shabd-logo

13. परमिशन लेने और फ्री न करने का नियम

24 अगस्त 2022

23 बार देखा गया 23

Importance of permission/अनुमति का महत्व

किसी की जानकारी के बिना
देने से उसे ऊर्जा मिलती हैं या नहीं इसमें मतभेद हैं लेकिन मेरी प्रैक्टिस में मैंने ये जाना कि
ऊर्जा नहीं मिलती मेरा काम नहीं होता है । बच्चा हो तो उसके माता पिता से स्वीकृति ली जा सकती हैं । इसके कारण ये हैं

1.  क्योंकि किसी को पता ही
नहीं उसे ऊर्जा मिल रही है तो वो उस ऊर्जा को वह लेगा कैसे

2. उस ऊर्जा का रिजल्ट कैसे
और कितना आ रहा हैं ये तो वही बतायेगा । तो यदि उसे पता ही नहीं होगा कि उसे ऊर्जा
मिल रही हैं तो वह आप को कैसे बतायेगा और आप कैसे पता लगायेंगे कि आप की ऊर्जा काम
कर रही हैं । क्योंकि पहले तो माइनर फर्क आयेंगे वो पहले क्लाइंट को खुद को
पता चलेंगे दूसरों को बाद में पता चलते हैं ।

3. रेकी के लिए मेरी सोच यह
है कि किसी को ऊर्जा देने से बेहतर उसे खुद लेना सीखने के लिए प्रेरित करे। इसलिए
अगर उसमे कुछ फर्क आया है तो उसे उसका रीज़न पता होगा तो ही तो वो उसमे विश्वास कर पायेगा।

4. पता होने से आभार भावनाएँ
बढती हैं जिससे ऊर्जा का फ्लो अधिक होता हैं ।

. Reiki can be free or not/रेकी फ्री हो सकती है या
नहीं

इसमें भी मतभेद हैं ।
मैं जिसे भी रेकी देती हूँ उससे कुछ ऊर्जा एक्सचेंज करा लेती हूँ
। जैसे उसे बोलती हूँ कि आज किसी गरीब
बच्चे को कुछ दे देना या पहले जब प्रैक्टिस के लिए मैं सीखाती थी तो बोलती थी की आप को असर लगे तो
किसी एक को रेकी करने के लिए प्रेरित करे।
इसलिए इस मामले में अपना रेकी गाइडेंस का इस्तिमाल करे ।

17
रचनाएँ
रेकी स्पर्श चिकित्सा
0.0
क्या आप ने किसी को देखा हैं की किसी पर हाथ रखें और उस इंसान का दर्द ठीक हो जाएं ! यह अगर आप ने देखा हैं तो दिमाग मान कर भी नहीं मानने देता होगा क्यूंकि उसे कुछ तर्क चाहिए ! तो में आप को इसमें बताऊँगी की ऐसा क्यों होता हैं ! यह मेरी रेकी प्रथम चरण की पुस्तक हैं !
1

1. परिचय

24 अगस्त 2022
27
4
1

 परिचय     1.Introduction  रेकी को किसी भी रूप में देख सकते हें । इसे भगवान के प्यार के रूप में भी देख सकते हैं । जिस प्रकार हम अपने बच्चो को खाना देते हैं और घर में और भी सामान खाने का रखते हैं

2

2 . रेकी करने के फायदे

24 अगस्त 2022
8
0
1

 1. बिना दवाई के रोग का उपचार होने की सम्भावना लेकिन doctor से पूछे बिना दवाई बंद नहीं कर सकते ।  2. रेकी में नकरात्मक ऊर्जा काम नहीं करती ।  3. ऊर्जा लेने के दूसरे तरीको में ध्यान लगाना पड़ता हैं

3

3 . इतिहास

24 अगस्त 2022
4
0
0

 इतिहास/ History     हमारा देश आध्यात्मिक शक्तियों का देश हैं । हजारो साल पहले हमारे देश में स्पर्श चिकित्सा का चलन था लेकिन ये धीरे धीरे लुप्त हो गयी ।गौतम बुद्ध ये चिकित्सा करते थे उन्होंने इसक

4

4. दीक्षा या शक्तिपात

24 अगस्त 2022
15
1
1

 शक्तिपात/ATTUNEMENT     कई लोगो के मन में ये विचार होता हैं कि ATTUNEMENT क्या होता हैं ?,क्यों एक रेकी channel ऊर्जा ले सकता हैं और नॉन रिकी channel उतनी मात्रा में नहीं ले सकता । जब की ब्रह्मा

5

5. सिद्धान्त

24 अगस्त 2022
4
0
0

 . रेकी सिद्धांत/Reiki principles     डॉ. मिकाउ का ये कीट की इन्स्ल्सर को ऊर्जा से पहले क्षैत्र में परमाणु खतरनाक है।  1. सिर्फ आज के लिए, मैं चिंता छोड़ दूंगा।  2. सिर्फ आज के लिए, मैं क्रोध को

6

6. सेल्फ हीलिंग

24 अगस्त 2022
6
0
0

 स्वयं उपचार/Self Healing     हमे पहले २१ दिन २४ points पर शरीर के,३ - ३ मिनट रेकी लेनी होगी । कुछ लोगो को इस समय गर्म लगता हैं ,कुछ को कंपन महसूस होती हैं । कुछ को कुछ भी महसूस नहीं होता । लेकिन

7

7 हीलिंग किसको कितने समय

24 अगस्त 2022
6
0
0

 हीलिंग किसको कितने समय करना चाहिए?/ Who should do the healing for how long?     वैसे तो 24 पॉइंट दिन में एक बार करना काफी है। लेकिन, यह जरूरी नहीं कि आप यह 24 पॉइंट को एक साथ ही करें। एक बार आप

8

8. टंडेंट या डेंटिएन/ Tandent or Dantien

24 अगस्त 2022
5
0
0

टंडेंट या डेंटिएन/ Tandent or Dantien ये हमारे शरीर का सेंटर पॉइंट हैं इसका उसुई रेकी में महत्वपूर्ण रोल हैं । इसे जापानी में तंडेंट/tandent कहते हैं और चीनी/chinese में डेंटियेन/dantien कहते हैं ।

9

9. रेकी शक्ति बढ़ाने के

24 अगस्त 2022
3
0
0

 रेकी शक्ति बढ़ाने के तरीके/Ways to Increase Reiki Power     पेड़ पौधों जानवरों को रेकी दें।  पेड़ पौधों जानवर प्रकृति का हिस्सा है। उनमें भी इंसान की तरह ही प्राण ऊर्जा बहती रहती है। यह सभी एक

10

10. चक्र हीलिंग

24 अगस्त 2022
3
0
0

. Chakra/चक्र मानव शरीर में ७ चक्र होते हैं इन सात चक्रों पर पूरे शरीर का स्वास्थ्य निर्भर करता हैं वैसे ये चक्र हमारे भौतिक शरीर में नहीं होते। रीड की हड्डी में चार चक्र होते हें और ऊपर तीन चक

11

11. आभामण्डल

24 अगस्त 2022
2
0
0

 AURA/आभमंडल     ये एक ऊर्जा हैं जो हमारे चारो और फेली होती हैं ।  हमारा शरीर जो दिखता हैं सिर्फ उतना नहीं हैं उसकी छ: परते और भी हैं जिसे औरा कहते हैं । जब हम किसी अच्छे औरा वाले इन्सान के औरा के

12

12. दुसरो का उपचार

24 अगस्त 2022
2
0
0

 Treatment to Others/दूसरों के लिए उपचार     वैसे तो आप attunement के बाद ही दूसरों को ऊर्जा दे सकते हैं लेकिन मेरी ये सलाह हैं कि पहले कुछ दिन खुद प्रैक्टिस करे पहले खुद पूरा विश्वास लाये तभी दूसरो

13

13. परमिशन लेने और फ्री न करने का नियम

24 अगस्त 2022
1
0
0

 Importance of permission/अनुमति का महत्व     किसी की जानकारी के बिना देने से उसे ऊर्जा मिलती हैं या नहीं इसमें मतभेद हैं लेकिन मेरी प्रैक्टिस में मैंने ये जाना कि ऊर्जा नहीं मिलती मेरा काम नहीं ह

14

14 . विफलता के कारण और उनसे बचने के उपायें

24 अगस्त 2022
4
0
0

हार मानने के कारण/Reasons of Give Up कई लोग रेकी बीच में ही छोड़ देते हैं मैंने जितने कारण देखे है उनके बारे में बात करे तो 1. कूछ फील न होना - जैसे किसी को गर्म या कोई भी फीलिग नहीं होती । 2. दूसरो

15

15. ट्रीटमेंट पॉइंट

24 अगस्त 2022
0
0
0

 . TREATMENT POINT/उपचार बिंदु     किसी भी बीमारी के लिए उस के पॉइंट पे ५-१० मिनीट रेकी दे । बीमारी जितनी पुरानी होगी उतना टाइम लगेगा । कम से कम २१ दिन रेकी दे फिर उसके बाद भी जरूरत के हिसाब से दे

16

16 ध्यान रहें !

24 अगस्त 2022
1
0
0

 Danger/खतरा     रेकी शुरू करते ही कोई भी दवाई बंद करना खतरनाक हैं ।आप रेकी अच्छे से करे तो रेकी का इफ़ेक्ट रिपोर्ट्स में आएगा और वो doctor आप की दवाई बंद करेगा । आप अपनी समझ से दवाई बंद या कम नहीं

17

17 . TOOLS OF REIKI/रेकी के औजार

24 अगस्त 2022
4
0
0

 TOOLS OF REIKI/रेकी के औजार     वैसे तो रेकी का सब से बड़ा टूल विश्वास है । अगर आप का विश्वास हैं तो रेकी का फ्लो बढ़ जाता हैं।  इनका ध्यान रखा जाये तो और भी अच्छा हो सकता है।     1. ATTITUDE T

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए