आईआईटी कानपुर के ओपन स्कूल चैम्पियनशीप में नोटबंदी और ब्लैकमनी पर छात्रों ने दिया कुछ इस तरह से सुझाव।
10 जनवरी 2017
131 बार देखा गया 131
कानपुर . आईआईटी कानपुर में रविवार को हुए ओपन स्कूल चैम्पियनशिप में नोटबैन और ब्लैकमनी का मुद्दा ही स्टूडेंट्स के बीच चर्चा का विषय रहा। इस चैम्पियनशिप में देशभर के 20 शहरों से करीब 64 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। नोटबंदी को लेकर एक तरफ जहां स्टूडेंट्स ने पीएम मोदी का समर्थन किया। वहीं इससे निजात पाने के सुझाव भी दिए। तो इसलिए पढ़ी नोटबंदी की जरुरत...
मैं संतोष श्रीवास्तव समाज में हो रहे उन गतिविधियों को लोगो के सामने निष्पक्ष रूप से लाता हूँ . क्योकि मैं एक जर्नलिस्ट हूँ . हिंदी में बने इस माध्यम से जुड़कर हम लोगो के साथ सीधे और आसानी से जुड़ सकते है . D