यान को देखकर कर मुस्कुरा रही थी नृपा कभी यान को देखती कभी और्यस को। " इस यान की. चोरी तुमने की है?? और्यस क्या ये सही है?? अगर किसी को ज्ञात हुआ तो पता है मृत्युदण्ड भी मिल सकती सकती है तुम्हे... "। नृपा जितना हैरान थी उतना ही परेशान थी और्यस के सुरक्षा के लिए।
और्यस - " मुझे कुछ नहीं होगा और ना ही ये बात किसी को पता चलेगी...। "
नृपा. सोचते हुए - " तुमने ये किया कैसे?'"
" तुम्हे मेरी शक्तियों पर विश्वास नहीं है? " और्यस भौन्हे उठाकर बोली।
नृपा - " मतलब मैयूरी को इस बात का अंदाजा था इसलिए वो तुम पर नजर रख रही है "
" हम्म... बट उसे शब्त संभाल लेगा उन्हें कुछ पता नहीं चलेगा। "
" चलना भी नहीं चाहिए क्योंकि वो अपने काम के आगे किसी रिश्ते को नहीं देखती है " नृपा ने सिर हिलाते हुए कहा।
" हम्म, इसलिए वो मुझे काफ़ी पसंद है  खैर शक तो जेजे को भी है मुझपर... कल वो अर्ल के खिलाफ जाने का डील लेकर आया था " और्यस दो कदम आगे बढ़ते हुए बोली।
" जेजे लोभ के आगे अंधा हो गया है उससे सम्भल कर रहना वो बहुत डेंजरस है... मुझे उसे भाई कहने मे शर्म आ रही है। " नृपा ने गहरी सांस लेते हुए कहा।
" एरिलियस रिश्तों मे नहीं जीते है ये सब पृथ्वी जगत के नियम है...। " और्यस यान मे घुसते हुए बोली। नृपा ने कुछ नहीं कहा। बात सच थी पृथ्वी जगत के साथ इतने लम्बे टाइम से रहते हुए कुछ नियम परम्पराओं और संस्कृतियों का आदान प्रदान हुआ ही था।  और्यस कुछ इंस्ट्रूमेंट लेकर यान मे कुछ टेक्निकल चेंजिंग कर रही थी। नृपा भी उसका साथ दे रही थी काफ़ी देर बाद दोनों यान से बाहर निकले।
नृपा - " यईशश.... कितना काम्प्लेक्स टेक्निक यूज किया गया है... बट अब ये यान हमारे काम आने के लिए तैयार हो चूका है। "
" हाँ... हम आज रात को ही यहाँ से निकलेंगे...। " और्यस ने कहा।
" हम जो कर रहे है क्या वो सही है?? " नृपा ने उसकी तरफ मुड़ते हुए कहा।.
और्यस - " उन्होंने हमारे प्लेनेट के यान और लोगों के लिए सेंसर तैयार किया था जिससे हम उनके प्लेनेट मे एंट्री ना कर सके लेकिन  वो इस यान को नहीं रोक सकते क्योंकि इसमें हमारे ग्रह का एक भी मेटल यूज नहीं गया है जिससे उनका सेंसर कोई रेस्पॉन्स नहीं दे पायेगा..। "
" लेकिन वो हमें पहचान लेंगे..। " नृपा ने फिर शक जाहिर किया।
" हमें सिर्फ वहाँ कुछ देर ही ठहरना है अपना काम होते ही हम तुरंत रिटर्न हो जायेंगे " उसने नृपा को देखा जो उसे ही देख रही थी फिर आगे कहा " ये काम तनिक भी आसान नहीं है अर्लीन लेकिन हमें करना होगा... ये बहुत जरुरी है हमारे लिए... हमारी शक्तियों के लिए जो प्रतिदिन क्षीण होती जा रही है एरिलियस से... कभी हम सुपर पावर से बहुत पावरफुल हुआ करते थे लेकिन आज एरिलियस भी पृथ्वी वालो के भांति शक्तिहिन होता जा रहा है... तुम्हारे पास अर्ल खानदान के स्पेशल साधना और क्रियाओ के वजह से पॉवर है और मेरी शक्ति मेरी साधना के वजह से बची हुई है लेकिन साधना सभी के वश की बात नहीं है अतः हमें वहाँ जाना ही होगा। " इतना कहकर और्यस फिर हरे प्रकाश मे बदलकर गायब हो गई नृपा कुछ देर कुछ सोचती रही फिर वो भी नीले प्रकाश मे परिवर्तित होकर चली गई।

" बेवकूफ़ तुमसे एक काम नहीं हो रहा है दवन.. तुमसे कहा था की और्यस पर एक एक पल नजर रखो लेकिन वो तीन घंटो से कहाँ गायब है तुम्हे अभी तक ज्ञात नहीं हुआ...। " जेजे दवन पर भड़क रहा था।.
" माफ़ी जेजे... लेकिन वो अपनी शक्तियों के प्रयोग कर के गई है इसलिए हम उसका पीछा नहीं कर सकते है हमारे पास उतनी शक्ति नहीं है...। " दवन ने सिर झुका कर कहा। जेजे ने उसे घूर कर देखा।
" साथ मे अर्लीन नृपा भी गई है " दवन ने सिर झुका कर आगे कहा। जेजे ने उसे हाथ से इशारा करके बाहर जाने को कहा। दवन के जाते ही जेजे ने अपने सिर पर से जैकेट का कैप हटा दिया उसके घुंघराले और आपस मे उलझें हुए मोटे मोटे बाल उसके चेहरे के आस पास फ़ैल गए उसके चेहरे का निशान साफ साफ दिख रहे थे गुस्से से उसके आँखों के पुतलियों का रंग बदल रहा था उसका चेहरा बहुत खौफनाक हो लग रहा था।
" और्यस... तुम चाहेकितना भी मुझसे दूर भाग लो मेरी बेज्जती कर लो लेकिन मैं तुम्हे अपने पास लाकर ही रहूंगा तुम्हारी शक्ति ज़ब मेरी शक्ति से मिलेगी तो मैं इस एरिलोना का सबसे पावरफुल अर्ल बन सकूँगा... इसलिए तुम्हे मिलना ही होगा मेरी शक्तियों से... तुम्हे मेरा होना ही होगा जिससे मैं वो कर पाऊं जो मैं चाहता हूँ " इतना कहकर वो कुटिलता से मुस्कुरा दिया।

शब्त और और्यस लैब मे कुछ काम कर रहे थे। शब्त अपने काम में पूरी तरह से तल्लीन था। एक गॉर्ड ने आकर बताया कि मैयूरी आई है मिलने के लिए। शब्त और और्यस एक दूसरे को देखने लगते है। फिर बाहर चले आते है मैयूरी उन दोनों को देखकत मुस्कुरा देती है।
" क्या बात है मैयूरी मुझे देख कर खुश हो रही हो? " शब्त हल्का सा हँस कर बोला।.
" बिलकुल ! अगर ग्रेट साइंटिस्ट शब्त को अपने घर की याद नहीं आती तो क्या होगा मैयूरी को तो आना ही पड़ेगा लैब मे..। " मैयूरी चिढ कर बोली।
" प्लीज... आप लोग अपना कोल्ड वॉर अपने प्राइवेट हॉउस पर करना... यहाँ लैब मे नहीं..। " और्यस के कहने पर मैयूरी और शब्त दोनों उसे घूरने लगे।
" ओह्ह्ह... लगता है यहाँ मेरा कुछ काम नहीं है.... " इतना कहकर वो पीछे मुड़ने वाली ही थी तभी मैयूरी ने उसे रोक लिया... " मैं यहाँ तुमसे ही मिलने आई हूँ। " और्यस मुस्कुरा कर रुक गई। मैयूरी अपने कोट मे से कुछ पत्थर का टुकड़ा निकालती है और और्यस को देती है शब्त और और्यस उसे देखने लगते है।
" तुम मिशन पर जा रही हो तो ये तुम्हारे काम आएगा... इसे संभाल कर रखना... ज़ब किसी मुश्किल मे हो और कुछ समझ मे ना आये तो इस पत्थर को माथे से लगाकर आँखे बंद कर कुछ देर बैठना... इससे तुम्हे प्रेरणा मिलेगी, उलझने दूर हो सकेंगी...। " मैयूरी के कहने पर शब्त और और्यस उसे हैरानी से देखने लगे ये देखकर मैयूरी बोली -" हो सकता है तुम दोनों इस पर विश्वास ना करो पर ये मेरी माँ को उनके दादी ने दिया था इसमें एक अलौकिक शक्ति का वास है ऐसा मेरी माँ मानती थी... " और्यस मुस्कुरा कर उस छोटे पत्थर के टुकड़े को अपने जैकेट के अंडर डाल लिया।
" आप सच मे बहुत अच्छी है आय लाइक यू... " और्यस ने उसे देखते हुए कहा।
" आअ आ... ये मत समझना कि मैंने तुम पर शक करना छोड़ दिया है तुम अभी भी सस्पेक्टेड हो मेरी नजर मे... और अगर ये बात प्रूव हो गई कि यान के चोरी मे तुम्हारा हाथ है तो तुम्हें मुझसे कोई नहीं बचा सकता है..." उसने 'कोई नहीं ' शब्द पर जोर देकर शब्त की ओर देखते हुए कहा।
" ओके ओके... फिलहाल मैं आज शाम को ही निकल रही हूँ... तो सजा मिशन से लौटने के बाद मिलेगी ना..। "और्यस कहकर मुस्कुरा दी फिर एक नजर शब्त पर डाला और वहाँ से चली गई।


स्पेसट्रीप के ग्रेगर नाम स्पेसक्राफ्ट तेजी से आगे बढ़ रहा था सभी उसमे बैठे एन्जॉय कर रहे थे यान मे बड़े बड़े ट्रांसपेरेंट विंडोज़ लगे हुए थे जिससे अंतरिक्ष को देखने का मजा आराम से लिया जा सकता था यान के भीतर लक्जरी व्यवस्थाएं मौजूद थी एक बड़ा सा टेबल लगा हुआ था जहां सभी खाने पीने के चीजे मौजूद थी ऑटोमेशन सुविधासे यान को सुरक्षित था उसके भीतर रेस्ट रूम केबिन और बड़े बड़े टेलीस्कोप भी रखे हुए थे  उसमे बड़े बड़े इंटरएक्टिव स्क्रीन लगे हुए थे। यान मे एक कर्ट और सहर्ष बैग मे रखे वाइन निकाल लिए तो महाकाय उसे घुरा " तुम लोगो को यहां भी पीना है?"
सहर्ष मुस्कुरा कर -" यहां पीने का अपना ही मजा है पर अफ़सोस वो तू नहीं समझ पायेगा...। "
" अच्छा है ना ये नहीं पीता है... वरना फिर हमारे लिए कुछ बचता ही नहीं... " ईवाना ने हँसते हुए कहा तो सब हंसने लगे महाकाय और उर्जित ने सिर हिला लिया। सहर्ष ने थोड़ा ही ड्रिंक किया था क्योंकि क्राफ्ट को वो ही रेगुलेट कर रहा था  उर्जित को ज्यादा ड्रिंक करना पसंद नहीं था तो उसने भी थोड़ा सॉफ्ट ड्रिंक लिया था जबकि कर्ट ईवाना और रिशा पुरे नशे मे थे वो नशे मे मस्त होकर बातें किये जा रहे थे।
" सहर्ष भाई... ये तेरा स्पेशक्राफ्ट बाइक से भी स्लो चल रहा है... इसकी स्पीड बढ़ा ना...। " कर्ट ने कहा तो ईवाना और रिशा भी हाँ मे हाँ करने लगी।
महाकाय  मना करने लगा -" नो सहर्ष... ऐसा कुछ नहीं करना... इसमें ऑटोमेशन है तो हमें कुछ करने कि जरूरत नहीं है..। "
" आय थिंक महाकाय इस राइट यार... आय मीन हम क्राफ्टकंपनी द्वारा ऑपरेटर हो रहे है ऐसे स्पीड के साथ छेड़खानी प्रॉब्लम क्रिएट कर सकता है। " सहर्ष ने महाकाय के बात का समर्थन किया।.
" यार तू भी इस महाकाय जैसा इतना शांत शरीफ और बोरिंग कैसे हो गया.... थोड़ा स्पीड बढ़ाने की ही तो बात कर रहे है ना..। "  रिशा ने कहा तो सहर्ष उर्जित को देखा।
" आआ ठीक है बट हम पर नजर रखी जा रही है ये काफ़ी रिस्की हो सकता है...। " उर्जित ने कहा तो ईवाना रिशा और कर्ट मुंह बना लिए …
