रामनाथ कोविंद भारत के 14वें राष्ट्रपति होंगे। 25 जुलाई को वे राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इन्होंने UPA की कैंडिडेट लोकसभा स्पीकर रहीं मीरा कुमार को हराया। एक अक्टूबर 1945 को यूपी के कानपुर देहात जिले के परौंख गांव में जन्में कोविंद ने अपने करियर की शुरुआत सुप्रीम कोर्ट के वकील के तौर पर की। DainikBhaskar.com आज आपके साथ राष्ट्रपति के स्कूल से लेकर घर तक की फोटोज आपके साथ शेयर करने जा रहा है।
कौन हैं रामनाथ कोविंद...
- बीजेपी का दलित चेहरा हैं। पार्टी ने बिहार इलेक्शन में गवर्नर के तौर पर उनके दलित चेहरे को प्रोजेक्ट किया था। कोविंद दलित बीजेपी मोर्चा के अध्यक्ष रहे। ऑल इंडिया कोली समाज के प्रेसिडेंट हैं।
- कोविंद 1994 से 2000 तक और उसके बाद 2000 से 2006 तक राज्यसभा सदस्य रहे। अगस्त 2015 में बिहार के गवर्नर अप्वाइंट हुए।
- वे 1990 में घाटमपुर से एमपी का इलेक्शन लड़े, लेकिन हार गए। इसके बाद वे 2007 में यूपी की भोगनीपुर सीट से चुनाव लड़े, पर ये चुनाव भी वे हार गए। उनके परिवार में पत्नी सविता, एक बेटा और एक बेटी है।
- कोविंद बीजेपी के नेशनल स्पोक्सपर्सन रह चुके हैं, लेकिन वे लाइमलाइट से इतने दूर रहते हैं कि प्रवक्ता रहने के दौरान कभी भी टीवी पर नहीं आए।
DainikBhaskar.com | Jul 21, 2017, 12:09 IST