हार मानने के कारण/Reasons of Give Up
कई लोग रेकी बीच में ही छोड़ देते हैं मैंने जितने कारण देखे है उनके बारे में बात करे तो
1. कूछ फील न होना - जैसे किसी को गर्म या कोई भी फीलिग नहीं होती ।
2. दूसरों से तुलना - जैसे दो लोगो ने किया एक को जल्दी फील हो गया या उसे असर
जल्दी आ गया।
3. जल्दबाजी
4. धर्म से जोड़ना ।
5. कम समय रेकी लेना ।
6. बोर होना ।
7. व्यस्त दिनचर्या
13. विफलता से बचने के लिए अंक/Points to escape failure
1. कुछ फील न हो तो भी
प्रैक्टिस २१ दिनों करे और अपने अंदर फर्क पर ध्यान दे कभी किसी छोटी बीमारी पर
रेकी दे के देखे ।
2. दूसरों से तुलना न करें।
यदि करनी हो तो पूरी करें की दूसरे कितनी देर प्रैक्टिस कर रहें हैं। कितना
विश्वास हैं । बीमारी कितनी पुरानी हैं । भावनाएँ रेकी के लिए क्या हैं ।
3. जल्दबाजी न करे क्योंकि
रेकी समस्या की जड़ पर काम करती हैं आप की जो बीमारी हैं उसके असली कारण को समाप्त
करती है पहले फिर बीमारी सही होती है। तो कम से कम कुछ टाइम तो करे और देखे की कुछ
फर्क पड़ रहा हैं तो चालू रखें ।
4. रेकी में जिसका
ट्रीटमेंट कर रहे हैं उसके बारे में सोचना होता हैं जैसे आप सर दर्द का सोच रहे
हैं तो प्रेजेंट में सोचना होता है। रेकी देते समय जैसे दर्द ठीक हो गया हैं तो यदि आप शक की भावनाएँ रखेंगे
तो मुश्किल हैं विश्वास से करे।
5. धर्म से रेकी को न जोड़े रेकी
किसी धर्म से सम्बन्धित नहीं है। ये सिर्फ
शरीर में होने वाली ऊर्जा की कमी को पूरा करती है। वो शरीर किसी का भी हो सकता है।
यहाँ तक की रेकी पशू पर भी उतनी ही प्रभावित हैं।
6. रोज तो हमे हर पॉइंट पे
कम से कम ३ मिनट देनी ही हैं। बीमारी पर अलग से भी दे ।
7. व्यस्त दिनचर्या की वजह
से कई लोग समय नहीं निकाल पाते तो इसे अपनी आसानी के हिसाब से भी कर सकते हें एक दिन में २४ points पूरे करने होते हैं कभी कुछ points रहे जाये तो अगले दिन उन्हें पहले कर ले । बस में , लाइन में खड़े हुए कभी भी कर सकते हैं । और फिर भी कई लोग जो मन से करना चाहते हें कोशिश भी कर रहे
हैं फिर भी समय नहीं निकाल पा रहे या की
जो अधिक उम्र के हैं हाथ पीछे नहीं ले पाते तो उनके लिए मैंने एक प्रयोग किया था जिनका परिणाम अच्छा आया तो
ये मैं इसमें नहीं बता सकती क्योंकि कोशिश
किये बिना आसान रास्ता आलस कहलाता है । यदि आप में से कोई हैं तो मेरे What,s up
पर मेसेज कर सकता है।
8. बोर होना रेकी करते हुए
कई लोग बोर हो जाते है । इस समय में आप reiki music लगा सकते हैं ।
मैं तो जो हो रहा होता था
वो होने देती थी जो विचार आ रहे हैं आने देती थी. पर मैं जैसे ही पॉइंट बदलती थी
तो खुद को बोल देती थी की अब इस पॉइंट पर रेकी मिल रही ।
9. सुबह में आँख खुलते ही
सोलर प्लेक्स पर हाथ रख कर रेकी को याद कर के संकल्प करे की आज २४ points पूरे हो जायेंगे । सोलर
प्लेक्स निश्चय करने में मदद करता है ।