" हम वोटिंग कर लेते है... सहर्ष कॉकपीट मे है तो उसकी वोटिंग काउंट नहीं की जाएगी... एक तरफ महाकाय और उर्जित सिर्फ दो है एक तरफ हम तीन लोग है तो बेसिकली हमारी बात माननी चाहिए तुमलोगो को...। " ईवाना ने कहा तो रिशा और कर्ट ने हामी भी भर दी। कर्ट उठकर महाकाय के गले मे हाथ डाल दिया -" माय एलियन बॉय... तू डर मत मैं साथ मे हूँ ना...। "
" इसी बात का तो सबसे ज्यादा डर है कि तू साथ मे है..। " महाकाय नकली मुस्कान के साथ बोला तो बाकि सभी मुस्कुरा दिए कर्ट मुंह घुमा लिया। सहर्ष ने स्पीड बढ़ाना शुरू कर दिया। यान अब तक धरती के पचास किलो मीटर ऊपर आ चूका था उन्हें तीन सौ किलो मीटर के ऊंचाई पर जाना था । सभी विंडोज़ से बाहर का सीन देखने लगे थे पूरी पृथ्वी नीले रंग की बड़े से बॉल के रूप मे दिख रही थी चारों ओर बादल फैले हुए थे बाहर की सीन बहुत खूबसूरत था स्पेसक्राफ्ट की स्पीड जैसे जैसे बढ़ रही थी कर्ट, रिशा और ईवाना " मोर.. मोर " कहते हुए जोर से हूटिंग कर रहे थे उर्जित और सहर्ष भी हाइ स्पीड का मजा ले रहे थे यान की स्पीड टेन एक्स हो चुकी थी इससे जो इसकी हाईएस्ट स्पीड थी। तभी उनके यान के सामने अचानक से कोई छोटा ऑब्जेक्ट नजर आने लगा जो उनके बेहद करीब ही था तथा तेजी से उनकी ओर ही आ रहा था सहर्ष ने सभी को सचेत किया एक पल को सभी डर गए कि अगर यान हल्का सा भी ऑब्जेक्ट से टकराया तो यान टुकड़े टुकड़े मे जल उठेगा और शायद उनकी नामोनिशा तक नहीं मिलेंगे जलकर सब कुछ खाक हो जायेगा।
" सहर्ष कुछ करो वरना हम सब बेमौत मारे जायेंगे...। " रिशा ने परेशान होकर कहा। महाकाय और उर्जित भी परेशान थे क्योंकि ऑब्जेक्ट उनके करीब आ चूका था। सहर्ष ने यान डायरेक्शन को चेक कर रहा था लेकिन उसे समझ मे नहीं आया ईवाना तुरंत कण्ट्रोल रूम से कॉन्टैक्ट करना चाहा लेकिन तब तक ऑब्जेक्ट उनके बेहद पास से होकर गुजर गया। सभी अपनी आँखे जोर से बंद करके बैठे हुए थे उनकी धड़कने थम सी गई थी। तभी सहर्ष जोर से चिल्लाया तो सभी डरकर आँखे खोल कर उसे देखने लगे। सहर्ष हांफ रहा था साथ ही बोल भी रहा था " गॉड सेव अस... थैंक्स "। सभी के जान मे जान आई की वो ऑब्जेक्ट चला गया।
