shabd-logo

यू पी की ध्वस्त कानून व्यवस्था

8 जून 2023

12 बार देखा गया 12
यूपी की ध्वस्त कानून व्यवस्था 
   आज हम सभी जानते हैं और समाजिक और समाचार पत्रों से अवगत हैं अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. गुंडे और अपराधियों के हौसले बुलन्द है. फर्जी एनकाउंटर वाली सरकार को बताना चाहिए कि तमंचे की आपूर्ति कहां से हो रही है. अब तो मुख्यमंत्री के आवास के पास भी गोलीबारी की घटनाएं हो रही है.  
  गुरूवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. गुंडे और अपराधियों के हौसले बुलन्द है. फर्जी एनकाउंटर वाली सरकार को बताना चाहिए कि तमंचे की आपूर्ति कहां से हो रही है. अब तो मुख्यमंत्री के आवास के पास भी गोलीबारी की घटनाएं हो रही है.

अखिलेश ने प्रदेश सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि जब राजधानी लखनऊ में अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं तो प्रदेश के अन्य जिलों में क्या स्थिति होगी इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है. प्रदेश के जिलों-जिलों में हर दिन हत्या, लूट, बलात्कार, छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही है.

अखिलेश ने अपने बयान में राजधानी लखनऊ की एक घटना का जिक्र किया. जहां मुख्यमंत्री आवास के निकट हजरतगंज इलाके में बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर नरही में मोबाइल सेन्टर संचालक को गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्होंने बागपत के छपरौली की भी घटना का जिक्र किया. जहां धारदार हथियार से हमला कर व्यक्ति की हत्या कर दी गयी.

अखिलेश ने बीते कुछ दिनों के प्रदेश के तमाम हिस्सों में घटित हुए आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया और भाजपा सरकार पर जमकर हमलावर हुए. उन्होंने बीते मंगलवार को दिल्ली-मेरठ मार्ग पर घटित एक घटना का जिक्र किया जिसमें दो बदमाशों ने दिन दहाड़े घर में घुस कर व्यापारी की हत्या कर दी. साथ ही उन्होंने शामली के थानाभवन की एक आपराधिक घटना का हवाला दिया जिसमें सोमवार को नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर डकैती डाली.
और उन्होंने कहा कि ये तो कुछ चंद उदाहरण है. भाजपा राज में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है. सत्ता के संरक्षण में हिस्ट्रीसीटर और अपराधी थानों में और पुलिस पर भारी पड़ते दिखाई देते हैं. अखिलेश ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया और कहा कि अपराधों की संख्या कम दिखाने के लिए पुलिस एफआईआर दर्ज करने से कतराती है.

उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अपराधियों को दण्ड देने और उनके खिलाफ मामले दर्ज करने के बजाय निर्दोषों और असहायों पर रौब दिखाती है. भाजपा सरकार में लोग थाने और पुलिस के पास जाने से डरने लगे हैं. प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के अन्यायी और अत्याचारी शासन से ऊब चुकी है. जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार के अन्याय का मुंहतोड़ जवाब देगी. कानून और संविधान के साथ खिलवाड़ करने वालों का सफाया होगा.


डॉ. आशा चौधरी

डॉ. आशा चौधरी

achchha aalekh. U P ka to ab bhagwan hi malik he.

8 जून 2023

1
रचनाएँ
यूपी की ध्वस्त कानून व्यवस्था
0.0
सच तो सरकार कोई भी रही हो कानून व्यवस्था तो देश और प्रदेश की जनता सब जानती हैं और हम सभी प्रदेशवासियों को अपने एज प्रदेश के साथ साथ देश के कानून व्यवस्था को भी सहयोग करना चाहिए।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए