shabd-logo

उपहार का डिब्बा

12 जनवरी 2024

3 बार देखा गया 3
मोबाइल ( उपहार का डिब्बा ) 

एक समय की बात है । सुबह विद्यालय जाते समय टप्पू को एक उपहार का डिब्बा सड़क के किनारे पर लावारिस मिला था । उस उपहार के डिब्बे में एक नया मोबाइल रखा हुआ था । उस डिब्बे को टप्पू ने उठाया व आस - पास नज़रें दौड़ाई, उसे कोई दिखाई नहीं दिया जिसे वह मोबाइल वापस कर सके। टप्पू ने घर आकर अपनी माँ को मोबाइल का डिब्बा दिखाते हुए कहता है कि -, "माँ ! देखो, डिब्बे के अन्दर, सड़क के किनारे पर लावारिस सा, कितना प्यारा नया मोबाइल मिला है ।" 
टप्पू की माँ ने कहा कि -, "डिब्बा! कैसा डिब्बा, कैसा मोबाइल ? देखूँ तो जरा! कैसा मोबाइल है ?" माँ मोबाइल को देखती है और फिर कहती है-, "डिब्बे में हैं । सुन्दर लग रहा है। मेरा सपना था कि ऐसा ही मोबाइल में भी रखूँ, पर तेरे पिताजी की दिहाड़ी से महंगाई के समय घर - खर्च ही बहुत मुश्किल से चलता है।"
मैंने कहा-, "माँ ! अब ये मोबाइल आप रख लीजिये और अपना जो भी सपना साकार कर लीजिये।"
"नहीं बेटा! तूने ही तो बताया था विद्यालय में अध्यापक बताता है कि दूसरो की वस्तु नहीं लेनी चाहिए। ये जिसका है, उसे ही देना है। दूसरों का सामान हम नहीं ले सकते। हम गरीब हैं, पर चोर नहीं।" माँ ने आगे कहा-, "जब तूम पढ़ - लिखकर अधिकारी बन जायेगा, तब तूम हू - ब - हू ऐसा ही  मोबाइल लाना। तब मैं गर्व से रखूँगीं। पर टप्पू बेटा! तू ये बता इस मोबाइल को घर क्यों ले आया?
"तब मैं क्या करता माँ! राह पर पड़ा रहने देता क्या? मैंने आस - पास देखा था। कोई व्यक्ति नहीं दिखा, तो मैं ये किसे देता ?
विद्यालय को देर हो रही थी। मैं मोबाइल लेकर विद्यालय चला गया। अब विद्यालय की छुट्टी हुई, तो मैं आपको लाकर दिखा रहा हूँ। अब आप ही बताओ, मैं क्या करूँ इस मोबाइल का? मुझे भी कुछ समझ नहीं आ रहा है। ये मोबाइल डिब्बे में है। इससे पता चलता है कि मोबाइल नया है।" टप्पू ने कहा।
"बेटा! तू हाथ - मुँह धोकर कुछ खा ले, जब - तक मैं पता करके आती हूँ। पड़ोस में आज एक जगह शादी समारोह है। हो सकता है, कोई गिफ्ट लाया हो। गिर गया हो। क्योंकि सभी लोग इस समय बाज़ार आ जा रहे हैं। मैं खुद ही अभी बाज़ार से आयी हूँ। गाँव की बेटी की शादी है। कुछ तो देना ही पड़ेगा।" माँ ने बताया।
"हाँ, माँ! होने को तो कुछ भी हो सकता है। पर माँ! आप जल्दी आना।"
बाहर जाते ही टप्पू की माँ को एक व्यक्ति दुःखी दिखाई दिया। दुःख का कारण पूछने पर पता चला कि कल रात वह व्यक्ति बाज़ार गया था। वापस आते वक़्त सामान से एक डिब्बा गिर गया। उसमें मोबाइल था, जो उसे शादी में उपहार में देना था।
टप्पू की माँ बिना समय गंवाए मोबाइल वापस करते हुए सारी बात बताकर घर वापस खुशी - खुशी आ गयी।

सीख: - हमें किसी की मिली हुई चीज को पता लगाकर उसे वापस कर देना चाहिए।

1

अनमोल रिश्तें

20 जुलाई 2023
1
0
0

कबूतरों का घोंसला अशोक जी के दो पुत्रों में जायदाद और ज़मीन का बँटवारा चल रहा था और एक चार बेड रूम के घर को लेकर विवाद गहराता जा रहा था एकदिन दोनो भाई मरने मारने पर उतारू हो चले, तो पिताजी बहुत जोर से

