हम सिर्फ अपनी सुरक्षा नहीं चाहते हैं !अपने परिवार की भी चाहते हैं ! तो हमे उनके लिए भी Affirmations करनी चाहिए लेकिन उनका नाम ले के नहीं क्यूंकि ये आप कर रहे हो ! अगर आप किसी हीलिंग मोडलिटी में कर रहे हैं तो दुसरो के लिए कर सकते हैं लेकिन यदि आप ऐसे ही कर रहे हैं तो खुद से जोड़ कर करें जैसे मेरा बेटा ,मेरा परिवार !
106 . मैं और मेरा परिवार डिवाइन प्रोटेक्शन में है !
107 . मेरा परिवार सुरक्षित है हर बुरे कार्य से !
108 . मेरे परिवार का प्रेम और मिलन सार जीवन सुरक्षित है!
109 . मेरे परिवार की सुरक्षा एंजेल्स करते हैं ,भगवान करते हैं!
110 . किसी भी खतरे से पहले ही आभास हो जाता है जिसकी वजह से हम सुरक्षा कर लेते हैं !
111. मैं और मेरा परिवार खुद की सुरक्षा कर सकता हैं !
इस पुस्तक को मैंअपडेट करती रहूंगी और कुछ और टॉपिक के अफ्फर्मटिव लाऊंगी जैसे सोशल फियर ,
अनजान डर ,जॉब एंड कॉरियर,पोर्टल एनर्जी , गृह स्थिति इत्यादि और जिसके अफ्फर्मटिओन्स आप चाहते हैं ! आप जिस चीज के अफ्फर्मटिओन्स चाहते हैं समीक्षा में लिख सकते हैं (कमेंट में ) ! कुछ और मदद चाहिए तो आप की मदद कर के ख़ुशी होगी !
धन्यवाद ! आप सब का जीवन खुश और पूर्ण हो !