हमे बहुत सारे affirmations की जरूरत होती हैं लेकिन जीवन के हर एरिया के लिए हम अगर अलग affirmations करेंगे तो इतना समय निकाल पाना मुश्किल होता हैं ! इसलिए सब एरिया से 2, 3 affirmations ले के रोज केaffirmations बना लेने चाहिए ! यहां मैं आप की मदद के लिए रोज के afffirmations दे रही हु ! आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं !
74. मेरे सभी चक्र सही कलर सही शेप सही साइज के हैं !
75. मैं खुद से प्रेम करती हूं !
76. मेरा धन के साथ अच्छा संबंध है !
79. मेरा संबंध मेरी आत्मा के साथ, एंजिल्स के साथ यूनिवर्स के साथ सबके साथ अच्छा है !
78. आज का दिन मेरे लिए सबसे अच्छा दिन है !
79. मेरा संबंध मेरी आत्मा के साथ, एंजिल्स के साथ ,यूनिवर्स के साथ सबके साथ अच्छा है !
80. मैं आध्यात्मिक रूप से विकसित हो रही हूं !
81. मैं प्यार और इज्जत की हकदार हूं!
82. शारीरिक मानसिक रूप से पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं !
83. मैं पूरा दिन एक्टिव रहती हूं और जो कार्य सोचे हैं वह सब पूरे कर लेती हूं !
84. मैं अपनी योजनाओं में पूर्ण रूप से विश्वास करती हूं !
85. अपनी सभी योजनाओं को पूरा कर लेती हूं !
86. मैं सुंदर हूं !
87. खुद से और दूसरों से प्रेम करती हूं !
88. मैं हर जगह पर बेस्ट हूं फैमिली ,ऑफिस ,फ्रेंड्स सब में बेस्ट हूं !
89. मेरी जरूरत की सभी चीजे मिल जाती है !
90. मैं दूसरों की भावनाओं का ध्यान रखती हु !
91. डिवाइन में बोलता हूं सुनती हूं और समझता हूं !
92. मैं अपने पूरे दिन को अपने सभी कामों में बराबर विभाजित करती हूं !
93. मैं अपनी हॉबीज को भी समय देती हूं !
आप अपने जरूरत और जीवन की कमी के हिसाब से उस एरिया से aaffirmations
ले कर एक पेपर पर लिख सकतें हैं !और उसे रोज दोहरा सकतें हैं या अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर के रोज सुन सकतें हैं !