2

नया साल

31 दिसम्बर 2023
0
0
0

एक़ अक्ष सा दिखता है, एक़ ही शख़्स सा दिखता है, जहाँ जाता हूँ, लोग मुझमें आपको देखतें हैं, आपकी पहचान बताते हैं, तुम पापा जैसे दिखते हो, वैसे ही बात करते हो, वैसे ही

3

चाहत किस-की...?

9 जनवरी 2024
0
0
0

चाहत किस-की...? एक समय की बात है, एक व्यक्ति अपनी हाल ही में एक कार खरीदी वो उस को बड़ी चाहत से धुलाई करके चमका रहा था। उसी समय उसका पांच वर्षीय लाडला बेटा, किसी नुकीली चीज से कार पर कुछ लिखने लग

4

उपहार का डिब्बा

12 जनवरी 2024
0
0
0

मोबाइल ( उपहार का डिब्बा ) एक समय की बात है । सुबह विद्यालय जाते समय टप्पू को एक उपहार का डिब्बा सड़क के किनारे पर लावारिस मिला था । उस उपहार के डिब्बे में एक नया मोबाइल रखा हुआ था । उस डिब्बे को

5

दिनू की कहानी

12 जनवरी 2024
0
0
0

दिनू की कहानीएक समय की बात है । खेड़ा नामक एक गांँव में एक अमीर साहूकार हेमा रहता था । वह बहुत ही धनवान था । गाँव के लोग उसका बहुत सम्मान करते थे । इस वजह से साहूकार घमण्डी और अहंकारी हो गया था ।&nbsp

6

सत्य और असत्य

12 जनवरी 2024
0
0
0

सत्य व असत्यअनिल और सुनिल दोनों बहुत ही घनिष्ठ मित्र व सहपाठी भी थे। वे कक्षा - सात में पढ़ते थे। अनिल एक बुद्धिमान लड़का था। वह सत्य में विश्वास करता था। वह कभी असत्य नहीं बोलता था, जबकि सुनिल असत्य

7

छलित एहसास

27 जनवरी 2024
0
0
0

छलित एहसास मैं अक्सर ही रातों को चौक कर गहरी निंद्रा से जाग जाती हूंऔर मन में शुरू हो जाता है एक अंतर्द्वंद उस क्षण मैं सोचती हूं की आखिर क्यों मुझे अक्सर मध्य रात्रि गए ये कैसीअनु

8

प्रेम (पति - पत्नी का)

2 फरवरी 2024
1
1
0

प्रेम ( पति - पत्नी का ) एक साहूकार जी थे उनके घर में एक गरीब आदमी काम करता था । जिसका नाम था । मोहन लाल जैसे ही मोहन लाल के फ़ोन की घंटी बजी मोहन लाल डर गया । तब साहूकार जी ने पूछ लिया ?"मोहन लाल

9

मुझे माफ कर दो

5 फरवरी 2024
0
0
0

मुझे माफ कर दो : - श्याम लाल अत्यन्त सरल स्वभाव का व्यक्ति था । वह भाग्य से अधिक कर्म करने पर विश्वास करता था । इसके लिए उसका अपना परिचय कठोर सख्त - स्वभाव का था । अनुशासन और मान मर्यादा के लिए उ

10

रंग बिखेरते फूल

7 फरवरी 2024
1
0
0

रंग बिखेरते फूलएक कस्बे में एक सामान्य परिवार निवास करता था। परिवार में पति हरि प्रसाद और पत्नी नारायणी और दो बेटे थे - बड़ा बेटा सुरेश और छोटा बेटा मनोज। दोनों की विद्यालय जाने की उम्र हो गयी थी। दोनो

11

सच्चा मित्र

17 फरवरी 2024
0
0
0

सच्चा मित्रएक गाँव में एक व्यापारी अपनी पत्नी और बारह साल के बेटे, अनीश के साथ बहुत खुशी - खुशी रहता था। व्यापारी के कारोबार में दिन - रात तरक्की होती थी। अनीश इकलौती सन्तान होने के कारण लाड - दुलार म

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए