एफर्मेशन से अपनी जिंदगी को बदलें ! क्या है एफर्मेशंस या आत्म सुझाव ?जब आपका बच्चा या कोई आपके सामने कुछ कर नहीं पा रहा होता तो आप कहते हैं कि ---- आप कर सकते हैं ,यू कैन डू इट ! अगर कोई क्रिकेटर खेल रहा होता हैआप कहते हैं -- शाबाश शाबाश ! यह सब क्या है ,यह सुझाव है जो आप दूसरों को दे रहे हैं उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए , उनकी शमता उन्हे बताने के लिए ,इससे अवचेतन मन की शक्ति जागृत होती हैं ! चेतन मन हट जाता हैंऔर अवचेतन मन तक आवाज जाती है की यह काम करना हैं ! अवचेतन मन कोई तर्क नहीं जानता बस काम करता हैं ! यही कार्य हम अपने साथ कर सकते हैं इसे कहते हैं आत्मा सुझाव खुद को सुझाव देना तो अगर हम दूसरे को उसकी शक्ति का एहसास दिला कर उससे कोई भी कार्य करा सकते हैं ! ( कोई भी मतलब उसके फायदे के लिए किया गया काम जो काम वह थोड़े से डर की वजह से या किसीऔर वजह से नहीं कर पा रहा है!) कोई भी काम न हो पाने के बहुत से कारण हो सकते हैं ,लेकिन यह तय हैं की सब कारण होते अवचेतन मन में हैं ! अज्ञात डर होता है जो हमें आगे नहीं बढ़ने देता है, भले पैसे का मामला हो,रिश्ते हो ,स्वस्थ हो कुछ भी हो ! इससे सम्मोहन कहते हैं अब कई लोग इसके नाम से डर जाते है लेकिन सोचिये जिस से हम दूसरे की मर्जी के बिना उसका धन तक ले सकते हैं तो वह कितनी शक्तिशाली विद्या होगी तो यह तो हम पर निर्भर करता हैं की उसे हम खुद के विकास के लिए प्रयोग करते हैं या दूसरे के नुकसान के लिए ! खुद को सम्मोहित करना ,सेल्फ हिप्नोसिस कहलाता हैं !Aaffirmations कई तरीको में से एक तरीका हैं सेल्फ हिप्नोसिस का ! हम अपने अवचेतन मन को यह सुझाव देते हैं कि हम यह कार्य कर सकते हैं ! लेकिंन यह इतनाआसान भी नहीं हैं अगर होता तो आप लोगो को बचपन में पढ़ाई करनें में एक साल एक क्लास में न लगाना पड़ता , पूरी पढ़ाई आधे सालो में कर लेते ! सम्मोहन एक ऐसी क्रिया है जिससे हम चेतन मन को कण्ट्रोल कर के अवचेतन मन तक जाते हैं ! अवचेतन मन तक जाना ही मुश्किल हैं उसके बाद काम आसन हैं ! अपने आप को सम्मोहित करके वह कार्य करना जो हम कर नहीं पा रहे लेकिन वह करना चाहते हैं ,ही सेल्फ हिप्नोसिस हैं साधारण भाषा में ! अपनी वॉक की आदत को चालू रखना धनआकर्षित करना, दोस्तों को आकर्षित करना शांति पाना ,पढ़ाई करना इत्यादि सब कर सकते हैं ! और ऐसे बहुत सारे कार्य आप कर सकते हैं हर चीज में आपको यह मदद करेगा ! मैं यहां हर जीवन की जरूरत के लिए आपको एफर्मेशंस दे रही हूं आप अपने भी एफर्मेशंस को बना सकते हैं ! आप किसी भी लाइन को अपने हिसाब से शब्दों में एक छोटी लाइन बनाकर डाल सकते हैं और जो लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं उनके लिए मैं यहां पर एफर्मेशंस दे रही हूं ! फिर भी किसी मदद की जरूरत हो तो मेरे नंबर पर मैसेज कर सकते हैं में खुद बात करती हुईं मेरेऔर आप के बीच में कोई नहीं हैं !