" आय थिंक ये किसी स्टेरॉइड का टुकड़ा था। " ईवाना ने कहा तो सब अब खुश थे की वो बच गए। उन्होंने जिन्दा रहने की ख़ुशी मे ये बिल्कुल ध्यान नहीं दिया कि उनकी कण्ट्रोल रूम से उनकी कनेक्टिविटी टूट चुकी है साथ ही यान का डायरेक्शन भी चेंज हो गया है वो एन्जॉय करने मे मस्त हो चुके थे। 
बेनेट ने इसकी खबर सूर्यवंशम को दी साथ ऑपेरटर को उनसे कॉन्टैक्ट करने को कहा। सूर्यवंशम को ज़ब पता चला तो गुस्से से और टेंशन से ऑपरेटर्स पर चिल्लाने लगे।
" सॉरी सर बट उन्होंने बिना किसी इमफार्मेशन के ही स्पीड बढ़ा दिया था सर वो जिस स्पीड से यान को ले जा रहे है वो इमरजेंसी स्पीड है यह तब यूज किया जाता है ज़ब यान का फ्यूल खत्म हो गया हो या फिर कोई ऐसी एमरजेंसी जिसमे जल्द से जल्द यान को लैंडिंग कराना हो इस स्पीड से यान के डिवाइस मे भी प्रॉब्लम आ जाती है... इसलिए हमारी कनेक्टिविटी उनसे टूट गई है लेकिन हम उन्हें तब तक ट्रैक कर सकते है ज़ब तक वो फिक्स्ड एरिया मे है... उनके यान का डायरेक्शन भी चेंज हो चूका है... वो लोग गलत डायरेक्शन मे जा रहे है...। " एक ऑपरेटर ने उन्हें सारी बात बताई।
" डायरेक्शन स्पीड के वजह से चेंज हुआ है?? " बेनेट ने पूछा।
" नहीं... ऑब्जेक्ट और यान के फिक्शन के वहज से एक मेजर फोर्स लग रहा था जिससे दोनों का डायरेक्शन एक दूसरे के ओपोजिट हो गया है। " ऑपरेटर ने उसे बताया।
" मुझे समझ मे नहीं आ रहा है कि सहर्ष और ईवाना टॉप पॉयलेट है फिर भी उन्हें ये बात समझ क्यों नहीं आई...। " सूर्यवंशम ने गुस्से से कहा।
" सर! प्लेन और स्पेसक्राफ्ट के सिस्टम अलग अलग होते है... हमने उन्हें जो ट्रेनिंग दी है उसमे स्पेशयान के कुछ नार्मल  टेक्निकल सिस्टम के बारे मे बताया है... अगर वो अपना माइंड यूज करेंगे तो इसे हैंडल कर सकते है लेकिन ऐसी डेंजरस सिचुएशन मे आई डोंट नो वो क्या कर सकेंगे। " ऑपरेटर ने कहा।
" उनसे कॉन्टैक्ट करने का कोई ऑप्शन नहीं है? "बेनेट ने पूछा।
" सॉरी .. वी कांट टू डू एनीथिंग...। "
" क्राफ्ट की पोजीशन क्या है? "
" वो वन हंड्रेड सेवन्टी फाइव की हाईट पर स्पीड टेन एक्स पर ही ओपोजिट डायरेक्शन मे जा रहे है वो लोग....। "   " मुझे इस अप्रूवल को मानना ही नहीं चाहिए था... इन सब के लिए मैं ही रिस्पॉन्सबल होऊंगा ब्लडी हेल दीज गाइज"। सोचते हुए सूर्यवंशम ने एक गहरी सांस ली।


"आज़ाद आईना"अंजनी कुमार आज़ाद

"आज़ाद आईना"अंजनी कुमार आज़ाद

वाह..बहुत सुंदर,रहस्यमयी, रोचक, शानदार प्रस्तुति👌👌👌👌

1 अक्टूबर 2022

Pragya pandey

Pragya pandey

1 अक्टूबर 2022

बहुत बहुत धन्यबाद 🙏🙏🙏

10
रचनाएँ
Questing - of a new world
0.0
यह एक साइंस फिक्सशन पर आधारित स्टोरी है जिसमे पृथ्वी के साथ साथ अन्य दूसरे ग्रहों के बारे मे लिखा गया है जहाँ जीवन संभव है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है यह केवल मनोरंजन हेतु लिखी गई कहानी है।
1

भाग-1

9 सितम्बर 2022
4
3
2

एसवी यूनिवर्सिटी, इंडिया (Year- 2220) ***********************एक लड़का साईकल चलाते हुए आता है अंडरग्राउंड में बने स्टैंड पऱ अपना साइकल खड़ा कर सामने बिल्डिंग की ओर एक नजर डालता है जिस पऱ बड़े बड़े अक

2

Questing - of a new world

12 सितम्बर 2022
6
3
2

महाकाय बाहर पार्क में आकर अपनी आँखे बंद बेंच से टेक लगाकर बैठ हुआ था । थोड़ी देर बाद उसने आँखे खोली और अपने कानों के कुंडल को हल्का सा टच किया फिर आँखे बंद कर ली अगले ही पल उसके चेहरे पऱ सुकून भरा मुस्

3

Questing - of a new world

14 सितम्बर 2022
2
3
1

सुबह के करीब तीन बज रहे थे ज़ब सहर्ष प्लेन को चालीस हजार फ़ीट की ऊंचाई पऱ उड़ा रहा था उसकी स्पीड पंद्रह सौ किलोमीटर प्रति घंटा थी। कॉकपिट में को पॉयलेट ईवाना भी मौजूद थी। लैंडिंग में कुछ ही देर बचे हुए थ

4

Questing - of a new world -4

17 सितम्बर 2022
6
4
3

कर्ट अपने लैब के लिए जा चुका था सहर्ष नाईट ड्यूटी करके आया था इसलिए वो अब सो रहा था। महाकाय और ऊर्जित आईओएआर के लिए चल पड़े क्योंकि मि सूर्यवंशम ने उन्हें इसी टाइम पर मिलने के लिए बुलाया था। महाक

5

Questing- of a new world 5

20 सितम्बर 2022
3
2
3

कुछ ही समय में पुरे इको फ्रेंड सिटी में तहलका मच चुका था सभी इसी धमाके के बारे में बात कर रहे थे। आईओएआर एरिया का हालत काफ़ी खराब था इस वक़्त कई सारी बिल्डिंग्स के गिरने के वजह से कई लोगों की जान चली गई

6

Questing - of a new world -6 @

21 सितम्बर 2022
4
4
3

तीस - चालीस दिन बीत चुके थे उस हादसे को लेकिन अभी तक दोनों ग्रह के साइंटिस्ट को तीसरे ग्रह की कुछ खबर नहीं मिली थी। कैलटॉन के बार बार कहने पर सूर्यवंशम ने फिर से महाकाय के बारे मे इन्वेस्टीगेशन

7

Questing- of a new world -7

25 सितम्बर 2022
1
1
0

एरिलोना प्लेनेटएरिलोना के शहरों मे एक न्यूज़ काफ़ी तेजी से फ़ैल रही थी उसे सुनकर सभी आश्चर्यचकित थे क्योंकि आज तक एरिलोना पर ऐसी कोई घटना नहीं घटी थी। वहाँ के अर्ल और प्रशासन विभाग हैरान और परेशान

8

Questing- of a new world -8

1 अक्टूबर 2022
2
2
2

एरिलोना प्लेनेटनीले आकृति से नृपा और हरे आकृति से और्यस निकल कर उस तपते हुए जगह पर ख़डी हो गई। नृपा ने चारों ओर गर्दन घुमा कर देखा फिर यान को देखकर उसकी आँखे फ़ैल गई। वो आँखे फैलाये और्यस को देखती

9

Questing - of a new world

8 अक्टूबर 2022
2
2
1

एरिलोना प्लेनेट" हमें आपका इंतजार रहेगा और्यस! आप जल्द से जल्द इस मिशन से सफल होकर लौट आये...। " जेजे ने मुस्कुराते हुए और्यस से कहा।" इंतजार तो हमें भी है जेजे... किसी को उसकी लिमिट सीखानी है... आजकल

10

Questing - of a new world 10

21 अक्टूबर 2022
4
2
3

रायध यान को ऑपरेटर कर रहा था नृपा और और्यस के सामने इनविजीबल स्क्रीन खुला हुआ था जिस पर कुछ पढ़ रही थी। उनका यान तेजी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था। -" और्यस! क्या तुम्हें विश्वास है कि वो वहाँ अभी तक

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए