Importance of permission/अनुमति का महत्व
किसी की जानकारी के बिना
देने से उसे ऊर्जा मिलती हैं या नहीं इसमें मतभेद हैं लेकिन मेरी प्रैक्टिस में मैंने ये जाना कि
ऊर्जा नहीं मिलती मेरा काम नहीं होता है । बच्चा हो तो उसके माता पिता से स्वीकृति ली जा सकती हैं । इसके कारण ये हैं
1. क्योंकि किसी को पता ही
नहीं उसे ऊर्जा मिल रही है तो वो उस ऊर्जा को वह लेगा कैसे
2. उस ऊर्जा का रिजल्ट कैसे
और कितना आ रहा हैं ये तो वही बतायेगा । तो यदि उसे पता ही नहीं होगा कि उसे ऊर्जा
मिल रही हैं तो वह आप को कैसे बतायेगा और आप कैसे पता लगायेंगे कि आप की ऊर्जा काम
कर रही हैं । क्योंकि पहले तो माइनर फर्क आयेंगे वो पहले क्लाइंट को खुद को
पता चलेंगे दूसरों को बाद में पता चलते हैं ।
3. रेकी के लिए मेरी सोच यह
है कि किसी को ऊर्जा देने से बेहतर उसे खुद लेना सीखने के लिए प्रेरित करे। इसलिए
अगर उसमे कुछ फर्क आया है तो उसे उसका रीज़न पता होगा तो ही तो वो उसमे विश्वास कर पायेगा।
4. पता होने से आभार भावनाएँ
बढती हैं जिससे ऊर्जा का फ्लो अधिक होता हैं ।
. Reiki can be free or not/रेकी फ्री हो सकती है या
नहीं
इसमें भी मतभेद हैं ।
मैं जिसे भी रेकी देती हूँ उससे कुछ ऊर्जा एक्सचेंज करा लेती हूँ
। जैसे उसे बोलती हूँ कि आज किसी गरीब
बच्चे को कुछ दे देना या पहले जब प्रैक्टिस के लिए मैं सीखाती थी तो बोलती थी की आप को असर लगे तो
किसी एक को रेकी करने के लिए प्रेरित करे।
इसलिए इस मामले में अपना रेकी गाइडेंस का इस्तिमाल करे ।